सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

प्रीसेट फ़िल्टर कंट्रोल

एक ऐसा प्रीसेट फ़िल्टर बनाएं जिसकी मदद से उपयोगकर्ता, चार्ट और रिपोर्ट में अपनी ज़रूरत के हिसाब से तुरंत फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकें.

Looker Studio की रिपोर्ट में प्रीसेट फ़िल्टर जोड़े जा सकते हैं. इनकी मदद से, उपयोगकर्ता सिर्फ़ एक बटन पर क्लिक करके, चार्ट या रिपोर्ट पर प्रीसेट फ़िल्टर लॉजिक लगा सकते हैं.

इसके अलावा, फ़िल्टर रीसेट करें बटन भी बनाया जा सकता है. इसकी मदद से, उपयोगकर्ता सभी फ़िल्टर को तुरंत रीसेट कर सकते हैं. 

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

ज़रूरी शर्तें

किसी रिपोर्ट में प्रीसेट फ़िल्टर बटन जोड़ने के लिए, बूलियन टाइप के किसी मौजूदा डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया ऐसा फ़ील्ड भी बनाया जा सकता है जो बूलियन वैल्यू दिखाता हो. 

बूलियन टाइप फ़ील्ड का इस्तेमाल करना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि फ़िल्टर बटन में सिर्फ़ दो स्थितियां होती हैं: चुना गया या नहीं चुना गया.

रिपोर्ट में प्रीसेट फ़िल्टर जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट बनाएं या उसमें बदलाव करें.
  2. कंट्रोल जोड़ें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, प्रीसेट फ़िल्टर विकल्प चुनें. 
  3. बटन को खींचकर रिपोर्ट में अपनी पसंद की जगह पर छोड़ें.
  4. इसके बाद, बटन प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब में उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करके फ़िल्टर को कॉन्फ़िगर करें. प्रीसेट फ़िल्टर को कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पेज पर मौजूद प्रीसेट फ़िल्टर कॉन्फ़िगर करना सेक्शन पर जाएं.
  5. फ़िल्टर बटन में लेबल जोड़ने के लिए, बटन पर क्लिक करें और रिपोर्ट के टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट जोड़ें.
  6. बटन के लुक को अपनी पसंद के हिसाब से सेट करने के लिए, बटन प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब में उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करें. बटन की स्टाइल के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, 'बटन जोड़ना' पेज पर, बटन की स्टाइल के विकल्प सेक्शन पर जाएं.

प्रीसेट फ़िल्टर कॉन्फ़िगर करना

रिपोर्ट में प्रीसेट फ़िल्टर बटन जोड़ने के बाद, बटन प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में, फ़िल्टर के ये विकल्प कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. 

डेटा सोर्स

बटन के लिए तय किए गए डेटा सोर्स को देखना, उसमें बदलाव करना या उसे बदलना.

बटन किस तरह की कार्रवाई करता है

प्रीसेट फ़िल्टर बनाने के लिए, फ़िल्टर विकल्प चुनें.

कंट्रोल फ़ील्ड

बूलियन टाइप का कोई डाइमेंशन चुनें या आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया ऐसा फ़ील्ड बनाएं जो बूलियन वैल्यू दिखाता हो.

कंट्रोल फ़ील्ड जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं: 

  1. अपने डेटा के फ़ील्ड के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए, कंट्रोल फ़ील्ड जोड़ें को चुनें.
  2. कोई फ़ील्ड चुनें. अपने डेटा से कोई बूलियन फ़ील्ड खोजें. इसके अलावा, अगर आपको आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड बनाना है, तो फ़ील्ड जोड़ें विकल्प चुनें.

    उदाहरण के लिए, CONTAINS_TEXT फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके, ऐसे एक्सप्रेशन के साथ आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड बनाया जा सकता है जो कई देशों की जनसंख्या के डेटा वाली टेबल से "अमेरिका" का डेटा दिखाता है:

    CONTAINS_TEXT(Country,"United States")

      इस फ़ंक्शन की मदद से उपयोगकर्ता, फ़िल्टर बटन पर क्लिक करके "अमेरिका" के डेटा के लिए चार्ट को फ़िल्टर कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से चुना गया (सही या गलत) 

डिफ़ॉल्ट रूप से चुना गया (सही या गलत) विकल्प चालू होने पर, चार्ट और रिपोर्ट पर अपने-आप फ़िल्टर लग जाता है. इसके लिए, उपयोगकर्ता के इनपुट की ज़रूरत नहीं होती. 

फ़िल्टर हटाने के लिए, उपयोगकर्ता को बटन पर क्लिक करना होगा. 

इस सेटिंग का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. 

बटन फ़िल्टर ग्रुप

बटन फ़िल्टर ग्रुप ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करके, यह तय किया जा सकता है कि किसी चार्ट या रिपोर्ट पर एक बार में कितने फ़िल्टर लगाए जा सकते हैं. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, फ़िल्टर में ग्रुप या असाइन किए गए बटन की संख्या दिखती है. जब किसी ग्रुप में एक फ़िल्टर बटन चालू होता है, तब उसी ग्रुप को असाइन किए गए दूसरे फ़िल्टर बटन बंद हो जाएंगे.

उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ऐसा टेबल चार्ट है जो कई अलग-अलग देशों की जनसंख्या से जुड़ा डेटा दिखाता है, तो उपयोगकर्ताओं के लिए, फ़िल्टर के कई विकल्पों को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

अलग-अलग देशों के हिसाब से फ़िल्टर करने की सुविधा देने वाले कई फ़िल्टर बटन बनाए जा सकते हैं. जैसे, अमेरिका, जापान या यूनाइटेड किंगडम. एक ही ग्रुप को अलग-अलग देश के फ़िल्टर बटन असाइन करने के लिए, बटन फ़िल्टर ग्रुप ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अमेरिका, जापान, और यूनाइटेड किंगडम फ़िल्टर बटन को बटन फ़िल्टर ग्रुप ड्रॉप-डाउन के विकल्प 1 को असाइन करके, यह पक्का किया जा सकता है कि चार्ट पर एक बार में सिर्फ़ एक देश वाला फ़िल्टर लगाया जा सके.  

हर रिपोर्ट पेज पर, ज़्यादा से ज़्यादा पांच बटन फ़िल्टर ग्रुप बनाए जा सकते हैं. 

इस सेटिंग का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15890995696488987839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false