सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker से कनेक्ट करना

Looker Studio को Looker Explore से कनेक्ट करें.
Looker Studio कनेक्टर, ग्राहकों के लिए होस्ट किए गए Looker इंस्टेंस के लिए उपलब्ध नहीं होता.

Looker एक एंटरप्राइज़ प्लैटफ़ॉर्म है, जो बिज़नेस इंटेलिजेंस, डेटा ऐप्लिकेशन, और एम्बेड किए गए आंकड़ों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से, रीयल टाइम में अहम जानकारी देखी और शेयर की जा सकती है. Looker कनेक्टर  की मदद से, Looker Studio में Looker डेटा को ऐक्सेस किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, आपको Looker Studio की रिपोर्ट में, Explore को डेटा सोर्स के तौर पर जोड़ना होगा.

उपयोगकर्ताओं को Looker Studio की रिपोर्ट में Looker का डेटा दिखाने के लिए, ज़रूरी है कि एडमिन की भूमिका वाला Looker उपयोगकर्ता, बीआई कनेक्टर पेज पर Looker Studio कनेक्टर को चालू करे. यह पेज, Looker इंस्टेंस के एडमिन पैनल में मौजूद होता है. Looker Studio कनेक्टर को चालू करने पर, Looker सिस्टम गतिविधि में Looker कनेक्टर के इस्तेमाल को मॉनिटर भी किया जा सकता है.

किसी Looker इंस्टेंस में कनेक्टर को चालू किए जाने के बाद, Looker Studio के जिन उपयोगकर्ताओं के पास कम से कम explore अनुमतियां होती हैं वे Looker Studio में कनेक्टर का इस्तेमाल करके, उस Looker इंस्टेंस के Explore से डेटा सोर्स बना सकते हैं. Looker Studio के जिन उपयोगकर्ताओं के पास कम से कम access_data और clear_cache_refresh अनुमतियां होती हैं वे Looker Studio की रिपोर्ट में Looker डेटा देख सकते हैं.

Looker के बारे में ज़्यादा जानें.

Looker कनेक्टर का इस्तेमाल करना

इन चरणों को पूरा करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप एक Looker उपयोगकर्ता हों और आपके पास कम से कम explore अनुमतियां हों.

Looker Explore को नए डेटा सोर्स से कनेक्ट किया जा सकता है. Looker Studio के Looker कनेक्टर का इस्तेमाल करके, Looker इंस्टेंस में Explore से कनेक्ट होने वाला डेटा सोर्स बनाने के लिए, आपको यहां दिया गया तरीका अपनाना होगा:

  1. Looker इंस्टेंस से कनेक्ट करें और अपने Looker और Google खातों को लिंक करें.
  2. किसी मॉडल और Explore को चुनें.

किसी Looker इंस्टेंस से कनेक्ट करना

किसी Looker इंस्टेंस से कनेक्ट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. किसी रिपोर्ट में जाकर, रिपोर्ट टूलबार में डेटा जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्ट में डेटा जोड़ें पेज में, डेटा से कनेक्ट करें टैब पर क्लिक करें.
  3. Google कनेक्टर में जाकर, Looker कनेक्टर पर क्लिक करें.
  4. Looker इंस्टेंस के लिए वह यूआरएल डालें जिससे आपको अपना डेटा हासिल करना है. अपने ब्राउज़र पर Looker को ऐक्सेस करने के लिए, इसी यूआरएल का इस्तेमाल किया जाता है.
    1. अगर इंस्टेंस यूआरएल किसी ऐसे Looker इंस्टेंस से जुड़ा है जो ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो Looker Studio यह मैसेज दिखाता है: "Looker यूआरएल अमान्य है या इस Looker यूआरएल से खाता लिंक नहीं किया जा सकता. कृपया किसी अन्य Looker यूआरएल का इस्तेमाल करें."
    2. अगर आपने पहले भी Looker इंस्टेंस को किसी डेटा सोर्स के तौर पर कनेक्ट किया है, तो उस Looker इंस्टेंस का नाम, सेव किए गए Looker इंस्टेंस में दिखता है. उस Looker इंस्टेंस के नाम पर क्लिक करके, मॉडल चुनने वाले सेक्शन पर जाएं.
  5. Looker खाता कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  6. अपने Google खाते के क्रेडेंशियल को Looker खाते के क्रेडेंशियल से लिंक करने के लिए, अनुमति वाले पॉप-अप मेन्यू में, सहमति दें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें. आपके पास एक Google खाते को एक Looker खाते से लिंक करने का विकल्प होता है. यह हर उस Looker इंस्टेंस के लिए ज़रूरी है जिसे आपको Looker Studio से कनेक्ट करना है.
  7. Looker इंस्टेंस पॉप-अप मेन्यू में, पुष्टि करें पर क्लिक करें ​​.
खातों को लिंक किए जाने के बाद Google, इंस्टेंस यूआरएल को Looker प्लैटफ़ॉर्म के बाहर सेव करता है. Google खाते की प्रोफ़ाइल में खाते को लिंक करने के लिए बने पेज से, अपने Google और Looker खातों को अनलिंक किया जा सकता है. खातों को अनलिंक करने पर आपका डेटा सोर्स, Looker डेटा से कनेक्ट नहीं हो पाएगा.

अपनी रिपोर्ट के डेटा सोर्स के तौर पर कनेक्ट करने के लिए, अब आप मॉडल–Explore जोड़े को चुनने के लिए तैयार हैं.

किसी मॉडल और Explore को चुनना

किसी Looker इंस्टेंस से कनेक्ट होने के बाद, उस इंस्टेंस से जुड़े मॉडल की सूची में, रिपोर्ट में डेटा जोड़ें विंडो में एक नया पैनल अपने-आप दिखने लगता है. इसे मॉडल कहा जाता है. अपनी रिपोर्ट के डेटा सोर्स के तौर पर कनेक्ट करने के लिए, अब मॉडल–Explore जोड़े को चुना जा सकता है.

किसी मॉडल को चुनने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. मॉडल पैनल में, पहले से भरे हुए मॉडल की सूची को स्क्रोल करें या खोज फ़ील्ड को खोलने के लिए, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास के आइकॉन मैग्नीफ़ाइंग ग्लास सर्च आइकॉन पर क्लिक करें. यहां किसी मॉडल को खोजने के लिए उसका नाम डाला जा सकता है. मॉडल का फ़ाइल नाम देखने के लिए, मॉडल के नाम पर कर्सर घुमाएं. यही नाम Looker प्रोजेक्ट में भी दिखता है.
  2. मॉडल चुनने के लिए मॉडल के नाम पर क्लिक करें. उस पैनल से जुड़े Explore की सूची के साथ एक नया पैनल दिखेगा.
  3. किसी Explore को चुनने के लिए, सूची को स्क्रोल करें या खोज फ़ील्ड को खोलने के लिए, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास के आइकॉन मैग्नीफ़ाइंग ग्लास सर्च आइकॉन पर क्लिक करें. यहां आपको किसी Explore का नाम डालने की सुविधा मिलती है. explore पैरामीटर वैल्यू देखने के लिए, Explore के नाम पर कर्सर घुमाएं, जैसा कि मॉडल फ़ाइल में बताया गया है.
  4. Explore को चुनने के लिए, Explore के नाम पर क्लिक करें.
  5. जोड़ें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, डेटा सोर्स के चुने गए Explore और मॉडल की जानकारी के साथ एक पॉप-अप मेन्यू दिखता है.
  6. इस डेटा सोर्स के लिए चुने गए मॉडल और Explore की पुष्टि करने के लिए, रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें. इसके अलावा, इस डेटा सोर्स में बदलाव करते समय यह पॉप-अप मेन्यू न दिखे, इसके लिए मुझे यह दोबारा न दिखाएं बॉक्स को चुनें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.

आपकी रिपोर्ट में नया डेटा सोर्स जोड़ने में कुछ मिनट लग सकते हैं. Looker डेटा सोर्स का फ़ॉर्मैट, Looker Explore का नाम - Looker मॉडल का नाम होता है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगरेशन को देखना और उसमें बदलाव करना

इन चरणों को पूरा करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप एक Looker उपयोगकर्ता हों और आपके पास कम से कम explore अनुमतियां हों.

डेटा सोर्स के कॉन्फ़िगरेशन में यह जानकारी होती है कि इस डेटा सोर्स को कौन देख सकता है या कौन इसमें बदलाव कर सकता है. साथ ही, यह जानकारी भी होती है कि डेटा को कितनी बार रीफ़्रेश किया जाता है, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को ऐक्सेस किया जा सकता है या नहीं, और इस डेटा सोर्स के लिए फ़ील्ड में बदलाव किया जा सकता है या नहीं. आपके पास डेटा पैनल में मौजूद फ़ील्ड को देखने और उनमें बदलाव करने का विकल्प भी होता है.

डेटा सोर्स की कॉन्फ़िगरेशन विंडो को ऐक्सेस करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें बदलाव करें.

2. संसाधन मेन्यू या डेटा पैनल से डेटा सोर्स की सूची खोलें:

  • संसाधन मेन्यू से, जोड़े गए डेटा सोर्स को मैनेज करें चुनें. डेटा सोर्स के नाम के बगल में मौजूद, खोलने के आइकॉन 'नए टैब में खोलें' आइकॉन पर क्लिक करें. एक नई विंडो खोलें, जो Looker डेटा सोर्स का कॉन्फ़िगरेशन दिखाती है.
  • अपनी पसंद के Looker डेटा सोर्स के लिए, डेटा पैनल से, Looker लोगो Looker का लोगो पर कर्सर घुमाएं. 'बदलाव करें' आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करके, अडजस्ट किया जा सकने वाला ओवरले खोलें. यह ओवरले, Looker डेटा सोर्स का कॉन्फ़िगरेशन दिखाता है. इस ओवरले को फ़ुल साइज़ की विंडो में बड़ा करने के लिए, ओवरले पर सबसे ऊपर डेटा सोर्स के नाम के बगल में मौजूद, लेफ़्ट ऐरो लेफ़्ट ऐरो पर क्लिक करें.

3. अपनी रिपोर्ट पर वापस आने के लिए, विंडो के ऊपर दाईं ओर मौजूद बंद करें को चुनें.

डेटा सोर्स में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स के लिए डेटा अपडेट होना, डेटा सोर्स की कॉन्फ़िगरेशन विंडो में दिखता है. Looker कनेक्टर के लिए, डेटा अपडेट होने की डिफ़ॉल्ट वैल्यू 12 घंटे है.

ज़्यादा Looker Explore जोड़ना

जब आपकी रिपोर्ट का डेटा सोर्स, Looker से कनेक्ट कर दिया जाता है, तब आपकी रिपोर्ट में अतिरिक्त डेटा सोर्स के तौर पर ज़्यादा Looker Explore जोड़े जा सकते हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे Explore, रिपोर्ट में मौजूद अन्य डेटा सोर्स की तरह, एक जैसे Looker मॉडल से जुड़े हैं या नहीं.

अपनी रिपोर्ट में नया Looker Explore जोड़ने के लिए, इस पेज के Looker कनेक्टर का इस्तेमाल करें सेक्शन में, Looker Explore को जोड़ने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • किसी अन्य Looker इंस्टेंस से कनेक्ट करने के लिए, किसी Looker इंस्टेंस से कनेक्ट करें पैनल में कोई अन्य Looker इंस्टेंस यूआरएल डालें या सेव किए गए इंस्टेंस की सूची से किसी दूसरे इंस्टेंस को चुनें. अगर यह इंस्टेंस किसी अन्य Looker खाते से जुड़ा हुआ है, तो आपको अपने Looker और Google खातों को लिंक करने की अनुमति देनी होगी.
  • ऐसा Looker इंस्टेंस जिसका इस्तेमाल डेटा सोर्स के तौर पर कनेक्ट करने के लिए पहले ही किया जा चुका है, उसके नए मॉडल–Explore जोड़े से कनेक्ट करने के लिए, पहले सेव किए गए इंस्टेंस में जाकर, इंस्टेंस का नाम चुनें. इसके बाद, किसी नए मॉडल और Explore को चुनें.
  • किसी मौजूदा मॉडल–Explore डेटा सोर्स से कनेक्ट करने के लिए, रिपोर्ट में डेटा जोड़ें पेज के मेरे डेटा सोर्स टैब पर जाएं. Looker डेटा सोर्स का फ़ॉर्मैट, Looker Explore का नाम - Looker मॉडल का नाम होता है. कोई नया डेटा सोर्स चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें.

अपना डेटा सोर्स जोड़ने के बाद, अपनी रिपोर्ट को रीफ़्रेश करें. आपका नया डेटा सोर्स, डेटा पैनल में दिखता है. डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करके उसे बड़ा करें. इसके बाद, ज़रूरत के हिसाब से अपनी रिपोर्ट में फ़ील्ड खींचें और छोड़ें.

रिपोर्ट के चार्ट में फ़ील्ड और फ़िल्टर जोड़ना

Looker Studio में अपना डेटा रीफ़्रेश करने पर, Looker में भी डेटा रीफ़्रेश हो जाता है, जैसे कि आपने Looker Explore में कैश मेमोरी मिटाएं और रीफ़्रेश करें पर क्लिक किया हो.

आपके Looker डेटा सोर्स के फ़ील्ड, Looker में अलग फ़ॉर्मैट में दिखते हैं. Explore में फ़ील्ड दिखाने वाली सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से Explore और उसके व्यू, डाइमेंशन, डाइमेंशन ग्रुप, मेज़र (इसे Looker Studio में मेट्रिक के नाम से जाना जाता है), और जॉइन के मुकाबले उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादा आसान फ़ॉर्मैट है. Looker Studio के फ़ील्ड, आपकी रिपोर्ट में Looker-view-name field-name फ़ॉर्मैट में दिखते हैं. Looker Studio में फ़ील्ड दिखाने वाली सुविधा में, Explore के डाइमेंशन और इसके बाद मेट्रिक शामिल होती हैं.

अगर Explore का मौजूदा LookML, Explore में व्यू के लिए (Explore, फ़ील्ड, या जॉइन के लिए) या डाइमेंशन ग्रुप के लिए लेबल तय करता है, तो वे लेबल Looker Studio की रिपोर्ट में दिखेंगे.

उदाहरण के लिए, Looker में फ़्लाइट कहे जाने वाले Explore में, कैरियर, डेस्टिनेशन, फ़्लाइट, और ऑरिजिन नाम के व्यू हैं. कैरियर व्यू में कैरियर का नाम, कोड, और नाम डाइमेंशन हैं. साथ ही, व्यू के लिए कोई लेबल नहीं दिया गया है:

Looker Explore में मौजूद फ़ील्ड

फ़्लाइट - एफ़एए कहे जाने वाले Looker डेटा सोर्स से जुड़े इन डाइमेंशन को Looker Studio, कैरियर के कैरियर का नाम, कैरियर के कोड, और कैरियर के नाम की तरह दिखाता है:

Looker में मौजूद फ़ील्ड दिखाने वाला डेटा पैनल

अपनी रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ड्रिल फ़ील्ड और लिंक

LookML पैरामीटर drill_fields और link के साथ तय किए गए ड्रिल फ़ील्ड और लिंक, Looker Studio के रिपोर्ट व्यूअर के लिए उपलब्ध हैं. इन्हें Looker Studio के टेबल चार्ट पर डेटा की बारीकी से जांच करना मेन्यू में देखा जा सकता है.

Looker Studio में ड्रिल ऐक्शन यानी डेटा की बारीकी से जांच करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने डेटा के बारे में ज़्यादा जानना दस्तावेज़ का पेज देखें.

Looker Studio में ड्रिल ऐक्शन के बारे में ज़रूरी बातें

  • ड्रिल ऐक्शन (ड्रिल फ़ील्ड और लिंक), सिर्फ़ टेबल चार्ट पर काम करते हैं.
  • ड्रिल ऐक्शन (ड्रिल फ़ील्ड और लिंक), सिर्फ़ Looker डाइमेंशन और डाइमेंशन ग्रुप के साथ काम करते हैं.
  • Looker से इंपोर्ट किए गए ड्रिल ऐक्शन (ड्रिल फ़ील्ड और लिंक), सिर्फ़ रीड-ओनली होते हैं. इंपोर्ट किए गए ड्रिल ऐक्शन में बदलाव करने के लिए, Looker में पहले से मौजूद LookML मॉडल में बदलाव करें.

LookML के फ़िल्टर

LookML पैरामीटर conditionally_filter और always_filter के साथ LookML मॉडल में तय किए गए फ़िल्टर, Looker डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाली Looker Studio रिपोर्ट में फ़िल्टर के तौर पर दिखते हैं. LookML पैरामीटर पैरामीटर और फ़िल्टर के साथ तय किए गए फ़ील्ड, Looker डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाली Looker Studio रिपोर्ट में सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड के तौर पर दिखते हैं.

Looker Studio की रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए LookML फ़िल्टर और सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड, इन जगहों पर दिखते हैं:

  • रिपोर्ट में कब बदलाव किया जा रहा है, फ़िल्टर फ़िल्टर सेक्शन में मौजूद होते हैं. यह सेक्शन, प्रॉपर्टी पैनल में स्टाइल टैब में मौजूद होता है. LookML पैरामीटर conditional_filter और always_filter के साथ तय किए गए फ़िल्टर, शर्त के साथ ज़रूरी या हमेशा ज़रूरी के तौर पर दिखाए जाते हैं. साथ ही, इन्हें दूसरे फ़िल्टर टाइप से अलग ग्रुप किया जाता है. सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड को अन्य चार्ट-लेवल फ़िल्टर के साथ ग्रुप किया जाता है.
  • फ़िल्टर मैनेजर में, LookML पैरामीटर conditionally_filter और always_filter के साथ तय किए गए फ़िल्टर, शर्तों के हिसाब से फ़िल्टर और हमेशा फ़िल्टर करें टाइप के साथ लेबल किए जाते हैं. सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड, फ़िल्टर टाइप के साथ लेबल किए जाते हैं. साथ ही, इन फ़ील्ड में बदलाव किए जा सकते हैं, इनका डुप्लीकेट बनाया जा सकता है या इन्हें हटाया जा सकता है.
  • सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड, डेटा पैनल में भी दिखते हैं. इन्हें रिपोर्ट कैनवस में नहीं जोड़ा जा सकता.

अगर sql_always_where, sql_always_having या access_filter पैरामीटर, LookML के मौजूदा मॉडल में शामिल हैं, तो डेटा सोर्स में उनका इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन वे Looker Studio में नहीं दिखेंगे.

हमेशा या शर्तों के हिसाब से ज़रूरी फ़िल्टर

  • Looker से इंपोर्ट किए गए LookML फ़िल्टर को चार्ट से हटाया नहीं जा सकता.
  • रिपोर्ट एडिटर, फ़िल्टर क्लॉज़ की शर्त या वैल्यू में बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, वे Looker Studio में फ़िल्टर फ़ील्ड को नहीं बदल सकते. इंपोर्ट किए गए LookML फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए, Looker में पहले से मौजूद LookML मॉडल में बदलाव करें.
  • Looker Studio में सभी Looker फ़िल्टर एक्सप्रेशन काम नहीं करते. अगर LookML मॉडल किसी ऐसे conditional_filter पैरामीटर या always_filter पैरामीटर को तय करता है जो काम न करने वाले फ़िल्टर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करता है, तो Looker Studio, फ़िल्टर करने की शर्त के तौर पर Is Null दिखाता है. रिपोर्ट एडिटर को फ़िल्टर करने की शर्तों और वैल्यू को मैन्युअल तौर पर अपडेट करना होगा. इन फ़िल्टर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:

फ़िल्टर एक्सप्रेशन का टाइप LookML डेफ़िनिशन Looker Studio में फ़िल्टर करने की शर्त Looker Studio में वैल्यू का उदाहरण
स्ट्रिंग FOO Equal to (=) FOO
स्ट्रिंग EMPTY Equal to (=)  
स्ट्रिंग NULL Is Null  
तारीख और समय YYYY-MM-DD या YYYY/MM/DD Equal to (=)

2004-01-01

बूलियन yes या Yes True

 

बूलियन no या No False

 

बूलियन TRUE True

 

बूलियन FALSE False

 

नंबर 5 Equal to (=)

5

नंबर NULL Is Null

 

सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड

LookML पैरामीटर पैरामीटर, Looker Studio के पैरामीटर से अलग होता है. parameter LookML पैरामीटर, सिर्फ़ फ़िल्टर वाला फ़ील्ड बनाता है. इसका इस्तेमाल Explore, लुक, और डैशबोर्ड को फ़िल्टर करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, इसे नतीजों के सेट में नहीं जोड़ा जा सकता. Looker Studio के पैरामीटर, आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड और कनेक्टर के लिए, उपयोगकर्ता से मिली वैल्यू को इकट्ठा और पास करते हैं.
  • इंपोर्ट किए गए सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड में बदलाव करने के लिए, Looker में पहले से मौजूद LookML मॉडल में बदलाव करें. जैसे, ऐसी वैल्यू तय करें जिन्हें उपयोगकर्ता खुद डाल सकते हैं. 
  • सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड के लिए, Looker Studio सभी टाइप और वैल्यू के साथ काम नहीं करता. अगर LookML मॉडल ऐसे parameter या filter पैरामीटर तय करता है जो काम न करने वाले टाइप का इस्तेमाल करते हैं, तो Looker Studio, फ़िल्टर करने की शर्त की वैल्यू के तौर पर Is Null दिखाता है. रिपोर्ट एडिटर को फ़िल्टर करने की शर्तों और वैल्यू को मैन्युअल तौर पर अपडेट करना होगा. यहां दिए गए सिर्फ़ फ़िल्टर वाले फ़ील्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं:
LookML पैरामीटर फ़ील्ड का टाइप Looker Studio में फ़िल्टर करने की शर्त इस्तेमाल की जा सकने वाली इनपुट वैल्यू
parameter string All उपयोगकर्ता की ओर से डाली गई कोई भी वैल्यू या सिर्फ़ पहले से तय की गई वैल्यू
unquoted All उपयोगकर्ता की ओर से डाली गई कोई भी वैल्यू या सिर्फ़ पहले से तय की गई वैल्यू
date_time Equal to (=) उपयोगकर्ता की ओर से YYYY‐MM‐DD या YYYY/MM/DD फ़ॉर्मैट में डाली गई कोई भी तारीख
yesno Equal to (=) पहले से तय की गई बूलियन वैल्यू
filter string All उपयोगकर्ता की ओर से डाली गई कोई भी वैल्यू
number All उपयोगकर्ता की ओर से संख्या के फ़ॉर्मैट में डाली गई कोई भी वैल्यू
yesno Equal to (=) पहले से तय की गई बूलियन वैल्यू
date_time Equal to (=) उपयोगकर्ता की ओर से YYYY‐MM‐DD या YYYY/MM/DD फ़ॉर्मैट में डाली गई कोई भी तारीख
date Equal to (=) उपयोगकर्ता की ओर से YYYY‐MM‐DD या YYYY/MM/DD फ़ॉर्मैट में डाली गई कोई भी तारीख

Looker Studio में Looker डेटा का ऐक्सेस कंट्रोल करना

Looker डेटा सोर्स के लिए व्यूअर के क्रेडेंशियल, डिफ़ॉल्ट रूप से डेटा क्रेडेंशियल की सेटिंग होते हैं. इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.

अगर Looker डेटा सोर्स से मिलने वाले डेटा के व्यूअर को Looker डेटासेट ऐक्सेस करना है, तो उन्हें अपने क्रेडेंशियल देने होंगे. जब कोई व्यूअर ये क्रेडेंशियल देता है, तब उसका Google खाता उस Looker खाते से लिंक हो जाता है जो कनेक्ट किए गए Looker इंस्टेंस से जुड़ा है. इसके अलावा, उनके Looker उपयोगकर्ता खाते के पास कम से कम उन मॉडल के लिए access_data और clear_cache_refresh अनुमतियां होनी चाहिए जिन पर कनेक्ट किया हुआ Looker Explore आधारित है. Looker एडमिन, उपयोगकर्ता की अनुमतियां मैनेज करते हैं.

Looker Studio के आईटी एडमिन, उपयोगकर्ताओं के संगठन से बाहर रिपोर्ट शेयर करने के तरीके को भी मैनेज कर सकते हैं.

डेटा सोर्स में, फ़ील्ड के नाम, जानकारी, और फ़ील्ड से जुड़े अन्य मेटाडेटा शामिल होते हैं. डेटा सोर्स या रिपोर्ट शेयर करने के बाद, इस जानकारी को डेटा पाने वाले के साथ शेयर किया जाता है.

क्रेडेंशियल रद्द करना

अगर आपने अपने क्रेडेंशियल रद्द कर दिए हैं, तो डेटा सोर्स, Looker डेटा से कनेक्ट नहीं हो पाएगा. Looker Explore देखने के लिए, आपको Looker डेटा सोर्स को फिर से कनेक्ट करना होगा.

अपने डेटा क्रेडेंशियल सेट करने और रद्द करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी रिपोर्ट में Looker डेटा देखना

अगर आपके पास Looker खाता नहीं है, तो कनेक्ट किए गए Looker इंस्टेंस के एडमिन को आपके लिए एक खाता बनाना होगा. Looker डेटा सोर्स से मिलने वाला डेटा देखने के लिए, आपके पास उस मॉडल के लिए कम से कम access_data और clear_cache_refresh अनुमतियां होनी चाहिए जिस पर Explore आधारित है.

किसी अन्य उपयोगकर्ता की ओर से बनाए गए Looker डेटा सोर्स का डेटा देखने से पहले, आपको अपने Google खाते को उस Looker इंस्टेंस वाले खाते से लिंक करना होगा जिससे रिपोर्ट कनेक्ट की गई है.

जब किसी चार्ट में अनुमति होना ज़रूरी है मैसेज दिखता है, तो आपको Looker कनेक्टर को इस बात की अनुमति देनी होगी कि वह आपके Google खाते के क्रेडेंशियल को Looker क्रेडेंशियल से लिंक कर सके. Looker इंस्टेंस के लिए Looker क्रेडेंशियल, अनुमति देने वाले पॉप-अप मेन्यू में दिखता है. कनेक्टर को अनुमति देने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी पसंद के चार्ट में, अभी अनुमति दें लिंक पर क्लिक करें.
  2. Looker Studio में, अनुमति मांगने वाले पॉप-अप मेन्यू में अनुमति दें पर क्लिक करें.
  3. Google में, अनुमति वाले पॉप-अप मेन्यू में अनुमति दें और जारी रखें पर क्लिक करें.

Google खाते की प्रोफ़ाइल में खाता लिंक करें पेज से, अपने Google और Looker खातों को अनलिंक किया जा सकता है.

Looker कनेक्टर की सीमाएं

Looker कनेक्टर, Looker के होस्ट किए गए सिर्फ़ उन इंस्टेंस के लिए उपलब्ध है जिनमें Looker Studio बीआई कनेक्टर को चालू किया गया है. आपके पास Looker के ये वर्शन होने ज़रूरी हैं:

  • Looker 23.6: Looker (Google Cloud Core) के ऐसे इंस्टेंस जो सार्वजनिक आईपी या सार्वजनिक और निजी आईपी का इस्तेमाल करते हैं
  • Looker 23.4: Looker (ओरिजनल) के ऐसे इंस्टेंस जिन्हें Google Cloud, AWS, और Azure में होस्ट किया गया है
  • Looker 22.16: Looker (ओरिजनल) के ऐसे इंस्टेंस जिन्हें Google Cloud में होस्ट किया गया है

Looker डेटा सोर्स के कनेक्शन वाली रिपोर्ट के लिए, शेड्यूल की गई ईमेल डिलीवरी और रिपोर्ट डाउनलोड करने की सुविधा बंद है. आपको हर कार्रवाई करने का विकल्प मिलेगा, लेकिन डिलीवर और डाउनलोड की गई रिपोर्ट में डेटा मौजूद नहीं होगा.

आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड, Looker डेटा सोर्स के लिए काम नहीं करते.

अपवाद के तौर पर, बड़े मॉडल (आम तौर पर 100 से ज़्यादा Explore वाले मॉडल) की वजह से, डेटा सोर्स बनाने की प्रक्रिया में ज़्यादा समय लग सकता है या टाइम आउट हो सकता है.

किसी टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 20 डाइमेंशन हो सकते हैं. साथ ही, टेबल में मेट्रिक भी हो सकती हैं.

क्वेरी में 5 मिनट का टाइम आउट है.

Looker download_with_limit अनुमति से, उन लाइनों की संख्या सीमित हो जाती है जिन्हें उपयोगकर्ता, Looker Studio में लोड कर सकता है.

Looker कनेक्टर की मदद से बनाई जाने वाली क्वेरी में ज़्यादा से ज़्यादा 5,000 लाइनें हो सकती हैं.

समस्या हल करने से जुड़ी जानकारी

समस्या रिज़ॉल्यूशन
Looker Studio में एचटीटीपी 400 के लेवल वाली गड़बड़ी
  • पक्का करें कि Looker इंस्टेंस में, Looker Studio बीआई कनेक्टर चालू हो.
  • पक्का करें कि खाते को सही तरीके से लिंक किया गया हो.
Looker इंस्टेंस कनेक्ट नहीं किया जा सका
  • देखें कि Looker इंस्टेंस यूआरएल सही हो और इसके बाद कोई स्पेस न छूटा हो.
  • Looker कनेक्टर, Looker इंस्टेंस के सिर्फ़ चुनिंदा कॉन्फ़िगरेशन और वर्शन के लिए मान्य है.
  • ऐसे Looker इंस्टेंस सिर्फ़ खास तरीके से सेटअप किए जा सकते हैं जिनके लिए अनुमति वाली सूची चालू करें सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा हो. सहायता टीम से संपर्क करें.
  • पक्का करें कि Looker इंस्टेंस में, 'एपीआई होस्ट' का यूआरएल, सही तरीके से कॉन्फ़िगर किया गया हो.
कोई Explore नहीं मिला कोई अलग Looker मॉडल चुनें.
मौजूदा रिपोर्ट का चार्ट ब्रेक
Explore डेटा फ़ेच करने के दौरान, Looker Studio गड़बड़ी का मैसेज दिखाता है सहायता टीम से संपर्क करें या Looker Studio समुदाय पर जाएं.

किसी समस्या की शिकायत करना

Looker कनेक्टर से जुड़ी समस्याओं की शिकायत सहायता टीम से करें.

अगर आप Looker Studio Pro के ग्राहक हैं और आपको Looker कनेक्टर के अलावा, Looker Studio की अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है, तो Cloud ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.

अगर Looker Studio के मुफ़्त वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपना सवाल या समस्या Looker Studio के सहायता समुदाय में पोस्ट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13015341807424174472
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false