सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कभी भी, कहीं भी अपना डेटा ऐक्सेस करें.

Looker Studio Pro की सुविधा

इस लेख में जिन सुविधाओं और फ़ंक्शन के बारे में बताया गया है वे Looker Studio Pro के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

Looker Studio Pro की सदस्यता लें

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन (ऐप्लिकेशन) की मदद से उपयोगकर्ता कभी भी, कहीं भी रिपोर्ट और डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. इस पेज पर, Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है. इसमें इन फ़ंक्शन की जानकारी भी दी गई है:

Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन उन भूमिकाओं, अनुमतियों, और ऐक्सेस सेटिंग का इस्तेमाल करता है जिन्हें Looker Studio के वेब ऐप्लिकेशन में सेट किया गया है.

Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन, Android और Apple iOS, दोनों तरह के डिवाइसों के लिए उपलब्ध है.

डिवाइस से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, आपका मोबाइल डिवाइस इनमें से किसी एक ज़रूरी शर्त को पूरा करता हो:

  • Android डिवाइस में Android 6 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए
  • iOS डिवाइस में iOS 14 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना

मोबाइल ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Play Store (Android) या App Store (iOS) खोलें:
    • Android डिवाइसों के लिए, Play Store का लिंक खोलें और "Looker Studio" खोजें.
    • iOS डिवाइसों के लिए, App Store खोलें और "Looker Studio" खोजें.
  2. Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, ऐप्लिकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

मोबाइल ऐप्लिकेशन में साइन इन करना

Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता खातों की पुष्टि करने के लिए Google OAuth का इस्तेमाल करता है. उपयोगकर्ता अपने Gmail या Google खातों का इस्तेमाल करके, मोबाइल ऐप्लिकेशन में साइन इन कर सकते हैं. Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. शुरू करें बटन या साइन इन करें बटन को चुनें. अगर आपने ऐप्लिकेशन में पहले लॉग इन नहीं किया है, तो आपको शुरू करें का निर्देश दिखेगा.
  2. अगर आपने पहले साइन इन नहीं किया है, तो अपने उपयोगकर्ता खाते में साइन इन करने के लिए निर्देशों का पालन करें. अगर आपने ऐप्लिकेशन में पहले किसी खाते से लॉग इन किया है, तो वह खाता चुनें. इसके बाद, <user name> के तौर पर जारी रखें चुनें.

खाते मैनेज करना और उनके बीच स्विच करना

Looker Studio ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद, आपके पास उपयोगकर्ता खातों के बीच स्विच करने, कोई नया खाता जोड़ने या किसी खाते को हटाने का विकल्प होता है.

अपना Looker Studio खाता मैनेज करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

इस इमेज में Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के नेविगेशन बार की इमेज दिखाई गई है, जिसमें Google खाते का आइकॉन हाइलाइट किया गया है.

  1. ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार की दाईं ओर, Google खाते का आइकॉन चुनें.
  2. अपना खाता मैनेज करने या कोई दूसरा खाता जोड़ने के लिए, कोई विकल्प चुनें. आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:
    1. अपना Google खाता मैनेज करें
    2. कोई दूसरा खाता जोड़ें
    3. इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें
  3. मेन्यू से बाहर निकलने के लिए, उसके बाहर टैप करें या मेन्यू के सबसे ऊपर बाईं ओर X आइकॉन चुनें.

रिपोर्ट खोजना

Looker Studio ऐप्लिकेशन, उन रिपोर्ट की सूची दिखाता है जो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. ऐप्लिकेशन, डिफ़ॉल्ट रूप से हाल ही के व्यू दिखाता है. इसमें, उन रिपोर्ट की सूची दिखती है जिन्हें आपने हाल ही में देखा है.

रिपोर्ट व्यू बदलना

हाल ही में देखी गई रिपोर्ट के अलावा, आपके पास अपने मालिकाना हक वाली या आपके साथ शेयर की गई रिपोर्ट देखने का विकल्प भी होता है. व्यू बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

इस इमेज में Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के नेविगेशन बार की इमेज दिखाई गई है, जिसमें तीन लाइन वाले मेन्यू का आइकॉन हाइलाइट किया गया है.

  1. ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार की बाईं ओर, तीन लाइन वाले मेन्यू आइकॉन को चुनें.
  2. अपने हिसाब से व्यू का कोई विकल्प चुनें. आपके पास ये विकल्प उपलब्ध होंगे:
    • मेरा वर्कस्पेस — इस व्यू में उन रिपोर्ट की सूची दिखती है जिनका मालिकाना हक और जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है.
    • टीम वर्कस्पेस — इस व्यू में आपकी टीम के वर्कस्पेस दिखेंगे. आपको जिस वर्कस्पेस में रिपोर्ट देखनी हैं उसे चुनें.
    • हाल ही के — यह डिफ़ॉल्ट व्यू होता है. इस व्यू में, उन रिपोर्ट की सूची दिखती है जिन्हें आपने हाल ही में देखा है.
    • मुझसे शेयर की गई — इस व्यू में, उन रिपोर्ट की सूची दिखती है जो अन्य उपयोगकर्ताओं ने आपके साथ शेयर की हैं.
  3. Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय आने वाली किसी भी समस्या की शिकायत करने के लिए, मेन्यू से समस्या की शिकायत करें विकल्प भी चुना जा सकता है.

मेन्यू को बंद करने के लिए, उसके बाहर टैप करें.

रिपोर्ट को क्रम से लगाना और फ़िल्टर करना

रिपोर्ट के दिखने का क्रम बदलने के लिए, Google खाते के आइकॉन में, क्रम से लगाने वाला डायलॉग बॉक्स चुनें. इसके बाद, इसके मुताबिक क्रम से लगाएं विकल्प मेन्यू खुल जाएगा.

इसके मुताबिक क्रम से लगाएं विकल्प मेन्यू पर मौजूद शर्तों के हिसाब से, रिपोर्ट की सूची को फ़िल्टर किया जा सकता है या क्रम से लगाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हाल ही के पेज पर, क्रम से लगाने वाले डायलॉग बॉक्स में डिफ़ॉल्ट तौर पर पिछली बार मैंने खोला दिखता है.

इस इमेज में Looker Studio ऐप्लिकेशन में मौजूद फ़ाइलों को क्रम से लगाने वाला डायलॉग बॉक्स दिखाया गया है. बॉक्स में, 'हाल ही के' सेक्शन में दिए गए रिपोर्ट व्यू में, 'पिछली बार मैंने खोला' टेक्स्ट दिख रहा है.

रिपोर्ट की सूची को क्रम से लगाने के तरीके के आधार पर, क्रम से लगाने वाले डायलॉग बॉक्स में विकल्प बदल जाते हैं. इसमें यह बताने के लिए कि रिपोर्ट को बढ़ते क्रम में या घटते क्रम में दिखाया गया है, ऊपर की ओर वाला या नीचे की ओर वाला ऐरो इस्तेमाल किया जाता है.

रिपोर्ट की जानकारी देखना

रिपोर्ट की सूची देखने के अलावा, अलग-अलग रिपोर्ट की जानकारी भी देखी जा सकती है. जैसे:

  • रिपोर्ट कब बनाई गई और किसने बनाई
  • रिपोर्ट को अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किया गया है या नहीं
  • रिपोर्ट में पिछली बार कब बदलाव किया गया था
  • रिपोर्ट को पिछली बार कब खोला गया था

किसी रिपोर्ट की जानकारी देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

इस इमेज में दिखाया गया है कि अगर किसी उपयोगकर्ता को 'जानकारी और गतिविधि' विकल्प पर जाना है, तो उसे आईएसए स्मार्ट Analytics डैशबोर्ड नाम वाली रिपोर्ट के सामने मौजूद, तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करना होगा.

  1. जिस रिपोर्ट की जानकारी देखनी है उसके नाम के बगल में मौजूद तीन बिंदु वाला आइकॉन चुनें. इससे आपके मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे नीचे रिपोर्ट के विकल्प खुल जाएंगे.
  2. उपलब्ध विकल्पों में से जानकारी और गतिविधि चुनें.

मेन्यू को बंद करने के लिए, उसके बाहर टैप करें और रिपोर्ट की सूची पर वापस जाएं.

रिपोर्ट देखना और शेयर करना

जिस रिपोर्ट को देखना है उसे ढूंढने के बाद, उसे खोलने के लिए रिपोर्ट का नाम चुनें.

रिपोर्ट को वेब व्यू (ओरिजनल वर्शन) या उपलब्ध होने पर मोबाइल फ़्रेंडली व्यू में दिखाया जा सकता है. इसका उदाहरण नीचे दिया गया है:

इस इमेज में Google Analytics मार्केटिंग वेबसाइट नाम की एक रिपोर्ट का मोबाइल-फ़्रेंडली व्यू दिखाया गया है. इसमें छोटे कॉलम में टाइम सीरीज़ चार्ट, कॉलम चार्ट, और स्कोरकार्ड चार्ट दिखाए गए हैं.


अगर आपको ओरिजनल और मोबाइल फ़्रेंडली रिपोर्ट व्यू के बीच स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानना है, तो इस पेज पर, ओरिजनल और मोबाइल फ़्रेंडली व्यू के बीच स्विच करना सेक्शन में जाएं.

आपके पास जिस रिपोर्ट का ऐक्सेस नहीं है उसे खोलने के लिए टैप करने पर, आपको रिपोर्ट के ऐक्सेस का अनुरोध करने से जुड़े पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियों का अनुरोध करने के साथ ही कोई मैसेज भी लिखा जा सकता है. हालांकि, मैसेज लिखना ज़रूरी नहीं है.

रिपोर्ट देखना

फ़िलहाल, रिपोर्ट के पब्लिश किए गए वर्शन ही देखे जा सकते हैं.

रिपोर्ट के साथ इन तरीकों से इंटरैक्ट किया जा सकता है:

  • चुनी गई वैल्यू बदलने के लिए, फ़िल्टर पर टैप करना
  • टेबल के कॉलम और टेबल की सभी पंक्तियों में नीचे की ओर स्क्रोल करना
  • ड्रिल करना (उपलब्ध होने पर)
  • वैल्यू की जानकारी और टूलटिप देखने के लिए, डेटा पॉइंट पर टैप करना
  • स्क्रीन पर रिपोर्ट डेटा को बड़ा या छोटा करने के लिए, उसे ज़ूम इन या ज़ूम आउट करना

ओरिजनल व्यू और मोबाइल फ़्रेंडली व्यू के बीच स्विच करना

Looker Studio की रिपोर्ट, मोबाइल ऐप्लिकेशन में डिफ़ॉल्ट रूप से वेब रिपोर्ट (ओरिजनल वर्शन) के तौर पर दिखती हैं. अगर किसी रिपोर्ट का मोबाइल-फ़्रेंडली वर्शन उपलब्ध है, तो रिपोर्ट के सबसे ऊपर एक मैसेज दिखेगा. इसमें आपको मोबाइल-फ़्रेंडली व्यू पर स्विच करने का निर्देश दिया जाएगा.

मोबाइल फ़्रेंडली वर्शन और ओरिजनल वर्शन के बीच स्विच करने के लिए, स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू को चुनें. इसके बाद, मोबाइल फ़्रेंडली वर्शन देखने के लिए,&nbsp;मोबाइल फ़्रेंडली रिपोर्ट पर स्विच करें चुनें या ओरिजनल वर्शन देखने के लिए, वेब रिपोर्ट पर स्विच करें चुनें.

कुछ मामलों में, मोबाइल फ़्रेंडली व्यू में रिपोर्ट की जानकारी नहीं दिखती है. इनमें ये रिपोर्ट शामिल हैं:

  • ऐसी रिपोर्ट जिनमें लाइनें (जैसे, लाइन, ऐरो, एल्बो या कर्व) शामिल होती हैं.
  • ऐसी रिपोर्ट जिनमें माइंड मैप या फ़्लो चार्ट जैसे विकल्प होते हैं. चार्ट और एलिमेंट का क्रम और लेआउट बनाए रखने के लिए, इन्हें बदला नहीं जाता.
  • रिपोर्ट में बिना इमेज वाले ऐसे आइटम शामिल होते हैं जो ओवरलैप होते हैं.

रिपोर्ट में नेविगेट करना

अगर आपकी रिपोर्ट के क्रिएटर ने पेज या रिपोर्ट नेविगेशन जोड़ा है, तो स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद रिपोर्ट का नाम चुनकर, नेविगेशन मेन्यू खोला जा सकता है. यह मेन्यू स्क्रीन के सबसे नीचे खुलता है. मेन्यू में उपलब्ध पेज और सेक्शन चुने जा सकते हैं.

मोबाइल फ़्रेंडली व्यू के साथ दिखाई गई रिपोर्ट में, नेविगेशन कुछ ऐसा दिखता है:

इस इमेज में Google Analytics मार्केटिंग वेबसाइट की रिपोर्ट का मोबाइल-फ़्रेंडली व्यू दिखाया गया है. इसमें मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन के निचले हिस्से में नेविगेशन के विकल्प दिखाए गए हैं, जैसे कि नए उपयोगकर्ता के आंकड़े, खास जानकारी, और उपयोगकर्ता के ब्यौरे.

मेन्यू के बाहर टैप करके, उसे बंद किया जा सकता है और रिपोर्ट पर वापस जाया जा सकता है.

रिपोर्ट शेयर करना

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय, दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं. रिपोर्ट शेयर करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

इस इमेज में दिखाया गया है कि अगर किसी उपयोगकर्ता को 'लिंक शेयर करें' और 'लिंक कॉपी करें' विकल्पों पर जाना है, तो उसे आईएसए स्मार्ट Analytics डैशबोर्ड नाम वाली रिपोर्ट के सामने मौजूद, तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करना होगा.

  1. जिस रिपोर्ट की जानकारी देखनी है उसके नाम के बगल में मौजूद तीन बिंदु वाला आइकॉन चुनें. इससे आपके मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे नीचे रिपोर्ट के विकल्प खुल जाएंगे.
  2. शेयर करने का तरीका (उदाहरण के लिए: ईमेल, iMessage, Google Chat) चुनने के लिए, लिंक शेयर करें चुनें.
  3. इसके अलावा, किसी रिपोर्ट के लिंक को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करके किसी दूसरी जगह चिपकाने के लिए, लिंक कॉपी करें चुनें.

मेन्यू को बंद करने के लिए, उसके बाहर टैप करें और रिपोर्ट की सूची पर वापस जाएं.

ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी देखना

अपने मोबाइल डिवाइस पर Looker Studio ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

इस इमेज में Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के नेविगेशन बार की इमेज दिखाई गई है, जिसमें Google खाते का आइकॉन हाइलाइट किया गया है.

  1. ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार की दाईं ओर, Google खाते का आइकॉन चुनें.
  2. खाते के विकल्प मेन्यू में, इसके बारे में जानकारी विकल्प चुनें.
  3. मेन्यू से बाहर निकलने के लिए, उसके बाहर टैप करें या मेन्यू के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, X आइकॉन को चुनें.

खाते के विकल्प मेन्यू से, Looker Studio ऐप्लिकेशन की निजता नीति और सेवा की शर्तें भी पढ़ी जा सकती हैं.

अगर आपको अपने डिवाइस पर Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन को नए वर्शन पर अपडेट करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो Android के लिए, Google Play सहायता केंद्र पर उपलब्ध दस्तावेज़ या iOS के लिए, Apple Support पर उपलब्ध दस्तावेज़ पढ़ें.

किसी समस्या की शिकायत करना

अगर Looker Studio ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय कोई समस्या या गड़बड़ी होती है, तो Looker Studio की टीम से उसकी शिकायत की जा सकती है.

अपनी रिपोर्ट से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. रिपोर्ट पर, तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन को चुनें.
  2. मेन्यू से समस्या की शिकायत करें विकल्प चुनें.
  3. समस्या की जानकारी देने और शिकायत सबमिट करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

ऐप्लिकेशन से जुड़ी किसी सामान्य समस्या की शिकायत करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार की बाईं ओर, तीन लाइन वाले मेन्यू आइकॉन को चुनें.
  2. मेन्यू से समस्या की शिकायत करें विकल्प चुनें.
  3. समस्या की जानकारी देने और शिकायत सबमिट करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

मेन्यू को बंद करने के लिए, उसके बाहर टैप करें और रिपोर्ट की सूची पर वापस जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2010336546338148817
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false