सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

क्विक फ़िल्टर जोड़ना (Looker Studio Pro)

क्विक फ़िल्टर से आपको डेटा एक्सप्लोर करने का सुविधाजनक और ऐड-हॉक तरीका मिलता है. रिपोर्ट में डेटा को फ़िल्टर करने का तरीका आसानी से बदलने के लिए, क्विक फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. इसके लिए, अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन को बदलने की ज़रूरत नहीं होती.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

फ़िल्टर बार

फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट में क्विक फ़िल्टर जोड़ें. बदलाव मोड में, फ़िल्टर बार आपकी स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद टूलबार के नीचे दिखता है. फ़िल्टर बार में सभी क्विक फ़िल्टर दिखते हैं. साथ ही, इस्तेमाल किए गए सभी कंट्रोल और चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर भी दिखते हैं.

Looker Studio के एडिटर इंटरफ़ेस में, 'क्विक फ़िल्टर जोड़ें' और 'फ़िल्टर बार' बटन मौजूद हैं.

लेजेंड:

  1. क्विक फ़िल्टर जोड़ें बटन.
  2. फ़िल्टर बार टॉगल.

फ़िल्टर बार को चालू और बंद करने के लिए:

पैनल मैनेजर में दाईं ओर मौजूद, फ़िल्टर बार पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको पैनल मैनेजर, प्रॉपर्टी पैनल या डेटा पैनल नहीं दिखता है, तो स्क्रीन पर सबसे नीचे दाएं कोने में कीबोर्ड का लेफ़्ट ऐरो.पैनल दिखाएं पर क्लिक करें.

रिपोर्ट में क्विक फ़िल्टर जोड़ने का तरीका

अपनी रिपोर्ट में क्विक फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर बार में +क्विक फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ील्ड की सूची से कोई डाइमेंशन चुनें. अगर आपकी रिपोर्ट में कई डेटा सोर्स हैं, तो सबसे पहले आपको उस डेटा सोर्स के लिए फ़ील्ड बड़े करने होंगे.

इसके अलावा, आपके पास डेटा पैनल से किसी डाइमेंशन को खींचकर फ़िल्टर बार में छोड़ने का विकल्प भी होता है.

क्विक फ़िल्टर, फ़िल्टर बार में "चिप" के तौर पर दिखते हैं. इनके साथ, फ़िल्टर आइकॉन कंट्रोल आइकॉन. चुने गए फ़ील्ड के नाम से पहले दिखता है. क्विक फ़िल्टर को कॉन्फ़िगर करने के लिए, चिप पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐसा करें:

  • नंबर वाले डाइमेंशन के लिए, स्लाइडर कंट्रोल का इस्तेमाल करके वैल्यू की रेंज को बेहतर बनाएं.
  • तारीख वाले डाइमेंशन के लिए, तारीख चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके तारीख की सीमा चुनें.
  • टेक्स्ट, भौगोलिक, और अन्य तरह के डाइमेंशन के लिए, सूची से एक या कई वैल्यू चुनें.

क्विक फ़िल्टर में बदलाव करने का तरीका

किसी क्विक फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए, फ़िल्टर बार में मौजूद उसके चिप पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़िल्टर करने के लिए कोई नई वैल्यू चुनें.

ध्यान दें: फ़िल्टर बार में क्विक फ़िल्टर के साथ-साथ, वे सभी फ़िल्टर कंट्रोल और चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर भी दिखते हैं जो रिपोर्ट के डेटा पर असर डाल रहे होते हैं. ये बार चार्ट आइकॉन के साथ दिखते हैं.

ध्यान दें: फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करके, फ़िल्टर कंट्रोल में बदलाव नहीं किया जा सकता या चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर को बदला नहीं जा सकता.

फ़िल्टर को हटाने का तरीका

फ़िल्टर बार से कोई फ़िल्टर कंट्रोल या चार्ट का क्रॉस-फ़िल्टर हटाने से, वह कंट्रोल या क्रॉस-फ़िल्टर रीसेट हो जाता है.

किसी क्विक फ़िल्टर को हटाने के लिए, उसके चिप में मौजूद X पर क्लिक करें.

फ़िल्टर बार को हटाने का तरीका

फ़िल्टर बार हटाने से सभी क्विक फ़िल्टर मिट जाते हैं. साथ ही, सभी फ़िल्टर कंट्रोल या चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर रीसेट हो जाते हैं.

फ़िल्टर बार को हटाने के लिए, ज़्यादा विकल्प. ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, हटाने का आइकॉन. फ़िल्टर हटाएं चुनें.

फ़िल्टर बार को रीसेट करने का तरीका

फ़िल्टर बार को रीसेट करने से, मौजूदा क्विक फ़िल्टर से सभी वैल्यू हट जाती हैं. हालांकि, फ़िल्टर चिप, फ़िल्टर बार में दिखता है. फ़िल्टर बार को रीसेट करने से, रिपोर्ट पर मौजूद सभी फ़िल्टर कंट्रोल या चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर भी रीसेट हो जाते हैं.

फ़िल्टर बार को रीसेट करने के लिए, फ़िल्टर बार में रीसेट करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: रिपोर्ट-लेवल पर मौजूद रीसेट करें बटन पर क्लिक करने से भी फ़िल्टर बार, फ़िल्टर कंट्रोल, और चार्ट के क्रॉस-फ़िल्टर रीसेट हो जाएंगे. हालांकि, इससे रिपोर्ट को बेहतर बनाने वाले अन्य फ़िल्टर भी रीसेट हो जाएंगे, जैसे कि क्रम से लगाने की सुविधा, वैकल्पिक मेट्रिक, ड्रिल-डाउन वगैरह.

Looker Studio के एडिटर इंटरफ़ेस में, रिपोर्ट-लेवल और फ़िल्टर बार पर रीसेट करने के बटन मौजूद हैं.

लेजेंड:

  1. रिपोर्ट-लेवल पर मौजूद रीसेट करने का बटन.
  2. फ़िल्टर बार में मौजूद रीसेट करने का बटन.

क्विक फ़िल्टर और फ़िल्टर बार की सीमाएं

  • क्विक फ़िल्टर सिर्फ़ Looker Studio Pro के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.
  • क्विक फ़िल्टर सिर्फ़ बदलाव मोड में इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि, रिपोर्ट देखते समय ये फ़िल्टर उसमें सेव नहीं रहते. हालांकि, बदलाव मोड पर वापस स्विच करने से, आपने जो भी क्विक फ़िल्टर इस्तेमाल किए हैं उनके हिसाब से डेटा दिखने लगता है.
  • क्विक फ़िल्टर सिर्फ़ डाइमेंशन के हिसाब से बनाए जा सकते हैं, मेट्रिक के हिसाब से नहीं.
  • फ़िल्टर बार, रिपोर्ट में फ़िल्टर प्रॉपर्टी, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा या डेटा कंट्रोल के असर को नहीं दिखाता.
  • क्विक फ़िल्टर, पूरे पेज पर इस्तेमाल होते हैं. किसी एक कॉम्पोनेंट या कॉम्पोनेंट के ग्रुप पर क्विक फ़िल्टर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10383198310520095740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false