सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट सेट अप करना

पक्का करें कि Looker Studio Pro के उपयोगकर्ता, सिर्फ़ ऐसा कॉन्टेंट बनाएं जो Pro वर्शन की सुविधाओं का इस्तेमाल करता हो.
यह लेख, संगठन के एडमिन के लिए है.

संगठन के एडमिन के पास, उस कॉन्टेंट के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट सेट अप करने का विकल्प होता है जो Looker Studio Pro के सदस्य बनाते हैं. डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट सेट अप करने पर, Pro वर्शन के सदस्य सिर्फ़ Pro सैंडबॉक्स या टीम वर्कस्पेस में ही कॉन्टेंट बना सकते हैं. उनका मौजूदा कॉन्टेंट, डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट के तहत उनकी निजी सैंडबॉक्स लोकेशन में चला जाएगा. साथ ही, अब वे मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन में Looker Studio का कॉन्टेंट नहीं बना सकेंगे.

शुरू करने से पहले 

इस लेख में बताए गए चरणों को पूरा करने के लिए, आपके पास Looker Studio Pro की अपनी सदस्यता से जुड़े Cloud प्रोजेक्ट में, मालिक की भूमिका या Workspace सेवाओं के एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

Pro कॉन्टेंट के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट सेट अप करना

डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Admin console में, मेन्यू और फिर ऐप्लिकेशनऔर फिर Google की अतिरिक्त सेवाएंऔर फिर Looker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. वह Google ग्रुप या संगठन की इकाई चुनें जिस पर यह सेटिंग लागू करनी है.
  4. Looker Studio Pro के सेटिंग पैनल को बड़ा करें.
  5. डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट की सेटिंग में बदलाव करें.
  6. उस Google Cloud प्रोजेक्ट का आईडी डालें जिसका इस्तेमाल Looker Studio Pro के कॉन्टेंट के लिए, डिफ़ॉल्ट लोकेशन के तौर पर करना है.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: यह ज़रूरी है कि आपके संगठन के उपयोगकर्ताओं के पास, आपके चुने हुए प्रोजेक्ट में Looker Studio Pro की सदस्यता हो. अगर ऐसा नहीं है, तो उनके कॉन्टेंट को ट्रांसफ़र नहीं किया जाएगा. हालांकि, वे अब भी मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन में कॉन्टेंट बना पाएंगे.

डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट को सेट अप करने का असर 

Looker Studio Pro के कॉन्टेंट के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट सेट अप करने पर ये चीज़ें होती हैं:

  • चुने गए ग्रुप या संगठन की इकाई में मौजूद, डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट से जुड़े किसी भी Looker Studio Pro उपयोगकर्ता के लिए, अब Looker Studio Pro के नेविगेशन पैनल में, मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन उपलब्ध नहीं रहेगी.
  • जिस कॉन्टेंट का मालिकाना हक पहले इन उपयोगकर्ताओं के पास था उसे डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट के तहत, उपयोगकर्ताओं के निजी सैंडबॉक्स लोकेशन में भेज दिया जाएगा. 
  • डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट से जुड़ी Looker Studio Pro की सदस्यता में, जोड़े गए नए उपयोगकर्ताओं के कॉन्टेंट को डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट के तहत उनकी निजी सैंडबॉक्स लोकेशन में भेज दिया जाएगा. 
ध्यान दें: मौजूदा कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता की मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन से, डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट में ले जाने में 48 घंटे लग सकते हैं. 

डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट बदलना

डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट को किसी भी समय बदला जा सकता है. हालांकि, पिछले डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट के मौजूदा कॉन्टेंट को नए डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट में नहीं ले जाया जाएगा. अगर उपयोगकर्ताओं के पास नए प्रोजेक्ट की Pro सदस्यता है, तो वे अपना कॉन्टेंट मैन्युअल तरीके से नए प्रोजेक्ट में ले जा सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3370237552406020099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false