सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio Linking API की मदद से बनाई गई रिपोर्ट शेयर करना

Linking API की मदद से बनाई गई रिपोर्ट शेयर करने से पहले, डेटा ऐक्सेस करने की सेटिंग देखें.

सॉफ़्टवेयर डेवलपर, पहले से कॉन्फ़िगर की गई रिपोर्ट मुहैया कराने के लिए Looker Studio Linking API का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट में मौजूद अपने डेटा को आसानी से "1-क्लिक" में देखा जा सकता है और उससे इंटरैक्ट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Google Analytics इंटिग्रेशन देखें.

Linking API का इस्तेमाल करके बनाई गई रिपोर्ट शेयर करने पर, आपको डेटा ऐक्सेस की समीक्षा करें डायलॉग बॉक्स दिखेगा. इसमें आपको उन सेटिंग की समीक्षा करने के लिए कहा जाएगा जिनसे रिपोर्ट के डेटा का ऐक्सेस कंट्रोल किया जाता है.

Linking API के बारे में ज़्यादा जानें.

बैकग्राउंड

Looker Studio को अपने डेटा से कनेक्ट करने के लिए ये कॉम्पोनेंट ज़रूरी हैं:

  • कनेक्टर, Looker Studio को आपके डेटा से कनेक्ट करते हैं. अपने डेटा से कनेक्ट किए जाने पर, Looker Studio में डेटा सोर्स बन जाता है.
  • डेटा सोर्स, कनेक्टर के खास इंस्टेंस को दिखाते हैं: उदाहरण के लिए, किसी BigQuery टेबल या क्वेरी, Google Analytics प्रॉपर्टी या Google शीट से कनेक्शन. डेटा सोर्स की मदद से, उस कनेक्शन इंस्टेंस को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए कनेक्टर से मिले फ़ील्ड और विकल्प को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. साथ ही, डेटा सोर्स आपको उन रिपोर्ट व्यूअर के साथ जानकारी और इनसाइट शेयर करने का सुरक्षित तरीका मुहैया कराता है जिनके पास शायद सीधे तौर पर डेटा का ऐक्सेस न हो.
  • क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि किसी डेटा सोर्स से मिले डेटा को कौन ऐक्सेस कर सकता है.

Linking API की मदद से जनरेट की गई रिपोर्ट को शेयर करने से पहले, आपको यह पक्का करना होगा कि कनेक्शन की जानकारी सही है और डेटा की सुरक्षा के मामले में, क्रेडेंशियल आपकी ज़रूरतों को पूरा करते हों. डेटा ऐक्सेस की समीक्षा करें डायलॉग बॉक्स की मदद से, यह समझा जा सकता है कि रिपोर्ट में मौजूद डेटा कहां से आ रहा है और इसे कौन देख सकेगा.

रिपोर्ट में जोड़े गए हर डेटा सोर्स के लिए, इन चीज़ों की समीक्षा की जा सकती है:

कनेक्शन के बारे में जानकारी

इस सेक्शन में कनेक्शन के कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी दी गई है. डेटा सोर्स बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए कनेक्टर के आधार पर, यह जानकारी अलग-अलग होगी.

आपको किन चीज़ों की समीक्षा करनी चाहिए

यह पक्का करें कि डेटा सेट, खाते की जानकारी, और कस्टम SQL (अगर लागू हो) सही हों.

कनेक्टर से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ यहां देखें.

रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए

इस सेक्शन से पता चलता है कि कितने चार्ट में डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जाता है. अगर किसी डेटा सोर्स को एक भी चार्ट में इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो डायलॉग बॉक्स में मौजूद "डेटा सोर्स यहां मैनेज करें" लिंक पर क्लिक करके, उसे सुरक्षित तरीके से हटाया जा सकता है.

रिपोर्ट के सेव होने के बाद भी, आपके पास डेटा सोर्स हटाने और उनमें बदलाव करने का विकल्प होता है. इसके लिए, संसाधन > जोड़े गए डेटा सोर्स मैनेज करें मेन्यू वाले विकल्प का इस्तेमाल करें.

क्रेडेंशियल

डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि उस डेटा सोर्स से मिले डेटा को कौन ऐक्सेस कर सकता है:

  • मालिक के क्रेडेंशियल डेटा सेट को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, डेटा सोर्स के मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं. इस विकल्प की मदद से, ऐसी रिपोर्ट शेयर की जा सकती हैं जिनमें इस डेटा सोर्स का इस्तेमाल हुआ है. इसके लिए, रिपोर्ट व्यूअर के पास मौजूदा डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.
    मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट या डेटा सोर्स शेयर करने से पहले, पक्का कर लें कि आपको उन लोगों पर भरोसा हो जिनके साथ आपको इन्हें शेयर करना है.
  • व्यूअर के क्रेडेंशियल के मुताबिक, इस डेटा सोर्स से मिले डेटा को देखने वाले हर व्यक्ति के पास डेटा सेट का अपना ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
  • सेवा खाते के क्रेडेंशियल खास तरह के Google खाते होते हैं. यह खाता ऐसा गैर-मानव उपयोगकर्ता खाता होता है जिसकी पुष्टि की जा सकती है और जिसे आपके डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति दी जा सकती है.

आपको किन चीज़ों की समीक्षा करनी चाहिए

जिस रिपोर्ट में मालिक के क्रेडेंशियल इस्तेमाल करने वाले डेटा सोर्स हों उसे शेयर करने से कोई भी व्यक्ति आपका डेटा देख सकता है. अगर शेयर की जा रही रिपोर्ट, Google या आपके संगठन के किसी डेवलपर जैसे भरोसेमंद सोर्स से मिली है और जिस व्यक्ति के साथ रिपोर्ट शेयर की जा रही है वह भी आपका जानने वाला और भरोसेमंद है, तो डिफ़ॉल्ट कॉन्फ़िगरेशन को स्वीकार किया जा सकता है.

हालांकि, अगर रिपोर्ट का डेवलपर या जिस व्यक्ति के साथ रिपोर्ट शेयर की जा रही है, वह आपका जानने वाला या भरोसेमंद नहीं है, तो जोड़े गए डेटा सोर्स के लिए, दर्शक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. शेयर की गई रिपोर्ट में डेटा देखने के लिए, लोगों को अपना क्रेडेंशियल उपलब्ध कराना होगा.

कार्रवाई करना

डेटा सोर्स के कनेक्शन की जानकारी या क्रेडेंशियल बदलने के लिए, बॉर्डर के कलर का आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.

यह करने का तरीका जानें:

रिपोर्ट शेयर करना

रिपोर्ट को डेटा सोर्स के मौजूदा कॉन्फ़िगरेशन के साथ शेयर करने के लिए, डायलॉग के नीचे तक स्क्रोल करें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2281450771472565592
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false