सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

टीम वर्कस्पेस बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना

Looker Studio Pro की सुविधा

इस लेख में जिन सुविधाओं और फ़ंक्शन के बारे में बताया गया है वे Looker Studio Pro के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

Looker Studio Pro की सदस्यता लें

टीम वर्कस्पेस बनाना

नया टीम वर्कस्पेस बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं को चुनें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वर्कस्पेस चुनें.
  3. वह प्रोजेक्ट चुनें जिसमें टीम वर्कस्पेस बनाना है.
  4. नया वर्कस्पेस विंडो में, टीम वर्कस्पेस के लिए कोई नाम डालें.
  5. वर्कस्पेस के लिए नाम डालने के बाद, बनाएं पर क्लिक करें.

टीम वर्कस्पेस, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में उस प्रोजेक्ट के नाम के नीचे दिखेगा जिसमें आपने उसे बनाया है.

टीम वर्कस्पेस बनाने के बाद, उसमें मौजूद फ़ोल्डर और सब-फ़ोल्डर का इस्तेमाल करके अपनी ऐसेट व्यवस्थित और मैनेज करें. टीम वर्कस्पेस में उपलब्ध फ़ोल्डर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, टीम वर्कस्पेस में फ़ोल्डर की मदद से ऐसेट व्यवस्थित करना लेख पढ़ें.

टीम वर्कस्पेस में बदलाव करना

किसी मौजूदा टीम वर्कस्पेस में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. वह टीम वर्कस्पेस ब्राउज़ करें या खोजें जिसमें बदलाव करना है.
  3. सूची से वर्कस्पेस चुनें.

आपके पास टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट में बदलाव करने का विकल्प होता है. टीम वर्कस्पेस में मौजूद ऐसेट को अलग-अलग फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है. एडिटर लेवल या उससे ऊपर की भूमिका वाले उपयोगकर्ताओं के पास टीम वर्कस्पेस में मौजूद फ़ोल्डर का नाम बदलने या उसमें मौजूद फ़ोल्डर मिटाने की अनुमति होती है.

किसी मौजूदा टीम वर्कस्पेस का नाम बदलना

किसी वर्कस्पेस का नाम बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. वर्कस्पेस का टाइटल चुनें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, नाम बदलें चुनें.
  3. नाम बदलें डायलॉग बॉक्स में, वर्कस्पेस के लिए नया नाम डालें.
  4. इसके बाद, अपडेट करें पर क्लिक करके नया नाम लाइव करें.

टीम वर्कस्पेस को हमेशा के लिए मिटाना

अगर आपके पास एडमिन लेवल या उससे ऊपर की भूमिका है, तो किसी खाली टीम वर्कस्पेस को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है. किसी टीम वर्कस्पेस को मिटाने पर, वह सभी के लिए मिट जाता है. मिटाए गए वर्कस्पेस को वापस नहीं लाया जा सकता है.

वर्कस्पेस मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. वर्कस्पेस का टाइटल चुनें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, टीम वर्कस्पेस मिटाएं चुनें. सिर्फ़ खाली वर्कस्पेस मिटाए जा सकते हैं. अगर टीम वर्कस्पेस खाली नहीं है, तो टीम वर्कस्पेस मिटाएं विकल्प नहीं चुना जा सकता.
  3. यह पुष्टि करने के लिए कि आपको टीम वर्कस्पेस मिटाना है, पॉप-अप में टीम वर्कस्पेस मिटाएं विकल्प चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3533974312868517641
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false