सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चार्ट में इंटरवल जोड़ना

डेटा से जुड़ा आपका अनुमान कितना सटीक है, यह बताने के लिए कॉन्फ़िडेंस इंटरवल तय करें.

Looker Studio की मदद से, किसी टाइम सीरीज़ चार्ट में सीरीज़ के इंटरवल प्लॉट किए जा सकते हैं. इंटरवल को दिखाने के लिए, शेड किए गए बैंड (एरिया इंटरवल), बॉक्स, लाइनों या अन्य आकारों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आकार, आपके बताए गए इंटरवल टाइप के आधार पर तय होते हैं. आपने इंटरवल का जो टाइप चुना है उससे यह पता लगता है कि आपको अपने डेटा के सटीक होने या उसकी संभावित वैल्यू की रेंज पर कितना भरोसा है.

आंकड़ों का मेज़रमेंट दिखाने के लिए इंटरवल का इस्तेमाल करके, कॉन्फ़िडेंस इंटरवल, स्टैंडर्ड डेविएशन, स्टैंडर्ड गड़बड़ी या रेंज जैसे आंकड़े दिखाए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, प्रीसेट कैलकुलेशन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, कस्टम टॉप और बॉटम इंटरवल मेट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है या कोई सेंटर इंटरवल मेट्रिक और विड्थ मेट्रिक तय की जा सकती है.

उदाहरण के लिए, ऐसा इंटरवल तय किया जा सकता है जो समय के साथ किसी मीन वैल्यू के लिए कॉन्फ़िडेंस इंटरवल दिखाता है.  इस उदाहरण में दिखाए गए रिकॉर्ड की संख्या में अनिश्चितता है. हमें उम्मीद है कि यह संख्या, प्लॉट की गई संख्या के मुकाबले 25% ज़्यादा या 4% कम हो सकती है.

इस इमेज में टाइम सीरीज़ चार्ट, मई के रिकॉर्ड की संख्या दिखाता है. इसमें, टॉप इंटरवल मेट्रिक को चार्ट में शामिल की गई वैल्यू से 25% ज़्यादा के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही, लोअर इंटरवल मेट्रिक को 4% कम के तौर पर दिखाया गया है.

इस उदाहरण में, इस्तेमाल किया गया इंटरवल टाइप एरिया इंटरवल है और इस्तेमाल किया गया इंटरवल मोड टॉप और बॉटम है. इस मामले में, टॉप इंटरवल मेट्रिक, प्लॉट की गई वैल्यू से 25% ज़्यादा है. वहीं, लोअर इंटरवल मेट्रिक, प्लॉट की गई वैल्यू से 4% कम है.

इंटरवल जोड़ना

टाइम सीरीज़ चार्ट में इंटरवल जोड़े जा सकते हैं.

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टाइम सीरीज़ चार्ट बनाएं या पहले से मौजूद टाइम सीरीज़ चार्ट चुनें. 
  3. प्रॉपर्टी पैनल में, स्टाइल टैब चुनें.
  4. इंटरवल जोड़ें को चुनें.
  5. इंटरवल के विकल्प सेक्शन में दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके, इंटरवल कॉन्फ़िगर करें.

हर चार्ट में ज़्यादा से ज़्यादा चार इंटरवल जोड़े जा सकते हैं.

इंटरवल के विकल्प

किसी टाइम सीरीज़ चार्ट में इंटरवल जोड़ते समय, ये विकल्प तय किए जा सकते हैं.

टाइप

यह बताने के लिए कि चार्ट में इंटरवल कैसे दिखाए जाएंगे, टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें. 

एरिया इंटरवल इंटरवल को सीरीज़ के आस-पास, शेड किए गए एरिया के तौर पर दिखाया जाता है.
बार इंटरवल अलग-अलग इंटरवल को आपके डेटा पॉइंट से वर्टिकल बार के रूप में दिखाया जाता है.
बॉक्स इंटरवल अलग-अलग इंटरवल को बॉक्स या बॉक्स प्लॉट के रूप में दिखाया जाता है. बॉक्स में इंटरवल की निचली और ऊपरी सीमाओं के बीच की रेंज होती है.
स्टिक इंटरवल अलग-अलग इंटरवल को स्टिक या ऐसी वर्टिकल लाइनों के रूप में दिखाया जाता है जो आपके डेटा पॉइंट से शुरू होती हैं. स्टिक की लंबाई, डेटा की सीमा या उसमें होने वाले बदलाव के बारे में बताती है.
पॉइंट इंटरवल टाइम सीरीज़ चार्ट में इंटरवल को पॉइंट के तौर पर दिखाया जाता है. हर सीरीज़ की ऊपरी और निचली सीमा पर एक-एक पॉइंट प्लॉट किया जाता है.
लाइन इंटरवल इंटरवल की ऊपरी और निचली सीमाएं प्लॉट करने के लिए, अलग-अलग लाइनों का इस्तेमाल किया जाता है.

इंटरवल लेबल

जब उपयोगकर्ता टाइम सीरीज़ चार्ट में डेटा पॉइंट पर कर्सर घुमाएं, तब कस्टम लेबल दिखाएं. यह लेबल, टूलटिप के तौर पर दिखेगा.

इस विकल्प को खाली छोड़ने पर, Looker Studio "Interval #n" के साथ डिफ़ॉल्ट लेबल दिखाता है. इसमें #n दिखाता है कि यह कौनसा इंटरवल है: जैसे, पहले से चौथा.

मोड

मोड सेक्शन में बताया गया है कि किस तरह के इंटरवल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें इंटरवल वैल्यू का हिसाब लगाने का तरीका भी बताया जाएगा. यहां मोड का मतलब आंकड़ों वाले मोड से नहीं है. जब मोड के लिए, कस्टम इंटरवल मेट्रिक तय करना हो, तब टॉप और बॉटम या सेंटर और विड्थ विकल्पों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, कॉन्फ़िडेंस इंटरवल, स्टैंडर्ड गड़बड़ी, स्टैंडर्ड डेविएशन या रेंज के लिए, प्रीसेट कैलकुलेशन का इस्तेमाल करें.

टॉप और बॉटम टॉप इंटरवल मेट्रिक और बॉटम इंटरवल मेट्रिक के लिए, एक-एक मेट्रिक तय करें. टॉप मेट्रिक, इंटरवल की ऊपरी सीमा को दिखाती है और बॉटम मेट्रिक निचली सीमा को दिखाती है.
सेंटर और विड्थ सेंटर इंटरवल मेट्रिक और विड्थ इंटरवल मेट्रिक के लिए, एक-एक मेट्रिक तय करें. सबसे ऊपरी सीमा को कैलकुलेट करने के लिए, सेंटर इंटरवल मेट्रिक की वैल्यू में विड्थ इंटरवल मेट्रिक की वैल्यू जोड़ें. वहीं, सबसे निचली सीमा को कैलकुलेट करने के लिए, आपको सेंटर इंटरवल मेट्रिक की वैल्यू से विड्थ इंटरवल मेट्रिक की वैल्यू को घटाना होगा.
रेंज सेंटर इंटरवल मेट्रिक फ़ील्ड में कोई मेट्रिक तय करें. Looker Studio, सेंटरिंग मेट्रिक के इंटरवल को प्लॉट करने के लिए, सबसे छोटी और सबसे बड़ी वैल्यू का इस्तेमाल करता है.
कॉन्फ़िडेंस इंटरवल सेंटर इंटरवल मेट्रिक फ़ील्ड में कोई मेट्रिक तय करें. इसके बाद, कॉन्फ़िडेंस लेवल चुनें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई कॉन्फ़िडेंस लेवल चुनें.

Looker Studio, चुने हुए कॉन्फ़िडेंस लेवल के आधार पर वैल्यू कैलकुलेट करता है. इसके बाद, सेंटरिंग मेट्रिक की लाइन पर आधारित इंटरवल प्लॉट करता है.

स्टैंडर्ड गड़बड़ी सेंटर इंटरवल मेट्रिक फ़ील्ड में कोई मेट्रिक तय करें. Looker Studio, स्टैंडर्ड गड़बड़ी कैलकुलेट करता है. इसके बाद, सेंटरिंग मेट्रिक की लाइन पर आधारित इंटरवल प्लॉट करता है.
स्टैंडर्ड डेविएशन सेंटर इंटरवल मेट्रिक फ़ील्ड में कोई मेट्रिक तय करें. Looker Studio, स्टैंडर्ड डेविएशन कैलकुलेट करता है. इसके बाद, सेंटरिंग मेट्रिक की लाइन पर आधारित इंटरवल प्लॉट करता है.

कॉन्फ़िडेंस लेवल चुनना

मोड सेक्शन में कॉन्फ़िडेंस इंटरवल विकल्प चुनने पर, 90%, 95%, 98% या 99% का कॉन्फ़िडेंस लेवल चुना जा सकता है.

रंग

इंटरवल दिखाने के लिए कोई रंग चुनें. इसके लिए, रंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और अपनी पसंद का रंग चुनें.

इंटरवल मेट्रिक

मेट्रिक जोड़ें ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, आपको वे मेट्रिक मिलेंगी जिन्हें प्लॉटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है.

जब मेट्रिक जोड़ें ड्रॉप-डाउन से कोई मौजूदा मेट्रिक चुनने के साथ इंटरवल प्लॉट किए जाते हैं, तब आपको फ़ील्ड की सूची के नीचे फ़ील्ड बनाएं विकल्प मिलता है. इस विकल्प की मदद से, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर नए फ़ील्ड बनाए जा सकते हैं.

टॉप इंटरवल मेट्रिक

यह विकल्प, टॉप और बॉटम मोड चुनने पर उपलब्ध होता है. इंटरवल रेंज की ऊपरी वैल्यू सेट करता है.

बॉटम इंटरवल मेट्रिक

यह विकल्प, टॉप और बॉटम मोड चुनने पर उपलब्ध होता है. इंटरवल रेंज के निचले हिस्से के लिए वैल्यू सेट करता है.

सेंटर इंटरवल मेट्रिक

यह विकल्प तब उपलब्ध होता है, जब सेंटर और विड्थ, रेंज, कॉन्फ़िडेंस इंटरवल, स्टैंडर्ड गड़बड़ी, या स्टैंडर्ड डेविएशन मोड चुना जाता है. इंटरवल रेंज की सेंटर वैल्यू सेट करता है.

विड्थ इंटरवल मेट्रिक

यह विकल्प, सेंटर और विड्थ मोड को चुनने पर उपलब्ध होता है. इंटरवल की विड्थ के लिए वैल्यू सेट करता है.

कोई इंटरवल देखना

इंटरवल, आपके दिए हुए कस्टम लेबल या डिफ़ॉल्ट लेबल के साथ दिखता है. डेटा पॉइंट और इसके इंटरवल के बारे में जानकारी देने वाली टूलटिप देखने के लिए, किसी सीरीज़ पर कर्सर घुमाएं.

उदाहरण के लिए, नीचे दिया गया टाइम सीरीज़ चार्ट, मई के रिकॉर्ड की संख्या दिखाता है. इसमें, टॉप इंटरवल मेट्रिक को चार्ट में शामिल की गई वैल्यू से 25% ज़्यादा के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही, लोअर इंटरवल मेट्रिक को 4% कम के तौर पर दिखाया गया है. हर डेटा पॉइंट पर कर्सर घुमाने से एक टूलटिप दिखती है. टूलटिप में उस तारीख पर रिकॉर्ड काउंट की वैल्यू के साथ-साथ, इंटरवल रेंज की ऊपरी और निचली वैल्यू दिखती है.

इस इमेज में दिखाया गया है कि 4 मई, 2017 की टूलटिप में, रिकॉर्ड काउंट के लिए वैल्यू 16,306 और इंटरवल रेंज 15,653.76, 20,382.5 की है.

इंटरवल हटाना

चार्ट से कोई इंटरवल हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. चार्ट चुनें.
  3. दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल में, स्टाइल टैब चुनें.
  4. वह इंटरवल ढूंढें जिसे हटाना है. इसके बाद, इंटरवल मिटाएं मिटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

इंटरवल वाले चार्ट में बदलाव करना

चार्ट का टाइप बदलने पर, Looker Studio ऐसे सभी इंटरवल मिटा देगा जो चार्ट के नए टाइप में काम नहीं करते.

किसी मेट्रिक को चार्ट से हटाने पर, Looker Studio उस मेट्रिक से जुड़े सभी इंटरवल मिटा देता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14610663730279028715
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false