सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio Pro की सदस्यता रद्द करना

 

यह लेख, Looker Studio Pro प्रोजेक्ट के उन मालिकों के लिए है जिन्हें Pro वर्शन की सदस्यता खत्म करनी है.

अपने संगठन में Looker Studio Pro का इस्तेमाल बंद करने के लिए, अपनी सदस्यता रद्द करें. ऐसा करने पर आपसे Looker Studio Pro इस्तेमाल करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

हमारा सुझाव है कि Looker Studio Pro की सदस्यता रद्द करने से पहले, अपने Pro कॉन्टेंट को टीम वर्कस्पेस से हटाने का इंतज़ाम कर लें. टीम वर्कस्पेस के कॉन्टेंट को Looker Studio Pro से हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

शुरू करने से पहले 

इस लेख में बताए गए चरणों को पूरा करने के लिए, आपके पास Looker Studio Pro की अपनी सदस्यता से जुड़े Cloud प्रोजेक्ट में, मालिक की भूमिका या Workspace सेवाओं के एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

अपनी सदस्यता रद्द करना

अपनी Looker Studio Pro सदस्यता रद्द करने के लिए, यह तरीका अपनाएं. अगर आपको एक से ज़्यादा सदस्यताएं रद्द करनी हैं, तो आपको हर सदस्यता अलग-अलग रद्द करनी होगी.

  1. Looker Studio Pro में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, Pro वर्शन की सदस्यता पर क्लिक करें.
  3. Looker Studio Pro की उस सदस्यता के लिए Google Cloud प्रोजेक्ट ढूंढें जिसे रद्द करना है. इसके बाद, दाईं ओर रद्द करें पर क्लिक करें.
  4. बॉक्स में Cancel लिखें.
    शब्द को अंग्रेज़ी में ठीक वैसे ही टाइप करें जैसा कि दिखाया गया है. साथ ही, पक्का करें कि आपने C को कैपिटल लेटर में ही लिखा हो.
  5. सदस्यता रद्द करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आपकी सदस्यता रद्द होने में कुछ मिनट लग सकते हैं.

सदस्यता रद्द करने पर क्या होता है?

Looker Studio Pro की सदस्यता रद्द करने पर, यह असर होता है:

  • उपयोगकर्ता, Looker Studio का नो-कॉस्ट वर्शन इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Looker Studio के Pro वर्शन में उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल करके, टीम वर्कस्पेस या सैंडबॉक्स में बनाई या भेजी गई रिपोर्ट, Pro वर्शन की सदस्यता रद्द करने के बाद भी 30 दिनों तक काम करती हैं.
  • सभी सूचनाएं बंद कर दी जाती हैं.
  • उपयोगकर्ताओं को रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट से, अपना कॉन्टेंट हटाने के लिए, 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है. यह कॉन्टेंट Looker Studio के नो-कॉस्ट वर्शन में ले जाया जा सकता है.
  • रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट के लिए, आपसे Looker Studio Pro इस्तेमाल करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

30 दिनों का ग्रेस पीरियड

आपके उपयोगकर्ताओं के पास अपने कॉन्टेंट को Looker Studio Pro प्रोजेक्ट से हटाकर, Looker Studio में ले जाने के लिए 30 दिन होते हैं. ऐसा करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को रद्द किए गए प्रोजेक्ट के टीम वर्कस्पेस से अपने कॉन्टेंट को Looker Studio के नो-कॉस्ट वर्शन में ले जाना होगा. उन्हें यह कॉन्टेंट मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन में ले जाना होगा.

30 दिनों का ग्रेस पीरियड खत्म होने पर, ये होगा:

  • रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट से जुड़े सभी टीम वर्कस्पेस हमेशा के लिए मिटा दिए जाएंगे.
  • अगर रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट के किसी टीम वर्कस्पेस में कॉन्टेंट है और उस वर्कस्पेस में मैनेजर खाते चालू हैं, तो वर्कस्पेस के मैनेजर को कॉन्टेंट का मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.
  • अगर कोई ऐक्टिव टीम वर्कस्पेस मैनेजर खाता नहीं है, तो रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट में कॉन्टेंट "मालिकाना हक के बिना" रहता है.
  • अगर रद्द किए गए किसी Pro प्रोजेक्ट के सैंडबॉक्स में कॉन्टेंट है और सैंडबॉक्स के मालिक का खाता अब भी चालू है, तो Looker Studio के कॉन्टेंट को मालिक की मेरे मालिकाना हक वाली लोकेशन पर वापस भेज दिया जाएगा.
  • अगर सैंडबॉक्स के मालिक का खाता अब मौजूद नहीं है, तो रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट में कॉन्टेंट "मालिकाना हक के बिना" रहेगा.
  • अगर ऊपर दी गई जानकारी के हिसाब से, कॉन्टेंट किसी नए मालिक को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता, तो इसे रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट में ही रखा जाएगा. प्रोजेक्ट का मालिक, कॉन्टेंट किसी नए मालिक को असाइन कर सकता है.

30 दिनों के ग्रेस पीरियड के दौरान, रद्द किए गए Pro प्रोजेक्ट के मालिक के पास, कॉन्टेंट का मालिकाना हक फिर से असाइन करने का विकल्प होता है. Looker Studio के कॉन्टेंट का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: अगर रद्द किया गया कोई प्रोजेक्ट मिटा दिया जाता है, तो उस प्रोजेक्ट में मौजूद सारा कॉन्टेंट भी हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा.

रद्द की गई सदस्यता रिन्यू करना

30 दिनों का ग्रेस पीरियड खत्म होने से पहले, किसी भी समय अपनी सदस्यता रिन्यू की जा सकती है. सदस्यता को रिन्यू करने पर, टीम वर्कस्पेस में रिपोर्ट और डेटा सोर्स में फिर से बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, कॉन्टेंट के साथ Pro वर्शन की सुविधाओं का इस्तेमाल फिर से शुरू किया जा सकता है. बिलिंग पहले की तरह फिर से शुरू हो जाएगी.

अहम जानकारी: अगर किसी कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता के मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट फ़ोल्डर में ले जाया गया है, तो उसके साथ दोबारा Pro वर्शन की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, कॉन्टेंट को टीम वर्कस्पेस में वापस ले जाएं.

सदस्यता रिन्यू करने के लिए

सूचना: 30 दिनों का ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद, रद्द की गई सदस्यता को रिन्यू नहीं किया जा सकता. ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद, Looker Studio Pro के अपने पुराने प्रोजेक्ट का इस्तेमाल फिर से करने के लिए, आपको नई सदस्यता लेनी होगी.
  1. Looker Studio Pro में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, Pro वर्शन की सदस्यता चुनें.
  3. रद्द किए गए Looker Studio Pro वर्शन का वह प्रोजेक्ट ढूंढें जिसे रिन्यू करना है. आपको ग्रेस पीरियड के बचे हुए दिन दिखेंगे.
  4. रिन्यू करें पर क्लिक करें.
  5. प्रोजेक्ट की जानकारी देखें और सदस्यता रिन्यू करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6360610096260022775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false