सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

वॉटरफ़ॉल चार्ट का रेफ़रंस

वॉटरफ़ॉल चार्ट कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

वॉटरफ़ॉल चार्ट से यह समझने में मदद मिलती है कि पॉज़िटिव और नेगेटिव वैल्यू के क्रम की वजह से कुल वैल्यू पर क्या असर पड़ा. अक्सर इन चार्ट का इस्तेमाल वित्तीय डेटा के लिए किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि अलग-अलग तरह के मुनाफ़े और नुकसान की वजह से कुल वैल्यू पर क्या असर पड़ा. आम तौर पर, वॉटरफ़ॉल चार्ट का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए भी किया जा सकता है कि अलग-अलग कैटगरी की वजह से कुल वैल्यू पर क्या असर होता है. खास तौर पर तब, जब डेटा में पॉज़िटिव और नेगेटिव, दोनों वैल्यू हों.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

Looker Studio में वॉटरफ़ॉल चार्ट

वॉटरफ़ॉल चार्ट, समय के साथ मेट्रिक में हुए बदलाव को ट्रैक करने और उसे दिखाने में मदद करते हैं. इनसे यह समझने में भी मदद मिलती है कि बदलाव किस वजह से हुआ है. उदाहरण के लिए, किसी प्रॉडक्ट के लॉन्च की स्थिति दिखाने के लिए वॉटरफ़ॉल चार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अलग-अलग टास्क की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बताया जा सकता है जो अभी पूरे होने बाकी हैं

वॉटरफ़ॉल चार्ट का उदाहरण

नीचे दिए गए वॉटरफ़ॉल चार्ट में, साल के हिसाब से रेवेन्यू में हुए फ़ायदे और नुकसान दिखाए गए हैं. साथ ही, टोटल कॉलम में सभी वैल्यू का योग दिखाया गया है.

वॉटरफ़ॉल चार्ट में, साल 2013 से 2018 के दौरान रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी के लिए भरे गए कॉलम और रेवेन्यू में हुई कमी के लिए खाली कॉलम दिखाए गए हैं. इसके अलावा, चार्ट के आखिर में कुल वैल्यू वाला कॉलम दिखाया गया है.

वॉटरफ़ॉल चार्ट में मौजूद कॉलम पर कर्सर घुमाकर, ज़्यादा जानकारी दिखाने वाली टूलटिप को खोला जा सकता है.

ज़रूरी शर्तें

वॉटरफ़ॉल चार्ट में ये एलिमेंट होने चाहिए:

  • एक डाइमेंशन
  • एक मेट्रिक

चार्ट कॉन्फ़िगर करना

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट की सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

चार्ट का डेटा सेट अप करना

सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित तरीके से दिखाया जाए.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. (यह आइकॉन देखने के लिए आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.)
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन विकल्प में जाकर, तारीख के टाइप का डाइमेंशन चुनें. तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन, चुने गए कॉम्पोनेंट की समयसीमा, मौजूदा पेज या पूरी रिपोर्ट को कंट्रोल करता है.

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन विकल्प चुनने पर, तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के कॉन्फ़िगरेशन वाला सेक्शन, सेटअप टैब में अपने-आप दिखने लगेगा.

डाइमेंशन 

डाइमेंशन, डेटा की कैटगरी होते हैं. किसी कैटगरी के नाम, उसके ब्यौरे या उसकी दूसरी विशेषताओं को डाइमेंशन वैल्यू (डाइमेंशन में शामिल डेटा) कहते हैं.

वॉटरफ़ॉल चार्ट में एक डाइमेंशन होना ज़रूरी है.
 

ड्रिल-डाउन करना

चार्ट के लिए, ड्रिलिंग की सुविधा चालू करनी है, तो ड्रिल-डाउन स्विच चुनें. इसके बाद, ड्रिल-डाउन के डिफ़ॉल्ट लेवल वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कोई ड्रिल-डाउन फ़ील्ड चुनें.

मेट्रिक

मेट्रिक से, डाइमेंशन में शामिल डेटा को मेज़र किया जाता है. साथ ही, इनसे चार्ट के लिए न्यूमेरिक (संख्या वाला) स्केल और डेटा सीरीज़ मिलती है.

मेट्रिक, एग्रीगेट की गई ऐसी खास जानकारी होती हैं जो मौजूदा डेटाबेस के डेटा सेट से बनती हैं. इसके अलावा, ये COUNT(), SUM() या AVG() जैसे एग्रीगेशन फ़ंक्शन को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने से बनती हैं. मेट्रिक में वैल्यू का कोई तय सेट नहीं होता, इसलिए इसके आधार पर डेटा का ग्रुप नहीं बनाया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन का इस्तेमाल करके डेटा का ग्रुप बनाया जा सकता है.

एग्रीगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

वैकल्पिक मेट्रिक

वैकल्पिक मेट्रिक स्विच चुनने के साथ-साथ मेट्रिक जोड़ें फ़ील्ड सिलेक्टर से मेट्रिक चुनकर, वैकल्पिक मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं. मेट्रिक को डेटा पैनल पर मौजूद फ़ील्ड सूची से खींचकर, वैकल्पिक मेट्रिक सिलेक्टर में भी छोड़ा जा सकता है.

मेट्रिक स्लाइडर

अपने वॉटरफ़ॉल चार्ट में मेट्रिक स्लाइडर जोड़ने के लिए, मेट्रिक स्लाइडर स्विच को चालू करें.

क्रम से लगाना

वॉटरफ़ॉल चार्ट के नतीजों को क्रम से लगाने वाला फ़ील्ड चुनें. जब तक अलग से न बताया गया हो, तब तक नतीजों को पहले डाइमेंशन के हिसाब से डिफ़ॉल्ट क्रम में लगाया जाएगा.

पसंद के हिसाब से, बढ़ते हुए क्रम या घटते हुए क्रम का विकल्प चुनें.

टोटल

टोटल विकल्प की मदद से, अपने वॉटरफ़ॉल चार्ट में कुल वैल्यू या उनका सबटोटल दिखाया जा सकता है. टोटल कैलकुलेशन वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, वैल्यू को जोड़ने या उनका सबटोटल करने की समयसीमा तय की जा सकती है.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • कोई नहीं — अगर आपको अपने वॉटरफ़ॉल चार्ट में टोटल कैलकुलेशन बार नहीं दिखाने हैं, तो यह विकल्प चुनें.
  • आखिर में — अपने वॉटरफ़ॉल चार्ट में कुल वैल्यू का योग दिखाने के लिए यह विकल्प चुनें.
  • हर साल — हर साल की सबटोटल वैल्यू दिखाने के लिए यह विकल्प चुनें.
  • हर तीन महीने में — हर तीन महीने की सबटोटल वैल्यू दिखाने के लिए यह विकल्प चुनें.
  • हर महीने — हर महीने की सबटोटल वैल्यू दिखाने के लिए यह विकल्प चुनें.

कस्टम एग्रीगेशन

कस्टम एग्रीगेशन एक वैकल्पिक कॉन्फ़िगरेशन है. इसकी मदद से, वॉटरफ़ॉल चार्ट की शुरुआती बेसलाइन के तौर पर कोई वैल्यू तय की जा सकती है. कस्टम एग्रीगेशन तय करने के लिए, टेक्स्ट फ़ील्ड में कोई वैल्यू डालें.

अपने चार्ट में दिखने वाले कुल आंकड़ों पर बेसलाइन लागू करने के लिए, बेसलाइन और टोटल के लिए वैल्यू इस्तेमाल करें चेकबॉक्स भी चुना जा सकता है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना इससे डेटा की तुलना करने के लिए चुनी गई समयावधि के बीच का डेटा देखा जा सकता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर लगाने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर

कोई ऐसा फ़ील्ड चुनने के लिए फ़िल्टर जोड़ें विकल्प चुनें जिससे आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट के नतीजों को सीमित किया जा सके. चार्ट या रिपोर्ट पर फ़िल्टर लगाने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़िल्टर बनाएं, उनमें बदलाव करें, और उन्हें मैनेज करें विकल्प से जुड़े दस्तावेज़ वाले पेज पर जाएं.

Google Analytics सेगमेंट

यह विकल्प Universal Analytics डेटा सोर्स के आधार पर बनाए गए चार्ट के लिए दिखता है.

सेगमेंट, आपके Analytics डेटा का सबसेट होता है. अपने Looker Studio चार्ट में सेगमेंट लागू करके यह पक्का किया जा सकता है कि Looker Studio और Google Analytics रिपोर्ट में एक ही डेटा दिखे. Looker Studio में Analytics सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

चार्ट के इंटरैक्शन

चार्ट के इंटरैक्शन सेक्शन में मौजूद क्रॉस-फ़िल्टरिंग विकल्प की मदद से, आपको यह सुविधा मिलती है कि आप किसी चार्ट के साथ इंटरैक्ट करें और उसी इंटरैक्शन को रिपोर्ट में मौजूद अन्य चार्ट पर, फ़िल्टर के तौर पर लगाएं. किसी चार्ट के लिए क्रॉस-फ़िल्टरिंग चालू होने पर, उस चार्ट से इंटरैक्ट करके रिपोर्ट को दो तरीकों से फ़िल्टर किया जा सकता है:

  • पहला तरीका: चार्ट में एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू पर क्लिक करें
  • दूसरा तरीका: किसी टाइम सीरीज़, लाइन चार्ट या एरिया चार्ट में अपने कर्सर को खींचें और छोड़ें या "घुमाएं"
वॉटरफ़ॉल चार्ट के लिए, क्रॉस-फ़िल्टरिंग अपने-आप चालू हो जाती है.

चार्ट का फ़ॉर्मैट अपने हिसाब से बनाना

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

वॉटरफ़ॉल

स्टाइल टैब के वॉटरफ़ॉल सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, अपने वॉटरफ़ॉल चार्ट में ऐक्सिस की दिशा और बार की संख्या को कंट्रोल किया जा सकता है.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • वर्टिकल — Y-ऐक्सिस की वैल्यू को वर्टिकल तौर पर दिखाने के लिए, वर्टिकल आइकॉन चुनें. यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से चुना हुआ होता है.
  • हॉरिज़ॉन्टल — Y-ऐक्सिस की वैल्यू को X-ऐक्सिस पर हॉरिज़ॉन्टल तौर पर दिखाने के लिए, हॉरिज़ॉन्टल आइकॉन चुनें.
  • बार — इसके अलावा, चार्ट में दिखने वाले टोटल और सबटोटल के साथ दिखाए जाने वाले बार की संख्या को सीमित करने के लिए, कोई वैल्यू डालें.

राइज़िंग बार स्टाइलिंग

स्टाइल टैब के राइज़िंग बार स्टाइलिंग सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट में, पॉज़िटिव वैल्यू वाले बार किस तरह दिखाए जाएं.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • पॉज़िटिव वैल्यू के लिए रंग पॉज़िटिव वैल्यू के लिए रंग आइकॉन चुनें, ताकि पॉज़िटिव वैल्यू वाले बार दिखाने के लिए कोई रंग चुना जा सके.
  • पॉज़िटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का रंग — अगर पॉज़िटिव वैल्यू वाले बार के लिए आउटलाइन का रंग चुनना है, तो पॉज़िटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का रंग आइकॉन चुनें.
  • पॉज़िटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का वेट — पॉज़िटिव वैल्यू वाले बार की आउटलाइन की चौड़ाई को अपने हिसाब से बनाने के लिए, पॉज़िटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का वेट वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई वैल्यू चुनें. चुनी गई संख्या की वैल्यू जितनी ज़्यादा होगी, बार की आउटलाइन उतनी ही चौड़ी होगी.

फ़ॉलिंग बार स्टाइलिंग

स्टाइल टैब के फ़ॉलिंग बार स्टाइलिंग सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट में, नेगेटिव वैल्यू वाले बार किस तरह दिखाए जाएं.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • नेगेटिव वैल्यू के लिए रंग — अगर नेगेटिव वैल्यू वाले बार दिखाने के लिए रंग चुनना है, तो नेगेटिव वैल्यू के लिए रंग आइकॉन चुनें.
  • नेगेटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का रंग — अगर नेगेटिव वैल्यू वाले बार के लिए आउटलाइन का रंग चुनना है, तो नेगेटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का रंग आइकॉन चुनें.
  • नेगेटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का वेट — नेगेटिव वैल्यू वाले बार की आउटलाइन की चौड़ाई को अपने हिसाब से बनाने के लिए, नेगेटिव वैल्यू के लिए स्ट्रोक का वेट वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई वैल्यू चुनें. चुनी गई संख्या की वैल्यू जितनी ज़्यादा होगी, बार की आउटलाइन उतनी ही चौड़ी होगी.

पॉज़िटिव टोटल बार स्टाइलिंग

स्टाइल टैब के पॉज़िटिव टोटल बार स्टाइलिंग सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट में, पॉज़िटिव वैल्यू वाले टोटल बार किस तरह दिखाए जाएं.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • पॉज़िटिव टोटल के लिए रंगपॉज़िटिव टोटल के लिए रंग आइकॉन चुनें, ताकि पॉज़िटिव वैल्यू वाले टोटल बार दिखाने के लिए कोई रंग चुना जा सके.
  • पॉज़िटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का रंग — अगर पॉज़िटिव वैल्यू वाले टोटल बार के लिए आउटलाइन का रंग चुनना है, तो पॉज़िटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का रंग आइकॉन चुनें.
  • पॉज़िटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का वेट — पॉज़िटिव बार की आउटलाइन की चौड़ाई को अपने हिसाब से बनाने के लिए, पॉज़िटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का वेट वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई वैल्यू चुनें. चुनी गई संख्या की वैल्यू जितनी ज़्यादा होगी, बार की आउटलाइन उतनी ही चौड़ी होगी.

नेगेटिव टोटल बार स्टाइलिंग

स्टाइल टैब के नेगेटिव टोटल बार स्टाइलिंग सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट में, नेगेटिव वैल्यू वाले टोटल बार किस तरह दिखाए जाएं.

आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:

  • नेगेटिव टोटल के लिए रंग — अगर नेगेटिव वैल्यू के टोटल बार दिखाने के लिए रंग चुनना है, तो नेगेटिव टोटल के लिए रंग आइकॉन चुनें.
  • नेगेटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का रंग — अगर नेगेटिव वैल्यू वाले टोटल बार के लिए आउटलाइन का रंग चुनना है, तो नेगेटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का रंग आइकॉन चुनें.
  • नेगेटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का वेट — नेगेटिव वैल्यू के टोटल बार की आउटलाइन की चौड़ाई को अपने हिसाब से बनाने के लिए, नेगेटिव टोटल के लिए स्ट्रोक का वेट वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई वैल्यू चुनें. चुनी गई संख्या की वैल्यू जितनी ज़्यादा होगी, बार की आउटलाइन उतनी ही चौड़ी होगी.

ऐक्सिस

ऐक्सिस दिखाएं चेकबॉक्स अपने-आप चुना जाता है. सभी वॉटरफ़ॉल चार्ट के ऐक्सिस लेबल और वैल्यू छिपाने के लिए, ऐक्सिस दिखाएं चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.

Y-ऐक्सिस

इन विकल्पों से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का Y-ऐक्सिस कैसे दिखाया जाए.

Y-ऐक्सिस के विकल्पों में ये शामिल हैं:

  • ऐक्सिस का टाइटल दिखाएंऐक्सिस का टाइटल दिखाएं चेकबॉक्स अपने-आप चुना जाता है. Y-ऐक्सिस का टाइटल छिपाने के लिए, ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
  • ऐक्सिस की सबसे कम वैल्यू — Y-ऐक्सिस की सबसे कम वैल्यू तय करने के लिए, ऐक्सिस की सबसे कम वैल्यू वाले फ़ील्ड में से कोई वैल्यू चुनें या उसमें कोई वैल्यू डालें.
  • ऐक्सिस की सबसे ज़्यादा वैल्यू — Y-ऐक्सिस की सबसे ज़्यादा वैल्यू तय करने के लिए, ऐक्सिस की सबसे ज़्यादा वैल्यू वाले फ़ील्ड में से कोई वैल्यू चुनें या उसमें कोई वैल्यू डालें.
  • कस्टम टिक इंटरवल — चार्ट पर दिखाए गए Y-ऐक्सिस की वैल्यू का लेवल बदलने के लिए, कस्टम टिक इंटरवल वाले फ़ील्ड में से कोई वैल्यू चुनें या उसमें कोई वैल्यू डालें. चुनी गई संख्या जितनी बड़ी होगी, वैल्यू उतनी ही सटीक होगी.
  • लॉग स्केल — लॉग स्केल पर Y-ऐक्सिस की वैल्यू दिखाने के लिए, लॉग स्केल चेकबॉक्स चुनें.

X-ऐक्सिस

ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं चेकबॉक्स अपने-आप चुना जाता है. X-ऐक्सिस का टाइटल छिपाने के लिए, ऐक्सिस का टाइटल दिखाएं चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.

ग्रिड

स्टाइल टैब के ग्रिड सेक्शन में मौजूद विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके वॉटरफ़ॉल चार्ट में, ग्रिड किस तरह दिखाए जाएं.

ग्रिड के विकल्पों में ये शामिल हैं:

  • ऐक्सिस का रंग — X और Y ऐक्सिस की वैल्यू और टाइटल दिखाने के लिए, ऐक्सिस का रंग आइकॉन चुनें.
  • ग्रिड का रंग — अगर चार्ट में ग्रिड लाइन दिखाने के लिए कोई रंग चुनना है, तो ग्रिड का रंग आइकॉन चुनें.
  • फ़ॉन्ट फ़ैमिली — अगर चार्ट की वैल्यू और लेबल दिखाने के लिए फ़ॉन्ट चुनना है, तो फ़ॉन्ट फ़ैमिली ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें.
  • ऐक्सिस का फ़ॉन्ट साइज़ — चार्ट की वैल्यू और लेबल दिखाने के लिए, ऐक्सिस के फ़ॉन्ट का साइज़ ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें. इसके बाद, पिक्सल में साइज़ चुनें.

बैकग्राउंड और बॉर्डर

ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.

बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% करने पर, चार्ट दिखना बंद हो जाता है.
बॉर्डर का रंग चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के ये विकल्प उपलब्ध हैं:

कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन बिंदुओं पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16319273389609106151
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false