सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

रिपोर्ट के अपडेट रोकना

रिपोर्ट बनाते समय, डेटा के अनुरोधों को कुछ समय के लिए रोकें.

रिपोर्ट में कोई कॉम्पोनेंट जोड़ने या किसी कॉम्पोनेंट की डेटा सेटिंग में बदलाव करने पर, Looker Studio डिफ़ॉल्ट रूप से, कैश मेमोरी या किसी मौजूदा डेटासेट से डेटा का अनुरोध कर सकता है. रिपोर्ट में बदलाव करते समय अपडेट को रोककर, डेटा के अनुरोधों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है.

अपडेट रोकने पर रिपोर्ट में बदलाव किए जा सकते हैं, जबकि डेटा के अनुरोधों की संख्या कम हो जाती है. इससे आपकी क्वेरी की लागत कम होती है. रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट कॉन्फ़िगर करने के बाद, अपडेट फिर से शुरू करके डेटा देखा जा सकता है.

अपडेट रोकने का तरीका

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में दाईं ओर, अपडेट रोकें पर क्लिक करें.

अपडेट रोकने के बाद किसी कॉम्पोनेंट की डेटा सेटिंग में, फ़ील्ड जोड़ने या हटाने जैसे बदलाव करने पर या क्रॉस-फ़िल्टरिंग, डेटा को क्रम से लगाने जैसे चार्ट इंटरैक्शन का इस्तेमाल करने पर कॉम्पोनेंट रुक जाएगा. रोके गए कॉम्पोनेंट पर कर्सर घुमाने पर, "चार्ट में कुछ बदलाव अभी लागू नहीं हुए हैं" का मैसेज दिखता है. किसी कॉम्पोनेंट को रोकने के बाद भी उसे कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. हालांकि, आपको सिर्फ़ उसकी स्टाइल में किए जाने वाले बदलाव दिखेंगे.

अपडेट फिर से शुरू करने का तरीका

जब आपको कॉम्पोनेंट में डेटा फिर से देखना हो, तो टूलबार में दाईं ओर, अपडेट फिर से शुरू करें पर क्लिक करें.

सीमाएं और ज़रूरी जानकारी

अपडेट रोकने की सेटिंग पूरी रिपोर्ट में लागू होती है.

अपडेट रोकने से सिर्फ़ डेटा के अनुरोध रुकते है. आपके पास रिपोर्ट की स्टाइल में अब भी बदलाव करने का विकल्प होता है

अपडेट रोकने की सेटिंग, रिपोर्ट में सिर्फ़ आपके व्यू पर लागू होती है. रिपोर्ट पर काम करने वाले दूसरे लोगों को चार्ट के अपडेट तब तक सामान्य रूप से दिखते रहेंगे, जब तक वे भी अपडेट को रोक नहीं देते.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10415645163925605767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false