सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

डाइमेंशन कंट्रोल

व्यूअर को रिपोर्ट टाइल पर दिख रहे डाइमेंशन बदलने की सुविधा दें.

इस कंट्रोल की मदद से रिपोर्ट व्यूअर, एक या उससे ज़्यादा चार्ट में डाइमेंशन बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें रिपोर्ट में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होती. डाइमेंशन कंट्रोल का इस्तेमाल करके, चार्ट और रिपोर्ट से जुड़ा डेटा और जानकारी के अलग-अलग लेवल देखे जा सकते हैं. इसके लिए, अलग-अलग चार्ट और रिपोर्ट बनाने की ज़रूरत नहीं होती.

इस लेख में, इनके बारे में बताया गया है:

रिपोर्ट में डाइमेंशन कंट्रोल जोड़ना

किसी रिपोर्ट में डाइमेंशन कंट्रोल जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, कंट्रोल आइकॉन. कंट्रोल जोड़ें चुनें.
  3. डाइमेंशन कंट्रोल चुनें. इसके बाद, कंट्रोल को अपनी रिपोर्ट में रखें.
  4. चार्ट को कॉन्फ़िगर करने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल पर जाएं.
    1. वह डेटा सोर्स चुनें जिसका इस्तेमाल इस डाइमेंशन कंट्रोलर को करना है.
    2. एक या उससे ज़्यादा ऐसे डाइमेंशन जोड़ें जिनका इस्तेमाल करके, व्यूअर अलग-अलग डेटा का विश्लेषण कर सकें.

डाइमेंशन कंट्रोल के काम करने का तरीका

जब कोई व्यूअर डाइमेंशन कंट्रोल में कोई डाइमेंशन चुनता है, तो उस डाइमेंशन कंट्रोल के स्कोप में मौजूद सभी चार्ट, चुने गए डाइमेंशन का इस्तेमाल करेंगे. कोई नया डाइमेंशन चुनने से, जिन चार्ट पर असर हुआ है वे अपना डेटा फिर से लोड करेंगे.

अगर किसी चार्ट में व्यूअर का चुना हुआ डाइमेंशन नहीं है, तो उसे अपडेट नहीं किया जाएगा. अगर किसी चार्ट में एक से ज़्यादा डाइमेंशन हैं, तो डाइमेंशन कंट्रोल सिर्फ़ पहले डाइमेंशन पर असर डालता है.

एक ही रिपोर्ट में कई डाइमेंशन कंट्रोल जोड़े जा सकते हैं. अगर कोई व्यूअर डाइमेंशन कंट्रोल में कोई ऐसा डाइमेंशन चुनता है जिसकी वैल्यू उसी स्कोप में मौजूद किसी दूसरे डाइमेंशन कंट्रोल से मैच नहीं होती, तो उस डाइमेंशन कंट्रोल की वैल्यू हटा दी जाएगी.

डाइमेंशन कंट्रोल का स्कोप

डिफ़ॉल्ट रूप से, डाइमेंशन कंट्रोल अपने डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाले ऐसे सभी चार्ट पर असर डालता है जो रिपोर्ट के मौजूदा पेज पर होते हैं.

डाइमेंशन कंट्रोल का स्कोप सीमित किया जा सकता है. इसके लिए, डाइमेंशन कंट्रोल को एक या उससे ज़्यादा चार्ट के साथ ग्रुप करें.

ग्रुप से बाहर रखे गए डाइमेंशन कंट्रोल उन सभी चार्ट को अनदेखा कर देंगे जिन्हें किसी डाइमेंशन कंट्रोल के साथ ग्रुप किया गया है.

डाइमेंशन कंट्रोल के स्कोप को पूरी रिपोर्ट में बढ़ाने के लिए, इसे रिपोर्ट-लेवल का कॉम्पोनेंट बनाएं.

इस्तेमाल के उदाहरण

जगह की जानकारी में बदलाव करके ज़्यादा जानकारी देना

मान लीजिए कि आपका संगठन जगह के हिसाब से खरीदारी को ट्रैक करता है. ऐसे में, डाइमेंशन कंट्रोल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग स्तर की जानकारी देखने की सुविधा दी जा सकती है. जैसे, देशराज्य, और शहर के हिसाब से हुई खरीदारी की जानकारी.

प्रॉडक्ट की ज़्यादा जानकारी उपलब्ध कराना

मान लीजिए कि आपके पास खरीदारी के डेटा वाला डेटासेट है और हर प्रॉडक्ट में एक प्रॉडक्ट टाइप, एक प्रॉडक्ट ब्रैंड, और एक प्रॉडक्ट का नाम डाइमेंशन की जानकारी है. ऐसे में, डाइमेंशन कंट्रोल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को किसी रिपोर्ट में एक साथ कई चार्ट अपडेट करने की सुविधा दी जा सकती है. इससे वे प्रॉडक्ट के तीन डाइमेंशन में से किसी भी डाइमेंशन को चुन सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11035847253244485424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false