सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चार्ट पर ज़ूम और पैन करना

ज़ूम और पैन का इस्तेमाल करके, किसी रिपोर्ट के विज़ुअलाइज़ेशन में मौजूद उन खास हिस्सों पर फ़ोकस किया जा सकता है जहां काफ़ी डेटा एक साथ मौजूद हो. ज़ूम और पैन की मदद से, अपने डेटा के किसी हिस्से को हाइलाइट किया जा सकता है या किसी बारीक जानकारी को देखा जा सकता है.

किसी कार्टीज़न चार्ट के लिए ज़ूम करें विकल्प चालू होने पर, उस चार्ट के किसी हिस्से को ज़ूम इन करके बड़ा किया जा सकता है. किसी चार्ट को ज़ूम इन करने के बाद, उसमें मौजूद डेटा को देखने के लिए उस पर पैन करें.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

चार्ट के लिए ज़ूम और पैन करने की सुविधा चालू करना

चार्ट क्रॉस-फ़िल्टरिंग चालू होने पर, ज़ूम करें विकल्प उपलब्ध नहीं होता.

चार्ट पर ज़ूम और पैन करने की सुविधा चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. इस्तेमाल किए जा सकने वाले चार्ट टाइप में से कोई चार्ट चुनें.
  3. प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में नीचे तक स्क्रोल करें.
  4. चार्ट के इंटरैक्शन सेक्शन में, ज़ूम करें चुनें.
  5. प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब पर जाएं. ज़ूम करें में जाकर, कोई विकल्प चुनें:
    • ज़ूम करने के लिए क्लिक करके खींचें और छोड़ें: विज़ुअलाइज़ेशन के जिस हिस्से को ज़ूम करके बड़ा करना है उस पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें.
    • ज़ूम करने के लिए स्क्रोल करें: अपने माउस से स्क्रोल करके ज़ूम करें.
  6. इन विकल्पों के अलावा, यहां बताए चार्ट टाइप के लिए, सिर्फ़ X-ऐक्सिस पर पैन/ज़ूम करें चेकबॉक्स चुनकर, सिर्फ़ X-ऐक्सिस पर ज़ूम और पैन करने की अनुमति दें:
    • एरिया चार्ट
    • स्कैटर और बबल चार्ट
    • टाइम सीरीज़ चार्ट

यह तरीका हर उस चार्ट के लिए दोहराएं जिसमें आपको ज़ूम और पैन करने की सुविधा चालू करनी है.

विज़ुअलाइज़ेशन जिनमें ज़ूम और पैन फ़ंक्शन काम करते हैं

पैन और ज़ूम करने की सुविधा सिर्फ़ व्यू मोड में उपलब्ध है.

ज़ूम करें विकल्प चालू होने पर, नीचे दिए गए कार्टीज़न चार्ट में X-ऐक्सिस, Y-ऐक्सिस या X-ऐक्सिस और Y-ऐक्सिस, दोनों के लिए ज़ूम और पैन करने की सुविधा मिलती है:

चार्ट का टाइप ऐक्सिस जिनमें ज़ूम और पैन फ़ंक्शन काम करते हैं
एरिया X-ऐक्सिस और Y-ऐक्सिस, दोनों पर पैन और ज़ूम फ़ंक्शन काम करते हैं
बार और कॉलम बार चार्ट में X-ऐक्सिस पर और कॉलम चार्ट में Y-ऐक्सिस पर पैन और ज़ूम फ़ंक्शन काम करते हैं
लाइन और कॉम्बो Y-ऐक्सिस पर पैन और ज़ूम फ़ंक्शन काम करते हैं
स्कैटर और बबल X-ऐक्सिस और Y-ऐक्सिस, दोनों पर पैन और ज़ूम फ़ंक्शन काम करते हैं
टाइम सीरीज़ X-ऐक्सिस और Y-ऐक्सिस, दोनों पर पैन और ज़ूम फ़ंक्शन काम करते हैं

चार्ट के किसी सेक्शन पर ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना

चार्ट पर ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए:

  1. चार्ट देखें.
  2. चार्ट पर ज़ूम इन करने के लिए, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है:
    1. ज़ूम करने के लिए क्लिक करके खींचें और छोड़ें: विज़ुअलाइज़ेशन के जिस हिस्से को ज़ूम करके बड़ा करना है उस पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें.

    2. ज़ूम करने के लिए स्क्रोल करें: अपने माउस से स्क्रोल करके ज़ूम करें. इसके बाद, चार्ट पर पैन करके ज़्यादा डेटा पॉइंट देखे जा सकते हैं.

      हर चार्ट के लिए ज़ूम करने के विकल्पों को, प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब के ज़ूम सेक्शन में कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

  3. ज़ूम आउट करने और विज़ुअलाइज़ेशन को उसके डिफ़ॉल्ट व्यू पर रीसेट करने के लिए, ज़ूम को रीसेट करें बटन चुनें. अगर स्क्रोल करके ज़ूम इन किया जा रहा है, तो कर्सर का इस्तेमाल करके भी चार्ट में स्क्रोल इन और स्क्रोल आउट किया जा सकता है. इसके लिए, ज़ूम को रीसेट करें विकल्प चुनने की ज़रूरत नहीं होती.

चार्ट के किसी सेक्शन पर पैन करना

चार्ट के किसी सेक्शन पर पैन करने के लिए:

  1. चार्ट देखें.
  2. Shift बटन को दबाकर रखें और पैन करने के लिए, चार्ट के चुने गए हिस्से पर कर्सर को खींचें और छोड़ें.
  3. ज़ूम आउट करने और चार्ट को उसके डिफ़ॉल्ट व्यू पर रीसेट करने के लिए, ज़ूम को रीसेट करें बटन चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1239443464291802729
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false