सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

टीम वर्कस्पेस में ऐसेट मैनेज करना

टीम वर्कस्पेस में ऐसेट जोड़ें और हटाएं. साथ ही, ऐसेट को एक से दूसरी जगह पर ले जाएं.

Looker Studio Pro की सुविधा

इस लेख में जिन सुविधाओं और फ़ंक्शन के बारे में बताया गया है वे Looker Studio Pro के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

Looker Studio Pro की सदस्यता लें

अगर आप टीम वर्कस्पेस के सदस्य हैं, तो आपके पास उसमें नई ऐसेट बनाने और मौजूदा ऐसेट जोड़ने का विकल्प होता है. साथ ही, अपने संगठन के लोगों को टीम वर्कस्पेस में सदस्यों के तौर पर जोड़ा जा सकता है और उनकी भूमिकाओं को मैनेज किया जा सकता है. हालांकि, इन विकल्पों का ऐक्सेस आपकी भूमिका पर निर्भर करता है.

टीम वर्कस्पेस में ऐसेट जोड़ना या हटाना

आपके पास Looker Studio की रिपोर्ट या डेटा सोर्स जैसी ऐसेट को मेरे मालिकाना हक वाली सेक्शन या सैंडबॉक्स से टीम वर्कस्पेस में ले जाने का विकल्प है. अगर आपके पास मैनेजर लेवल या उससे ऊपर की भूमिका है, तो किसी ऐसेट को एक टीम वर्कस्पेस से दूसरे में या सैंडबॉक्स में या फिर मेरे मालिकाना हक वाली सेक्शन में भेजा जा सकता है.

अगर आपके पास मैनेजर लेवल या उससे ऊपर की भूमिका है, तो टीम वर्कस्पेस से ऐसेट हटाई भी जा सकती हैं.

टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट का ऐक्सेस

ऐसेट को मेरे मालिकाना हक वाली सेक्शन में या सैंडबॉक्स में या फिर एक टीम वर्कस्पेस से दूसरे में ले जाने पर, नए टीम वर्कस्पेस के सभी सदस्यों को उस ऐसेट को देखने और उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस मिल जाता है.

किसी ऐसेट को एक टीम वर्कस्पेस से दूसरे में ले जाने पर, वे लोग उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे जो नए टीम वर्कस्पेस के सदस्य नहीं हैं. हालांकि, वे इसे तब ऐक्सेस कर पाएंगे, जब आप किसी रिपोर्ट या डेटा सोर्स के लेवल पर उन्हें ऐक्सेस दें.

टीम वर्कस्पेस में ऐसेट बनाना

टीम वर्कस्पेस में रिपोर्ट या डेटा सोर्स बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टीम वर्कस्पेस के नाम पर क्लिक करके, नई रिपोर्ट बनाएं या नया डेटा सोर्स बनाएं चुनें.
  2. नई रिपोर्ट बनाने या फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाला डेटा सोर्स बनाने के लिए, रिपोर्ट एडिटर का इस्तेमाल करने से जुड़े निर्देशों का पालन करें.

ऐसेट को किसी नई जगह पर ले जाना

ऐसेट को टीम वर्कस्पेस, अपने सैंडबॉक्स, और मेरे मालिकाना हक वाली सेक्शन में ले जाया जा सकता है.

किसी एक ऐसेट को दूसरी जगह ले जाना

किसी एक ऐसेट को नई जगह पर ले जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस लोकेशन पर जाएं जिसमें मौजूद रिपोर्ट या डेटा सोर्स को आपको दूसरी जगह ले जाना है.

  2. रिपोर्ट या डेटा सोर्स पर तब तक कर्सर घुमाएं, जब तक ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. मेन्यू न दिखे.

  3. ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें और यहां ले जाएं चुनें.
  4. डायलॉग बॉक्स में, ऐसेट के लिए नया डेस्टिनेशन चुनें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ऐसेट को नए टीम वर्कस्पेस में ले जाने के लिए, आइटम की जगह को बदलना है? डायलॉग बॉक्स में, ले जाएं पर क्लिक करें.

कई ऐसेट को दूसरी जगह ले जाना

एक साथ कई ऐसेट को दूसरी जगह ले जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस लोकेशन पर जाएं जिसमें मौजूद ऐसेट आपको दूसरी जगह ले जानी हैं.

  2. जिस ऐसेट को दूसरी जगह ले जाना है उस पर क्लिक करें. एक साथ दिख रही कई ऐसेट को एक बार में चुनने के लिए, Shift बटन को दबाकर रखें और ऐसेट पर क्लिक करें. एक साथ न दिख रही कई ऐसेट को एक बार में चुनने के लिए, पीसी पर Ctrl बटन और Mac पर command बटन को दबाकर रखें और ऐसेट पर क्लिक करें.

  3. चुने गए आइटम की जगह बदलें पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन सूची से, ऐसेट के लिए कोई नया डेस्टिनेशन चुनें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ऐसेट को नए टीम वर्कस्पेस में ले जाने के लिए, आइटम की जगह को बदलना है? डायलॉग बॉक्स में, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

ऐसेट हटाना

एक बार में एक या कई ऐसेट हटाई जा सकती हैं.

सिर्फ़ एक ऐसेट हटाना

टीम वर्कस्पेस से किसी एक ऐसेट को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस टीम वर्कस्पेस में जाएं जिसमें मौजूद रिपोर्ट या डेटा सोर्स को आपको दूसरी जगह ले जाना है.
  2. रिपोर्ट या डेटा सोर्स पर तब तक कर्सर घुमाएं, जब तक ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. मेन्यू न दिखे.
  3. ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें और हटाएं चुनें.

कई ऐसेट हटाना

एक साथ कई ऐसेट हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. उस टीम वर्कस्पेस में जाएं जिसमें मौजूद ऐसेट आपको हटानी हैं.
  2. एक साथ दिख रही कई ऐसेट को एक बार में चुनने के लिए, Shift बटन को दबाकर रखें और ऐसेट पर क्लिक करें. एक साथ न दिख रही कई ऐसेट को एक बार में चुनने के लिए, पीसी पर Ctrl बटन और Mac पर command बटन को दबाकर रखें और ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. चुने गए आइटम ट्रैश में भेजें हटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट को ट्रैश में भेजने के लिए, क्या आइटम ट्रैश में ले जाने हैं? डायलॉग बॉक्स में, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

टीम वर्कस्पेस की सदस्यता और भूमिकाएं मैनेज करना

अगर आपके पास टीम वर्कस्पेस में कॉन्टेंट मैनेजर या मैनेजर की भूमिका है, तो आपके पास टीम वर्कस्पेस में सदस्यों को जोड़ने और हटाने के साथ-साथ, उनकी भूमिकाओं में बदलाव करने का विकल्प भी होता है.

टीम वर्कस्पेस की सदस्यता में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टीम वर्कस्पेस के नाम पर क्लिक करें और सदस्यों को मैनेज करें चुनें.

  2. लोगों और ग्रुप के साथ शेयर करें विंडो में मौजूद, लोगों और ग्रुप को जोड़ें टेक्स्ट बॉक्स में, ऐसे सभी उपयोगकर्ताओं या ग्रुप के ईमेल पते डालें जिन्हें आपको टीम वर्कस्पेस में जोड़ना है.

  3. लोगों और ग्रुप को जोड़ें की दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, वह भूमिका चुनें जो सदस्य या ग्रुप को असाइन करनी है. टीम वर्कस्पेस से सदस्य को हटाने के लिए, ऐक्सेस हटाएं को चुनें.

  4. हो गया पर क्लिक करें.

टीम वर्कस्पेस में कोई नया सदस्य जोड़ने के बाद, उस उपयोगकर्ता को इसकी सूचना ईमेल से देने के लिए, लोगों को सूचना दें चेकबॉक्स को चुनें.

टीम वर्कस्पेस में मौजूद किसी ऐसेट को अपने संगठन के बाहर के किसी व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है. इसके लिए, ऐसेट को सीधे तौर पर किसी के साथ शेयर करें लेख देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14047268569265239682
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false