बिन वाले कैलकुलेटेड फ़ील्ड (आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बना फ़ील्ड) की मदद से, न्यूमेरिक डाइमेंशन के लिए ऐड हॉक न्यूमेरिक टीयर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, कैलकुलेटेड फ़ील्ड में CASE WHEN
एक्सप्रेशन या एसक्यूएल के लॉजिक तैयार करने की ज़रूरत नहीं होती.
बिन वाला कैलकुलेटेड फ़ील्ड टाइप आपके लिए तब मददगार हो सकता है, जब आपको अपने डेटा की बारीकी में बदलाव करने के लिए, वैल्यू को पूर्णांकों की किसी चुनिंदा रेंज के साथ तुरंत ग्रुप करना हो.
इस पेज पर बताया गया है कि ये टास्क कैसे किए जाते हैं:
- डेटा सोर्स में कस्टम बिन बनाना
- डेटा सोर्स में कस्टम बिन में बदलाव करना
- चार्ट के हिसाब से कस्टम बिन बनाना
- चार्ट के हिसाब से कस्टम बिन में बदलाव करना
- चार्ट के हिसाब से बनाए गए कस्टम बिन का दोबारा इस्तेमाल करना
- इसी विषय से जुड़े लिंक
कस्टम बिन के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पेज पर इसी विषय से जुड़े लिंक सेक्शन देखें. इसके अलावा, आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड के बारे में जानकारी वाले पेज पर, कस्टम बिन बनाएं का उदाहरण भी देखा जा सकता है.
डेटा सोर्स में कस्टम बिन बनाना
डेटा सोर्स में बनाए गए कस्टम बिन, उन सभी रिपोर्ट में मौजूद होते हैं जिनमें इन डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जाता है. डेटा सोर्स में कस्टम बिन बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- डेटा सोर्स में बदलाव करें.
- कोई फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
- बिन जोड़ें चुनें.
- चुने गए फ़ील्ड को इसके हिसाब से बिन करें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वह फ़ील्ड चुनें जिसके हिसाब से आपको बिन बनाना है.
- बिन फ़ील्ड का फ़ॉर्मैट ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बिन के लिए कोई फ़ॉर्मैट चुनें. फ़ॉर्मैट के विकल्पों में ये शामिल हैं:
- इंटरवल "[x,y)" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, x से लेकर y तक की रेंज देखने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसमें y शामिल नहीं होता.
- पूर्णांक "x से y" --इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, अलग-अलग पूर्णांक वैल्यू देखने के लिए किया जाता है. जैसे, उम्र.
- रिलेशनल ">=x और < y" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, रीयल नंबर देखने के लिए किया जाता है. जैसे, डॉलर.
- फ़ील्ड का नया नाम फ़ील्ड में कोई नाम डालें.
- आपकी रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से यही नाम दिखेगा. डाइमेंशन पिकर में जाकर, अलग-अलग चार्ट के लिए फ़ील्ड का नाम बदला जा सकता है.
- फ़ील्ड का नाम यूनीक होना चाहिए.
- फ़ील्ड के नाम के तौर पर, रिज़र्व किए गए कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- फ़ील्ड का नया आईडी फ़ील्ड में मौजूद डिफ़ॉल्ट आईडी में, अपने हिसाब से बदलाव करें. किसी फ़ील्ड की पहचान करने के लिए Looker Studio, उसके नाम के विकल्प के तौर पर इस आईडी का इस्तेमाल करता है.
-
जिस डाइमेंशन के लिए कस्टम बिन बनाए जा रहे हैं उसकी वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, फ़ील्ड की जानकारी रीफ़्रेश करें चुनें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. इस जानकारी में, डाइमेंशन की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू शामिल होती है. इस जानकारी की मदद से, वैल्यू बिन इस्तेमाल करने का तरीका तय किया जा सकता है.
चेतावनी: बिन वाले हर फ़ील्ड टाइप के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 195 बिन बनाए जा सकते हैं. -
बिन टाइप की जानकारी डालें.
- संख्या वाली वैल्यू को पूर्णांकों की एक जैसी रेंज में ग्रुप करने के लिए, बराबर साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 10, 10 से 20, और 20 से 30 के बीच है.
- पूर्णांकों की अलग-अलग रेंज को पसंद के मुताबिक ग्रुप करने के लिए, पसंद के मुताबिक साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 15, 15 से 75, और 75 से 100 के बीच है.
- बिन के साइज़ और रेंज को पसंद के मुताबिक बनाएं.
- अगर चुना गया बिन का टाइप बराबर साइज़ का है, तो बिन का साइज़, कम से कम वैल्यू, और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू वाले फ़ील्ड में अपने हिसाब से वैल्यू डालें.
- अगर चुना गया बिन का टाइप पसंद के मुताबिक साइज़ है, तो बिन ब्रेकपॉइंट बॉक्स में, टियर ब्रेकपॉइंट को बढ़ते क्रम में डालें. इन ब्रेकपॉइंट को अलग-अलग करने के लिए, कॉमा इस्तेमाल करें या Enter बटन (पीसी) या Return बटन (Mac) दबाएं. अगर चाहें, तो Tab बटन का इस्तेमाल करें.
- इसके अलावा, बिन के लिए तय की गई ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम वैल्यू से बाहर की वैल्यू के लिए अलग से बिन बनाएं चेकबॉक्स को चुनें. इससे ग्रुप की किसी भी शर्त को पूरा न करने वाली अन्य सभी वैल्यू को ग्रुप करने के लिए, एक कैटगरी बनाई जा सकती है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी रिपोर्ट से अपने डेटा सोर्स में कस्टम बिन बनाना
किसी रिपोर्ट से अपने डेटा सोर्स में कस्टम बिन बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- रिपोर्ट बनाएं या उसमें बदलाव करें.
- डेटा पैनल में, कोई फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
- बिन जोड़ें चुनें.
- चुने गए फ़ील्ड को इसके हिसाब से बिन करें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वह फ़ील्ड चुनें जिसके हिसाब से आपको बिन बनाना है.
- बिन फ़ील्ड का फ़ॉर्मैट ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बिन के लिए कोई फ़ॉर्मैट चुनें. फ़ॉर्मैट के विकल्पों में ये शामिल हैं:
- इंटरवल "[x,y)" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, x से लेकर y तक की रेंज देखने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसमें y शामिल नहीं होता
- पूर्णांक "x से y" --इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, अलग-अलग पूर्णांक वैल्यू देखने के लिए किया जाता है. जैसे, उम्र.
- रिलेशनल ">=x और < y" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, रीयल नंबर देखने के लिए किया जाता है. जैसे, डॉलर.
- फ़ील्ड का नया नाम फ़ील्ड में कोई नाम डालें.
- आपकी रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से यही नाम दिखेगा. डाइमेंशन पिकर में जाकर, अलग-अलग चार्ट के लिए फ़ील्ड का नाम बदला जा सकता है.
- फ़ील्ड का नाम यूनीक होना चाहिए.
- फ़ील्ड के नाम के तौर पर, रिज़र्व किए गए कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- फ़ील्ड का नया आईडी फ़ील्ड में मौजूद डिफ़ॉल्ट आईडी में, अपने हिसाब से बदलाव करें. किसी फ़ील्ड की पहचान करने के लिए Looker Studio, उसके नाम के विकल्प के तौर पर इस आईडी का इस्तेमाल करता है.
-
जिस डाइमेंशन के लिए कस्टम बिन बनाए जा रहे हैं उसकी वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, फ़ील्ड की जानकारी रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. इस जानकारी में, डाइमेंशन की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू शामिल होती है. इस जानकारी की मदद से, वैल्यू बिन इस्तेमाल करने का तरीका तय किया जा सकता है.
चेतावनी: बिन वाले हर फ़ील्ड टाइप के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 195 बिन बनाए जा सकते हैं. -
बिन टाइप की जानकारी डालें.
- संख्या वाली वैल्यू को पूर्णांकों की एक जैसी रेंज में ग्रुप करने के लिए, बराबर साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 10, 10 से 20, और 20 से 30 के बीच है.
- पूर्णांकों की अलग-अलग रेंज को पसंद के मुताबिक ग्रुप करने के लिए, पसंद के मुताबिक साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 15, 15 से 75, और 75 से 100 के बीच है.
- बिन के साइज़ और रेंज को पसंद के मुताबिक बनाएं.
- अगर चुना गया बिन का टाइप बराबर साइज़ का है, तो बिन का साइज़, कम से कम वैल्यू, और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू वाले फ़ील्ड में अपने हिसाब से वैल्यू डालें.
- अगर चुना गया बिन का टाइप पसंद के मुताबिक साइज़ है, तो बिन ब्रेकपॉइंट बॉक्स में, टियर ब्रेकपॉइंट को बढ़ते क्रम में डालें. इन ब्रेकपॉइंट को अलग-अलग करने के लिए, कॉमा इस्तेमाल करें या Enter बटन (पीसी) या Return बटन (Mac) दबाएं. अगर चाहें, तो Tab बटन का इस्तेमाल करें.
- इसके अलावा, बिन के लिए तय की गई ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम वैल्यू से बाहर की वैल्यू के लिए अलग से बिन बनाएं चेकबॉक्स को चुनें. इससे ग्रुप की किसी भी शर्त को पूरा न करने वाली अन्य सभी वैल्यू को ग्रुप करने के लिए, एक कैटगरी बनाई जा सकती है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड के बारे में जानकारी वाले पेज पर, कस्टम बिन बनाना सबहेड पर जाकर उदाहरण देखें.
डेटा सोर्स में कस्टम बिन में बदलाव करना
कस्टम बिन और आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड, डेटा सोर्स में fx सिंबल के साथ दिखते हैं. फ़ॉर्मूले में बदलाव करने के लिए, फ़ील्ड के नाम के बगल में मौजूद fx सिंबल पर क्लिक करें. ऐसा करने से फ़ॉर्मूला एडिटर खुल जाएगा. इसके बाद, फ़ील्ड में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
चार्ट के हिसाब से कस्टम बिन बनाना
डेटा सोर्स में, रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करने की सुविधा चालू होनी चाहिए.
आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर फ़ील्ड बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए, आपके पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति होना ज़रूरी है.
आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर किसी अन्य चार्ट के लिए बने फ़ील्ड का संदर्भ नहीं दिया जा सकता.
चार्ट के हिसाब से बनाए गए कस्टम बिन, सिर्फ़ उसी चार्ट में मौजूद होते हैं जिसमें उन्हें बनाया जाता है.
चार्ट के हिसाब से कस्टम बिन बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- रिपोर्ट बनाएं या उसमें बदलाव करें.
- नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें.
- प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में, + डाइमेंशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- फ़ील्ड की सूची के सबसे नीचे, + बिन जोड़ें पर क्लिक करें.
- चुने गए फ़ील्ड को इसके हिसाब से बिन करें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वह फ़ील्ड चुनें जिसके हिसाब से आपको बिन बनाना है.
- बिन फ़ील्ड का फ़ॉर्मैट ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बिन के लिए कोई फ़ॉर्मैट चुनें. फ़ॉर्मैट के विकल्पों में ये शामिल हैं:
- इंटरवल "[x,y)" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, x से लेकर y तक की रेंज देखने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसमें y शामिल नहीं होता.
- पूर्णांक "x से y" --इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, अलग-अलग पूर्णांक वैल्यू देखने के लिए किया जाता है. जैसे, उम्र.
- रिलेशनल ">=x और < y" -- इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, रीयल नंबर देखने के लिए किया जाता है. जैसे, डॉलर.
- फ़ील्ड का नया नाम फ़ील्ड में कोई नाम डालें.
- आपकी रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से यही नाम दिखेगा. डाइमेंशन पिकर में जाकर, अलग-अलग चार्ट के लिए इस नाम को बदला जा सकता है.
- फ़ील्ड का नाम यूनीक होना चाहिए.
- फ़ील्ड के नाम के तौर पर, रिज़र्व किए गए कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
-
जिस डाइमेंशन के लिए कस्टम बिन बनाए जा रहे हैं उसकी वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, फ़ील्ड की जानकारी रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. इस जानकारी में, डाइमेंशन की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू शामिल होती है. इस जानकारी की मदद से, वैल्यू बिन इस्तेमाल करने का तरीका तय किया जा सकता है.
चेतावनी: बिन वाले हर फ़ील्ड टाइप के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 195 बिन बनाए जा सकते हैं. -
बिन टाइप की जानकारी डालें.
- संख्या वाली वैल्यू को पूर्णांकों की एक जैसी रेंज में ग्रुप करने के लिए, बराबर साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 10, 10 से 20, और 20 से 30 के बीच है.
- पूर्णांकों की अलग-अलग रेंज को पसंद के मुताबिक ग्रुप करने के लिए, पसंद के मुताबिक साइज़ चुनें. उदाहरण के लिए, वैल्यू के ऐसे टियर जिनकी रेंज 0 से 15, 15 से 75, और 75 से 100 के बीच है.
- बिन के साइज़ और रेंज को पसंद के मुताबिक बनाएं.
- अगर चुना गया बिन का टाइप बराबर साइज़ का है, तो बिन का साइज़, कम से कम वैल्यू, और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू वाले फ़ील्ड में अपने हिसाब से वैल्यू डालें.
- अगर चुना गया बिन का टाइप पसंद के मुताबिक साइज़ है, तो बिन ब्रेकपॉइंट बॉक्स में, टियर ब्रेकपॉइंट को बढ़ते क्रम में डालें. इन ब्रेकपॉइंट को अलग-अलग करने के लिए, कॉमा इस्तेमाल करें या Enter बटन (पीसी) या Return बटन (Mac) दबाएं. अगर चाहें, तो Tab बटन का इस्तेमाल करें.
- इसके अलावा, बिन के लिए तय की गई ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम वैल्यू से बाहर की वैल्यू के लिए अलग से बिन बनाएं चेकबॉक्स को चुनें. इससे ग्रुप की किसी भी शर्त को पूरा न करने वाली अन्य सभी वैल्यू को ग्रुप करने के लिए, एक कैटगरी बनाई जा सकती है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
चार्ट के हिसाब से कस्टम बिन में बदलाव करना
आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर फ़ील्ड बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए, आपके पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति होना ज़रूरी है.
चार्ट के हिसाब से बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड, चार्ट के प्रॉपर्टी पैनल में सेटअप टैब पर दिखते हैं.
फ़ील्ड के नाम के बगल में मौजूद फ़ील्ड टाइप पर कर्सर घुमाने पर, fx सिंबल दिखेगा. फ़ॉर्मूले में बदलाव करने के लिए, fx पर क्लिक करें. ऐसा करने से फ़ॉर्मूला एडिटर खुल जाएगा. इसके बाद, फ़ील्ड में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
चार्ट के हिसाब से बनाए गए कस्टम बिन का दोबारा इस्तेमाल करना
किसी चार्ट के लिए, आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड सिर्फ़ उस चार्ट में मौजूद होते हैं जिसमें उन्हें बनाया जाता है. चार्ट के हिसाब से अपने फ़ॉर्मूले के आधार पर बने किसी फ़ील्ड को सीधे तौर पर दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, अन्य कैलकुलेटेड फ़ील्ड में भी इसका रेफ़रंस नहीं दिया जा सकता.
हालांकि, चार्ट के हिसाब से बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड से, चार्ट को कॉपी किया जा सकता है. इस कॉपी में, वे सभी कैलकुलेटेड फ़ील्ड शामिल होंगे जो ओरिजनल चार्ट में थे. फिर नए चार्ट में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.