सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

टाइमलाइन चार्ट का रेफ़रंस

टाइमलाइन चार्ट कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

टाइमलाइन चार्ट की मदद से, यह देखा जा सकता है कि इवेंट के अलग-अलग ग्रुप किस तरह एक-दूसरे पर आधारित होते हैं. साथ ही, इन चार्ट की मदद से इवेंट के उन टाइमस्पैन की तुलना की जा सकती है जिनमें ये इवेंट हुए थे. इस लेख में, Looker Studio में टाइमलाइन चार्ट और उन्हें कॉन्फ़िगर करने के विकल्पों की खास जानकारी दी गई है.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

ज़रूरी शर्तें

टाइमलाइन चार्ट के लिए, प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में इन फ़ील्ड का होना ज़रूरी है: 

  • लाइन का लेबल:  यह string टाइप का ऐसा डाइमेंशन होता है जो हर लाइन के लिए लेबल सेट करता है
  • शुरू होने का समय: यह date टाइप का ऐसा डाइमेंशन होता है जो टाइमलाइन के शुरू होने की जानकारी देता है
  • खत्म होने का समय: यह date टाइप का ऐसा डाइमेंशन होता है जो टाइमलाइन के खत्म होने की जानकारी देता है

    अगर खत्म होने का समय फ़ील्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो आपको अवधि फ़ील्ड का इस्तेमाल करना होगा:  यह number टाइप का ऐसा डाइमेंशन होता है जो टाइमलाइन चार्ट की लंबाई को सेकंड, मिनट, घंटे, दिन, महीने या साल के तौर पर बताता है. 
खत्म होने का समय और अवधि, दोनों फ़ील्ड का एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, अगर अवधि फ़ील्ड का इस्तेमाल करने के बाद खत्म होने का समय फ़ील्ड सेट किया जाता है, तो अवधि फ़ील्ड हट जाएगा. 

फ़ील्ड के ऐसे और विकल्प भी हैं जिन्हें टाइमलाइन चार्ट में ज़्यादा जानकारी जोड़ने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां दिए गए टाइमलाइन चार्ट के उदाहरण और चार्ट का डेटा सेट अप करें सेक्शन देखें.

ज़रूरी बातें

Looker Studio में टाइमलाइन चार्ट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी यहां दी गई है:

  • अगर किसी वैल्यू में उससे जुड़ा लाइन का लेबल या शुरू होने की तारीख फ़ील्ड नहीं है, तो वह वैल्यू टाइमलाइन चार्ट में नहीं दिखेगी. 
  • अगर शुरू होने की तारीख, खत्म होने की तारीख या अवधि फ़ील्ड अमान्य है या अगर बताई गई अवधि से कोई ऐसी तारीख निकल कर आती है जो काफ़ी समय बाद की है, तो टाइमलाइन चार्ट में गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.
  • अगर खत्म होने का समय और अवधि, दोनों फ़ील्ड में जानकारी दी गई है, तो टाइमलाइन चार्ट में खत्म होने का समय फ़ील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा, न कि अवधि फ़ील्ड का.

टाइमलाइन चार्ट के उदाहरण

टाइमलाइन चार्ट को कॉन्फ़िगर करके, डेटा को अलग-अलग तरीकों से दिखाया जा सकता है. इस सेक्शन में, इस्तेमाल के इन उदाहरणों के बारे में बताया गया है: 

सामान्य टाइमलाइन

जिस टाइमलाइन चार्ट में सभी ज़रूरी फ़ील्ड होते हैं उसमें रिपोर्ट व्यूअर, इवेंट को कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से देख सकते हैं और उनके टाइमस्पैन की तुलना कर सकते हैं.

इस उदाहरण में, इन डाइमेंशन वाला एक टाइमलाइन चार्ट दिखाया गया है:

  • लाइन के लेबल वाला फ़ील्ड: नाम (अमेरिका के राष्ट्रपतियों का नाम)
  • शुरू होने के समय वाला फ़ील्ड: शुरू होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)
  • खत्म होने के समय वाला फ़ील्ड: खत्म होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)

इस कॉन्फ़िगरेशन में सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की गई हैं. इसकी मदद से रिपोर्ट व्यूअर, अमेरिका के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल की तुलना कर सकते हैं.

टाइमलाइन चार्ट में यह जानकारी दी गई है कि थॉमस जेफ़रसन, जॉन ऐडम्स, और जॉर्ज वॉशिंगटन कितने सालों तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.

बार के लेबल वाली टाइमलाइन

टाइमलाइन बार में लाइन का लेबल फ़ील्ड से अलग वैल्यू दिखाने के लिए, बार का लेबल डाइमेंशन तय करें. इसके बाद, बार का लेबल दिखाएं स्टाइल वाली सेटिंग चालू करें.

रिपोर्ट व्यूअर इन सेटिंग का इस्तेमाल करके, बार की वैल्यू और लाइन के लेबल की वैल्यू को अलग-अलग कर सकते हैं. इसकी वजह, बार का लेबल और लाइन का लेबल, दोनों के डाइमेंशन का अलग-अलग होना है.

इस उदाहरण में, इन डाइमेंशन वाला एक टाइमलाइन चार्ट दिखाया गया है:

  • लाइन के लेबल वाला फ़ील्ड: कार्यकाल (number टाइप वाला फ़ील्ड, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति पद के कार्यकाल की जानकारी है)
  • बार के लेबल वाला फ़ील्ड: नाम (अमेरिका के राष्ट्रपतियों के नाम)
  • शुरू होने के समय वाला फ़ील्ड: शुरू होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)
  • खत्म होने के समय वाला फ़ील्ड: खत्म होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)

इस उदाहरण में, बार का लेबल दिखाएं सेटिंग की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर हर राष्ट्रपति के नाम के साथ-साथ उसके कार्यकाल की जानकारी देख सकते हैं.

टाइमलाइन चार्ट में यह जानकारी दी गई है कि थॉमस जेफ़रसन, जॉन ऐडम्स, और जॉर्ज वॉशिंगटन कितने सालों तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.

हर लाइन में, अलग-अलग या एक से ज़्यादा बार वाली टाइमलाइन

बार को अलग-अलग या हर लाइन में एक से ज़्यादा बार में ग्रुप करने के लिए,  लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें स्टाइल वाली सेटिंग के साथ लाइन का लेबल फ़ील्ड इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस उदाहरण में, इन डाइमेंशन वाला एक टाइमलाइन चार्ट दिखाया गया है:

  • लाइन के लेबल वाला फ़ील्ड: पद (पदों का नाम, जैसे उपराष्ट्रपति, राज्य सचिव, और राष्ट्रपति)
  • बार के लेबल वाला फ़ील्ड: नाम (किसी पद पर रहने वाले व्यक्ति का नाम)
  • शुरू होने के समय वाला फ़ील्ड: शुरू होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)
  • खत्म होने के समय वाला फ़ील्ड: खत्म होने का समय (साल के हिसाब से दिया गया date टाइप वाला फ़ील्ड)

चार्ट में वैल्यू को उपराष्ट्रपति, राज्य सचिव, और राष्ट्रपति के हिसाब से लेबल करके दिखाया गया है. 

अगर लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें सुविधा चालू नहीं है, तो हर वैल्यू अलग-अलग लाइन में दिखती है. इसका मतलब है कि वैल्यू, जिस लेबल से जुड़ी है उसी लाइन में दिखेगी. इसके हिसाब से रंग भरें विकल्पों के आधार पर, बार के लिए कोई रंग असाइन किया जाएगा.

टाइमलाइन चार्ट में छह लाइनें दी गई हैं, जिन्हें उनके लेबल के हिसाब से ग्रुप किया गया है: उपराष्ट्रपति, राज्य सचिव, और राष्ट्रपति.

लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें सुविधा चालू होने पर, हर वैल्यू को हर लाइन के लेबल के हिसाब से एक लाइन में एक साथ दिखाया जाता है.

इस फ़ॉर्मैट के हिसाब से, हर लाइन दूसरे ग्रुप से अलग दिख सकती है. हर लाइन को एक जैसा बनाने के लिए, लाइन के लेबल के हिसाब से रंग भरें स्टाइल का विकल्प भी चुना जा सकता है.

टाइमलाइन चार्ट में तीन लाइनें दी गई हैं, जिन्हें तीन लेबल के हिसाब से ग्रुप किया गया है: उपराष्ट्रपति, राज्य सचिव, और राष्ट्रपति.

चार्ट को कॉन्फ़िगर करने का तरीका

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट के सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

 चार्ट डेटा सेट अप करने का तरीका

 प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट के डेटा को व्यवस्थित तरीके से कैसे दिखाया जाए.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटासेट को एक-दूसरे से जोड़ता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, डेटा सोर्स में बदलाव करें पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. यह आइकॉन आपको तब दिखेगा, जब आपके पास view अनुमति होगी.
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन

यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा सोर्स में तारीख का मान्य डाइमेंशन हो.

यह विकल्प, Google Ads या Google Analytics के डेटा सोर्स के लिए नहीं दिखता. इसकी वजह यह है कि इन डेटा सोर्स में, date टाइप वाला डाइमेंशन अपने-आप चुना जाता है.

तारीख की सीमा डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा तय की जाती है. उदाहरण के लिए, तारीख की सीमा डाइमेंशन का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी कोई प्रॉपर्टी सेट की जाती है. इसका इस्तेमाल तब भी किया जाता है, जब रिपोर्ट देखने वाला कोई उपयोगकर्ता, अवधि तय करने के लिए, तारीख की सीमा चुनने के कंट्रोल का इस्तेमाल करता है.

लाइन का लेबल

लाइन का लेबल फ़ील्ड, ग्रुप बनाने का प्राइमरी डाइमेंशन होता है. साथ ही, यह हर लाइन के लिए लेबल के तौर पर भी काम करता है. लाइन का लेबल डाइमेंशन, string टाइप का डाइमेंशन होना चाहिए. 

यह फ़ील्ड भरना ज़रूरी है.

बार का लेबल

बार का लेबल फ़ील्ड, ग्रुप का सेकंडरी डाइमेंशन होता है. साथ ही, यह हर बार के लिए लेबल सेट करता है. बार का लेबल फ़ील्ड, string टाइप का डाइमेंशन होना चाहिए.

यह फ़ील्ड भरना ज़रूरी नहीं है

अगर कई रिकॉर्ड में लाइन का लेबल फ़ील्ड की वैल्यू एक जैसी है, तो बार का लेबल फ़ील्ड उन्हें अलग-अलग करके दिखाएगा.
 
अगर आपने बार का लेबल डाइमेंशन की जानकारी नहीं दी है और ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनमें लाइन का लेबल फ़ील्ड की वैल्यू एक जैसी है, तो वैल्यू एक ही बार के तौर पर दिखेंगी.

शुरू होने का समय

शुरू होने का समय फ़ील्ड से, टाइम चार्ट के शुरू होने के समय के बारे में पता चलता है. शुरू होने का समय फ़ील्ड, date टाइप का डाइमेंशन होना चाहिए.

यह फ़ील्ड भरना ज़रूरी है.

खत्म होने का समय

खत्म होने का समय फ़ील्ड से, टाइम चार्ट के खत्म होने के समय के बारे में पता चलता है. खत्म होने का समय फ़ील्ड, date टाइप का डाइमेंशन होना चाहिए.

टाइमलाइन चार्ट में या तो खत्म होने का समय फ़ील्ड या अवधि फ़ील्ड का होना ज़रूरी है. टाइमलाइन चार्ट में, खत्म होने का समय और अवधि, दोनों फ़ील्ड का एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

अवधि

अवधि फ़ील्ड की मदद से, टाइम चार्ट की अवधि को सेकंड, मिनट, घंटे, दिन, महीने या साल के हिसाब से तय किया जाता है. अवधि फ़ील्ड, number टाइप का डाइमेंशन होना चाहिए.

अवधि फ़ील्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अवधि की इकाई बतानी होगी. 

टाइमलाइन चार्ट में या तो खत्म होने का समय फ़ील्ड या अवधि फ़ील्ड का होना ज़रूरी है. टाइमलाइन चार्ट में, खत्म होने का समय और अवधि, दोनों फ़ील्ड का एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

अवधि की इकाई

अवधि की इकाई फ़ील्ड, समय की उस इकाई को दिखाता है जिसे अवधि फ़ील्ड के ज़रिए दिखाया जाता है. अवधि फ़ील्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अवधि की इकाई का विकल्प चुनना होगा.

अवधि की इकाई ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, इनमें से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है: 

  • सेकंड
  • मिनट
  • घंटे
  • दिन
  • महीने
  • साल

टूलटिप

रिपोर्ट व्यूअर, टाइमलाइन चार्ट में मौजूद बार पर अपना कर्सर घुमाकर टूलटिप ऐक्सेस कर सकते हैं. इस टूलटिप में डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखती है. 

टाइमलाइन चार्ट में मौजूद टूलटिप की मदद से, हर बार के लिए लाइन का लेबल, बार का लेबल, शुरू होने का समय, और खत्म होने का समय या अवधि फ़ील्ड से मिलने वाली डाइमेंशन वैल्यू देखी जा सकती हैं.

टूलटिप फ़ील्ड की मदद से, आपको ऐसा डाइमेंशन तय करने की सुविधा मिलती है जो टूलटिप में अतिरिक्त डेटा पॉइंट देता है. 

टूलटिप फ़ील्ड, कोई डाइमेंशन होना चाहिए.

क्रम से लगाएं

क्रम से लगाएं फ़ील्ड की मदद से, वह डाइमेंशन चुना जा सकता है जिसके मुताबिक टाइमलाइन चार्ट पर बार को बढ़ते क्रम में या घटते क्रम में विकल्प के हिसाब से लगाया जा सकता है.

यह फ़ील्ड भरना ज़रूरी नहीं है

कुल रिकॉर्ड

कुल रिकॉर्ड ड्रॉप-डाउन की मदद से, टाइमलाइन चार्ट में दिखने वाली लाइनों की संख्या तय की जा सकती है. 

  • अगर लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें की सुविधा चालू नहीं है, तो कुल रिकॉर्ड दिखाई गई लाइनों की संख्या के हिसाब से होते हैं.  
  • अगर लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें की सुविधा चालू है, तो कुल रिकॉर्ड दिखाए गए बार की संख्या के हिसाब से होते हैं.

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसके लिए, आपकी बताई गई वैल्यू के हिसाब से यह तय किया जाता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
फ़िल्टर जोड़ना इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

चार्ट के इंटरैक्शन

क्रॉस-फ़िल्टरिंग — रिपोर्ट व्यूअर इस सुविधा की मदद से, एक चार्ट के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. साथ ही, रिपोर्ट में इसी इंटरैक्शन को फ़िल्टर के तौर पर किसी अन्य चार्ट पर लागू कर सकते हैं. किसी चार्ट के लिए क्रॉस-फ़िल्टरिंग चालू होने पर, चार्ट में एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू पर क्लिक करके रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

चार्ट का फ़ॉर्मैट अपने हिसाब से बनाना

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों की मदद से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

इसके हिसाब से रंग भरें

इन विकल्पों की मदद से, टाइमलाइन में दिख रहे रंगों को कंट्रोल किया जाता है:

एक ही रंग बार को एक ही रंग में दिखाता है. 

कोई रंग चुनने के लिए, कलर स्वैच पर क्लिक करें.
सीरीज़ का क्रम बार को उन रंगों में दिखाता है जो कलर स्वैच के हिसाब से किसी खास क्रम में दिए गए हैं.

हर कलर स्वैच पर क्लिक करके, हर स्वैच पोज़िशन के लिए रंग तय किया जा सकता है. (यह क्रम, बाईं ओर सबसे ऊपर मौजूद स्वैच से शुरू होकर दाईं ओर मौजूद स्वैच पर खत्म होता है.)
डाइमेंशन की वैल्यू उन रंगों में बार दिखाता है जिन्हें डाइमेंशन के रंग की वैल्यू मैनेज करें मेन्यू में, अलग-अलग डाइमेंशन वैल्यू के लिए असाइन किया गया है.
इसके हिसाब से रंग भरें 
यह विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब सीरीज़ का क्रम या डाइमेंशन की वैल्यू, दोनों में से कोई एक विकल्प चुना गया हो. साथ ही, कोई बार लेबल डाइमेंशन तय किया गया हो.

किसी ग्रुप के हर बार को अलग-अलग रंगों में दिखाता है. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, लाइन के लेबल के हिसाब से रंग भरें या बार के लेबल के हिसाब से रंग भरें विकल्प चुनें. 

  • लाइन के लेबल के हिसाब से रंग भरें विकल्प, हर बार को लाइन का लेबल की वैल्यू से मिलते-जुलते रंग में दिखाता है. अगर आपको लाइन के लेबल के हिसाब से बार की वैल्यू दिखानी हैं, तो लाइन के लेबल के हिसाब से रंग भरें विकल्प का इस्तेमाल करना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. 
  • बार के लेबल के हिसाब से रंग भरें विकल्प, हर बार को बार का लेबल की वैल्यू से मिलते-जुलते रंग में दिखाता है. बार के लेबल के हिसाब से रंग भरें विकल्प तब कारगर हो सकता है, जब बार को लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप में रखना हो और हर लाइन की वैल्यू को अलग-अलग दिखाना हो.

डेटा उपलब्ध नहीं है

इस सेटिंग की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि जिन बार में बार का लेबल डाइमेंशन वैल्यू मौजूद नहीं है उन्हें आपके टाइमलाइन चार्ट पर किस तरह दिखाया जाए.

ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, इनमें से कोई विकल्प चुना जा सकता है: 

"कोई डेटा नहीं है" दिखाएं बार के लेबल की वैल्यू मौजूद न होने पर, "कोई डेटा नहीं है" टेक्स्ट दिखाता है.
"0" दिखाएं बार के लेबल की वैल्यू मौजूद न होने पर, "0" संख्या दिखाता है.
"-" दिखाएं बार के लेबल की वैल्यू मौजूद न होने पर, डैश "-" दिखाता है.
"शून्य" दिखाएं बार के लेबल की वैल्यू मौजूद न होने पर, "शून्य" टेक्स्ट दिखाता है.
" " (खाली) दिखाएं बार के लेबल की वैल्यू मौजूद न होने पर, खाली " " दिखाता है.

बार के विकल्प

बार के लेबल की वैल्यू, उस डाइमेंशन से मिलती हैं जिसे बार का लेबल फ़ील्ड के तौर पर चुना गया है.  यह सुविधा चालू होने पर, बार का लेबल दिखाएं विकल्प में, किसी लाइन में मौजूद हर बार की डाइमेंशन वैल्यू दिखती है. 

बार के लेबल को अपनी ज़रूरत के हिसाब से दिखाने के लिए, फ़ॉन्ट का साइज़ और फ़ॉन्ट फ़ैमिली ड्रॉप-डाउन मेन्यू के विकल्पों का इस्तेमाल करें.

 

लाइन के विकल्प

लाइन के लेबल की वैल्यू, उस डाइमेंशन से मिलती हैं जिसे लाइन का लेबल फ़ील्ड के तौर पर चुना गया है. इन विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि टाइमलाइन चार्ट में लाइनों को कैसे दिखाया जाए:

लाइन के लेबल के हिसाब से ग्रुप करें इसे चालू करने पर, एक ही लाइन में लाइन के लेबल की मिलती-जुलती वैल्यू वाले बार दिखते हैं.
फ़ॉन्ट का रंग लाइन के लेबल के फ़ॉन्ट का रंग सेट करता है.
फ़ॉन्ट का साइज़ लाइन के लेबल के फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करता है.
फ़ॉन्ट फ़ैमिली लाइन के लेबल की फ़ॉन्ट स्टाइल सेट करता है.
चार्ट का बैकग्राउंड चार्ट के डेटा सेक्शन के लिए बैकग्राउंड सेट करता है. 
लाइनों में अलग-अलग रंग भरें इसे चालू करने पर, लाइनों के बैकग्राउंड को अलग-अलग रंग में दिखाया जाता है.

बैकग्राउंड और बॉर्डर

ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.

बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% करने पर, चार्ट दिखना बंद हो जाता है.
बॉर्डर का रंग चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के साथ ये विकल्प मिलते हैं:

हेडर पर कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प कभी नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9511445051656697557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false