सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट कॉन्फ़िगर करना

प्रॉपर्टी और डेटा पैनल इस्तेमाल करने का तरीका.

प्रॉपर्टी पैनल, रिपोर्ट एडिटर का वह सेक्शन है जहां कॉम्पोनेंट कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. डेटा पैनल की मदद से, आपको Looker Studio की रिपोर्ट में जोड़ा गया सारा डेटा, तुरंत ऐक्सेस करने में मदद मिलती है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

प्रॉपर्टी पैनल, डेटा पैनल, और पैनल मैनेजर

प्रॉपर्टी पैनल, डेटा पैनल, और पैनल मैनेजर, रिपोर्ट एडिटर की दाईं ओर दिखते हैं.

  • चुने गए मौजूदा कॉम्पोनेंट को कॉन्फ़िगर करने के लिए, प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करें.
  • डेटा पैनल का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट में जोड़े गए सभी डेटा सोर्स और उनके फ़ील्ड ऐक्सेस करें.
  • प्रॉपर्टी पैनल और डेटा पैनल को दिखाने या छिपाने के लिए, पैनल मैनेजर का इस्तेमाल करें.

प्रॉपर्टी पैनल, कॉन्टेक्स्ट पर निर्भर करता है: एक या उससे ज़्यादा रिपोर्ट कॉम्पोनेंट चुनने पर, आपको वे प्रॉपर्टी दिखेंगी जिन्हें उन कॉम्पोनेंट के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, बदलाव मोड में किसी रिपोर्ट की टेबल चुनने पर, आपको ये एलिमेंट दिखेंगे:

नंबर वाले कॉल आउट के साथ बदलाव मोड में मौजूद रिपोर्ट का एक उदाहरण, जो एडिटर के अलग-अलग पहलुओं की जानकारी देता है. 1) कैनवस पर कोई टेबल चुनी गई है.  2) चुनी गई टेबल के लिए प्रॉपर्टी पैनल.  3) डेटा पैनल. 4) चुनी गई टेबल (चार्ट के प्रॉपर्टी पैनल का हिस्सा) के लिए सेटअप टैब. 5) डेटा सोर्स और फ़ील्ड की सूची (डेटा पैनल का हिस्सा). 6) पैनल मैनेजर.

1) रिपोर्ट कैनवस पर चुनी गई टेबल.
2) चुनी गई टेबल के लिए प्रॉपर्टी पैनल.
3) डेटा पैनल.
4) चुनी गई टेबल (चार्ट के प्रॉपर्टी पैनल का हिस्सा) के लिए सेटअप टैब.
5) डेटा सोर्स और फ़ील्ड की सूची (डेटा पैनल का हिस्सा).
6) पैनल मैनेजर.

चार्ट, कंट्रोल या इमेज जैसी डेटा प्रॉपर्टी वाले किसी कॉम्पोनेंट को चुनने या जोड़ने पर, प्रॉपर्टी पैनल में दो टैब दिखते हैं:

  1. कॉम्पोनेंट के डेटा को कॉन्फ़िगर करने के लिए, सेटअप टैब में दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें.
  2. कॉम्पोनेंट कैसा दिखे, इसे कॉन्फ़िगर करने के लिए, स्टाइल टैब में दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें.

टेक्स्ट बॉक्स, आकार या लाइन जैसे स्टैटिक कॉम्पोनेंट में सिर्फ़ स्टाइल प्रॉपर्टी होती हैं. कई कॉम्पोनेंट चुनने पर, आपको सिर्फ़ वे सेटिंग दिखती हैं जो उन सभी कॉम्पोनेंट में मौजूद होती हैं.

थीम लागू करके और लेआउट बदलकर, पूरी रिपोर्ट के लुक को बेहतर किया जा सकता है.

कॉम्पोनेंट का डेटा सेटअप करना

यहां, सभी कॉम्पोनेंट पर लागू होने वाली कार्रवाइयों और सेटिंग के बारे में बताया गया है. किसी एक कॉम्पोनेंट के लिए खास तौर पर बनी सेटिंग और कार्रवाइयों के लिए, इस लेख के आखिर में इसी विषय से जुड़े लिंक सेक्शन देखें.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटासेट को एक-दूसरे से जोड़ता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. यह आइकॉन देखने के लिए, आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, +डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डाइमेंशन और मेट्रिक

डाइमेंशन और मेट्रिक (जिन्हें फ़ील्ड कहा जाता है) में वह डेटा होता है जो आपके चार्ट में दिखता है या जिस पर आपकी रिपोर्ट में मौजूद कंट्रोल के ज़रिए कार्रवाई की जाती है.

डाइमेंशन में ऐसा डेटा होता है जिसे एग्रीगेट न किया गया हो. डाइमेंशन को डेटा की कैटगरी के तौर पर देखें. उदाहरण के लिए, नाम, ब्यौरे, रंग, साइज़ या डेटा की अन्य विशेषताएं. चार्ट में जो डाइमेंशन जोड़े जाते हैं उनसे यह तय होता है कि उस चार्ट में मौजूद डेटा को कैसे ग्रुप किया जाएगा. डाइमेंशन, प्रॉपर्टी पैनल में हरे फ़ील्ड के तौर पर दिखते हैं

मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा को मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के लिए न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ मुहैया कराती हैं. मेट्रिक, प्रॉपर्टी पैनल में नीले फ़ील्ड के तौर पर दिखती हैं.

डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ना

किसी कॉम्पोनेंट में डेटा जोड़ने के लिए:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. कोई कॉम्पोनेंट चुनें.
  3. कॉम्पोनेंट के सेटअप टैब में, + डाइमेंशन जोड़ें या + मेट्रिक जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, सूची से फ़ील्ड चुनें.
    1. चार्ट में आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड बनाने के लिए, + डाइमेंशन जोड़ें या + मेट्रिक जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ील्ड की सूची में सबसे नीचे, + फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर, किसी चार्ट के लिए तैयार किए गए फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. डेटा पैनल से, फ़ील्ड को खींचकर कॉम्पोनेंट के सेटअप पैनल में उपलब्ध स्लॉट में छोड़ें.
  5. डेटा पैनल से, फ़ील्ड को खींचकर सीधे रिपोर्ट कैनवस पर कॉम्पोनेंट में छोड़ें.
ध्यान दें: फ़ील्ड को सिर्फ़ कॉम्पोनेंट के मौजूदा डेटा सोर्स से जोड़ा जा सकता है.

डेटा का टाइप

डाइमेंशन के डेटा टाइप को दिखाने वाला आइकॉन, सेटअप पैनल में हर डाइमेंशन की बाईं ओर दिखता है. डेटा टाइप से, Looker Studio को यह पता चलता है कि उस फ़ील्ड को प्रोसेस करते समय, किस तरह का डेटा मिलेगा:

  • : टेक्स्ट
  • : संख्या या मुद्रा
  • : तारीख
  • : भौगोलिक
  • : इमेज
  • : यूआरएल
  • : बूलियन

डेटा टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

एग्रीगेशन के तरीके

मेट्रिक, अलग-अलग सोर्स से मिले आंकड़े होते हैं. ये किसी डेटासेट या एग्रीगेशन फ़ंक्शन, जैसे कि COUNT(), SUM() या AVG() को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने पर मिलते हैं. मेट्रिक से किसी डाइमेंशन या कैटगरी की वैल्यू पता चलती है. ये अपने-आप में कोई कैटगरी नहीं होतीं. इसलिए, इनके आधार पर डेटा को ग्रुप नहीं किया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन के आधार पर डेटा को ग्रुप किया जा सकता है.

फ़ील्ड के एग्रीगेशन का तरीका दिखाने वाला आइकॉन, सेटअप पैनल में हर मेट्रिक की बाईं ओर दिखता है:

एग्रीगेशन का तरीका छोटा रूप ब्यौरा
योग SUM फ़ील्ड की वैल्यू को आपस में जोड़ दिया जाता है.
औसत AVG फ़ील्ड की वैल्यू का औसत निकाला जाता है.
गिनती CT हर फ़ील्ड की वैल्यू को गिना जाता है.
अलग-अलग गणना करें CTD सिर्फ़ यूनीक फ़ील्ड की वैल्यू को गिना जाता है.
कम से कम MIN फ़ील्ड में सबसे छोटी वैल्यू दिखती है.
ज़्यादा से ज़्यादा अधिकतम फ़ील्ड में सबसे बड़ी वैल्यू दिखती है.
अपने-आप AUT इस तरीके को सीधे लागू नहीं किया जा सकता. एग्रीगेशन का तरीका उसके डेटाबेस के डेटा सेट या आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड से मिलता है.

उपयोगकर्ता अपने-आप होने वाले एग्रीगेशन के तरीके को नहीं बदल सकते.

कोई नहीं  

कोई एग्रीगेशन लागू नहीं किया गया. फ़ील्ड को डाइमेंशन के तौर पर माना जाता है, भले ही उसमें संख्या वाला डेटा हो.

ध्यान दें: यह तरीका सिर्फ़ डेटा सोर्स में दिखता है. रिपोर्ट में मेट्रिक के लिए डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन, योग होता है.

 

फ़ील्ड में बदलाव करना

फ़ील्ड के नाम, डेटा टाइप या एग्रीगेशन को बदलने के लिए, टाइप (डाइमेंशन के लिए) या एग्रीगेशन (मेट्रिक के लिए) आइकॉन पर क्लिक करें. आइकॉन के ऊपर कर्सर घुमाने पर, यह बदलाव करें में बदल जाता है.

अपनी रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन

यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा सोर्स में तारीख का मान्य डाइमेंशन हो.

ध्यान दें: यह विकल्प, Google Ads या Google Analytics के डेटा सोर्स के लिए नहीं दिखता. इसकी वजह यह है कि इनके लिए डेटा सोर्स से, तारीख टाइप वाला डाइमेंशन अपने-आप चुना जाता है.

तारीख की सीमा डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा तय की जाती है. उदाहरण के लिए, इस डाइमेंशन का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी कोई प्रॉपर्टी सेट की जाती है. इसका इस्तेमाल तब भी किया जाता है, जब रिपोर्ट देखने वाला कोई उपयोगकर्ता, अवधि तय करने के लिए, तारीख की सीमा चुनने के कंट्रोल का इस्तेमाल करता है.

ड्रिल-डाउन करना

यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.

ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है, जिससे आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

वैकल्पिक मेट्रिक

चार्ट या टेबल से दिखाई जा सकने वाली अन्य मेट्रिक की सूची तय करें. वैकल्पिक मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

मेट्रिक स्लाइडर

इससे रिपोर्ट के उपयोगकर्ताओं को मेट्रिक की वैल्यू के हिसाब से, चार्ट या टेबल को फ़िल्टर करने की सुविधा मिलती है. मेट्रिक स्लाइडर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रम से लगाने का डिफ़ॉल्ट तरीका सेट करना

चार्ट के सेटअप पैनल में क्रम से लगाएं और दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प से, डिफ़ॉल्ट तौर पर क्रम में लगे डेटा को मैनेज किया जा सकता है. चार्ट के डेटा सोर्स में किसी भी मेट्रिक को या चार्ट में दिखाए गए किसी भी डाइमेंशन को, मुख्य या दूसरे क्रम में लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर चुना जा सकता है.

दूसरे क्रम में लगाएं विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब चार्ट में डाइमेंशन और मेट्रिक का सही कॉम्बिनेशन होता है.
किसी मेट्रिक को क्रम से लगाने वाले फ़ील्ड के तौर पर मार्क करने पर, आपको फ़ील्ड के एग्रीगेशन में बदलाव करने का विकल्प मिलता है. उदाहरण के लिए, आपके पास चार्ट में किसी न्यूमेरिक फ़ील्ड को SUM के तौर पर शामिल करने का विकल्प है. हालांकि, उसी फ़ील्ड को AVERAGE वैल्यू के आधार पर भी क्रम से लगाया जा सकता है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की कोई सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना चुनी गई समय अवधि के लिए तुलना का डेटा दिखाता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसमें, आपकी दी वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, कर्सर को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
+कोई फ़िल्टर जोड़ें इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

चार्ट के इंटरैक्शन

जब किसी चार्ट पर क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है, तो वह एक फ़िल्टर कंट्रोल की तरह काम करता है. चार्ट पर क्लिक करके या कर्सर को चार्ट पर घुमाकर, रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉम्पोनेंट का लुक तय करना

चार्ट की स्टाइल प्रॉपर्टी से यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन कैसा होगा. सभी कॉम्पोनेंट में कुछ स्टाइल सेटिंग एक जैसी होती हैं. जैसे, बैकग्राउंड, बॉर्डर, और चार्ट हेडर के विकल्प. किसी एक तरह के कॉम्पोनेंट की खास तौर पर बनी सेटिंग के लिए, चार्ट के रेफ़रंस और कंट्रोल के रेफ़रंस देखें.

डेटा पैनल

रिपोर्ट में जोड़े गए डेटा सोर्स के फ़ील्ड को तुरंत ऐक्सेस करने के लिए, डेटा पैनल का इस्तेमाल करें.

कोई फ़ील्ड खोजना

रिपोर्ट में जोड़े जा सकने वाले फ़ील्ड ढूंढने के लिए, डेटा पैनल में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करें. काम के हिसाब से, फ़ील्ड की खोज की जाती है:

  • कोई कॉम्पोनेंट नहीं चुनने पर, रिपोर्ट में जोड़े गए किसी भी डेटा सोर्स में मौजूद फ़ील्ड खोजे जा सकते हैं.
  • कोई कॉम्पोनेंट चुनने पर, सिर्फ़ उस कॉम्पोनेंट के डेटा सोर्स से जुड़े खोज के नतीजे दिखते हैं.
  • कॉम्पोनेंट का ग्रुप चुनने पर, सिर्फ़ ग्रुप किए गए कॉम्पोनेंट के डेटा सोर्स से जुड़े खोज के नतीजे दिखते हैं.

कॉम्पोनेंट में कोई फ़ील्ड जोड़ना

कैनवस पर मौजूदा कॉम्पोनेंट में किसी फ़ील्ड को जोड़ने के लिए, उस कॉम्पोनेंट के डेटा सोर्स से कोई फ़ील्ड चुनें. इसके बाद, डेटा पैनल से फ़ील्ड को खींचकर कॉम्पोनेंट में छोड़ें.

फ़ील्ड से नया चार्ट बनाना

टूलबार और मेन्यू के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके नया चार्ट बनाया जा सकता है. इसके लिए, डेटा पैनल से फ़ील्ड को कैनवस पर खींचें और छोड़ें. Looker Studio, एक ऐसा नया चार्ट बनाता है जो आपके जोड़े गए फ़ील्ड के लिए सही होता है:

  • मेट्रिक या न्यूमेरिक डाइमेंशन के लिए, Looker Studio नया स्कोरकार्ड बनाता है.
  • भौगोलिक फ़ील्ड टाइप के लिए, Looker Studio एक नया मैप बनाता है.
  • तारीख वाले किसी फ़ील्ड के लिए, Looker Studio एक नई टाइम सीरीज़ बनाता है.
  • अन्य तरह के डाइमेंशन के लिए, Looker Studio एक नई टेबल बनाता है.

नया चार्ट, उस डेटा सोर्स के आधार पर बनाया जाता है जिससे आपने फ़ील्ड को चुना था.

डेटा सोर्स में, अपने दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड और पैरामीटर जोड़ना

हर डेटा सोर्स के फ़ील्ड की सूची में सबसे नीचे + फ़ील्ड जोड़ें और + पैरामीटर जोड़ें बटन होते हैं. चुने गए डेटा सोर्स में आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड और पैरामीटर बनाने के लिए, ये बटन एक सुविधाजनक शॉर्टकट देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12533500374105309709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false