सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio में अपने डेटा को एक्सप्लोर करना

पहले से मौजूद डेटासेट से कनेक्ट करने, रिपोर्ट बनाने, और कुछ विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ने के बाद, इन तरीकों से डेटा को एक्सप्लोर करके उससे जुड़ी इनसाइट देखी जा सकती है:

फ़िल्टर

फ़िल्टर की मदद से, किसी रिपोर्ट में कोई वैल्यू या अलग-अलग वैल्यू के सेट के हिसाब से डेटा को बांटा जा सकता है. Looker Studio की रिपोर्ट में, इस तरह के फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

फ़िल्टर प्रॉपर्टी

फ़िल्टर प्रॉपर्टी, स्टैटिक और परसिस्टेंट फ़िल्टर होते हैं. इन्हें बनाने या इनमें बदलाव करने की अनुमति सिर्फ़ रिपोर्ट एडिटर के पास होती है. फ़िल्टर प्रॉपर्टी को किसी कॉम्पोनेंट, कॉम्पोनेंट के ग्रुप, पेज या पूरी रिपोर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़िल्टर प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करके, उस डेटा पर फ़ोकस किया जा सकता है जो आपकी जानकारी को बेहतर तरीके से दिखाता है. इससे आपकी रिपोर्ट, ऑडियंस के लिए ज़्यादा काम की बन जाती हैं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी का इस्तेमाल ग़ैर-ज़रूरी डेटा को हटाने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि बिना वैल्यू वाला डेटा.

परसिस्टेंट फ़िल्टर प्रॉपर्टी बनाने का तरीका जानें.

कंट्रोल

कंट्रोल का इस्तेमाल करके व्यूअर और एडिटर, डाइनैमिक और सुविधाजनक तरीके से डेटा को फ़िल्टर कर सकते हैं. रिपोर्ट में बदलाव करते समय, आपने कंट्रोल का इस्तेमाल करके जो फ़िल्टर लगाए हैं वे व्यू मोड पर स्विच करने के बाद भी सेव रहेंगे. हालांकि, रिपोर्ट को रीफ़्रेश करने से कंट्रोल अपनी डिफ़ॉल्ट वैल्यू पर रीसेट हो जाएंगे. कंट्रोल का असर सिर्फ़ आपको दिखने वाले डेटा पर पड़ता है. फ़िल्टर कंट्रोल का इस्तेमाल करने से, अन्य उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता. हालांकि, रिपोर्ट के डेटा को ज़रूरत के मुताबिक देखने के लिए, कंट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, किसी लिंक से या शेड्यूल करके शेयर की गई रिपोर्ट में, इन फ़िल्टर को सेव रखा जा सकता है.

कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

क्विक फ़िल्टर (पहले से तैयार फ़िल्टर)

क्विक फ़िल्टर की मदद से एडिटर, अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए बिना रिपोर्ट को फ़िल्टर कर सकते हैं. क्विक फ़िल्टर सिर्फ़ बदलाव मोड में मौजूद होते हैं, व्यू मोड में नहीं. आपके जोड़े गए क्विक फ़िल्टर सिर्फ़ आपको दिखते हैं. वे रिपोर्ट के अन्य व्यूअर या एडिटर को नहीं दिखते.

ध्यान दें: क्विक फ़िल्टर की सुविधा Looker Studio Pro में उपलब्ध है.


क्विक फ़िल्टर जोड़ने का तरीका जानें.

चार्ट के इंटरैक्शन

चार्ट में दिखने वाले डेटा को बेहतर बनाने के लिए, व्यू और बदलाव मोड, दोनों में सीधे तौर पर चार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्रॉस फ़िल्टर

क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा, आपके चार्ट को इंटरैक्टिव फ़िल्टर में बदल देती है. अगर किसी चार्ट के लिए क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है और उस पर कोई फ़िल्टर लगाया जाता है, तो रिपोर्ट के अन्य चार्ट भी उस फ़िल्टर के हिसाब से दिखेंगे.

चार्ट के लिए क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़ूम और पैन करना

ज़ूम और पैन करने की सुविधा से व्यूअर, चार्ट के किसी हिस्से को बड़ा करके उसमें मौजूद डेटा देख सकते हैं. किसी चार्ट में ज़ूम इन करने के बाद, उसमें मौजूद डेटा को देखने के लिए पैन भी किया जा सकता है. ज़ूम और पैन करके रिपोर्ट के विज़ुअलाइज़ेशन में मौजूद उन हिस्सों पर फ़ोकस किया जा सकता है जहां ज़्यादा डेटा मौजूद होता है. इस तरह, अपने डेटा के किसी हिस्से को हाइलाइट किया जा सकता है या कोई बारीक जानकारी देखी जा सकती है.

ज़ूम और पैन करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रम से लगाना

'क्रम से लगाएं' फ़िल्टर का इस्तेमाल करके व्यूअर और एडिटर, चार्ट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए बिना चार्ट में डेटा का क्रम बदल सकते हैं.

एडिटर के तौर पर, रिपोर्ट में चार्ट के डेटा को दो तरीकों से क्रम में लगाया जा सकता है:

  • व्यू या बदलाव मोड में, चार्ट को इंटरैक्टिव तरीके से क्रम में लगाने के लिए उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, अपनी पसंद का विकल्प चुनें.
  • चार्ट की सेटअप प्रॉपर्टी में डिफ़ॉल्ट क्रम तय करें.

टेबल चार्ट में कॉलम फ़्रीज़ करना

कॉलम फ़्रीज़ करने वाले फ़िल्टर की मदद से व्यूअर और एडिटर, टेबल चार्ट की बाईं ओर एक या ज़्यादा कॉलम को पिन या लॉक कर सकते हैं. यह फ़िल्टर तब फ़ायदेमंद साबित होता है, जब कई कॉलम वाले टेबल चार्ट को हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल किया जाता है.

कॉलम को फ़्रीज़ करने के लिए, कर्सर को टेबल चार्ट पर घुमाएं और तीन बिंदु वाले ज़्यादा मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम फ़्रीज़ करें विकल्प चुनें.

डेटा एक्सप्लोर करने के अन्य तरीके

वैकल्पिक मेट्रिक

वैकल्पिक मेट्रिक की मदद से व्यूअर और एडिटर, चार्ट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए बिना चार्ट और टेबल में दिखाने के लिए मेट्रिक चुन सकते हैं.

वैकल्पिक मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

ड्रिल-डाउन करना

ड्रिल-डाउन करने की सुविधा से, व्यूअर और एडिटर को डेटा की हैरारकी के बारे में जानकारी मिलती है. यह काम चार्ट में अन्य लेवल की जानकारी दिखाकर किया जाता है.

चार्ट में ड्रिल-डाउन करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

इनसाइट शेयर करना

Looker Studio पर, डेटा से मिली अहम जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करने के कई तरीके हैं. रिपोर्ट शेयर करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14835756792022647899
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false