Looker Studio की रिपोर्ट या डेटा सोर्स.
Looker Studio दो तरह की ऐसेट के आधार पर काम करता है:
- रिपोर्ट - Looker Studio की ऐसेट, जो आपके डेटा से मिली जानकारी और इनसाइट दिखाती है.
- डेटा सोर्स - आपके डेटा के कनेक्शन का कोई इंस्टेंस. डेटा सोर्स, मेट्रिक और डाइमेंशन जैसे फ़ील्ड उपलब्ध कराते हैं, ताकि अपनी रिपोर्ट में उन्हें विज़ुअलाइज़ किया जा सके.