सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

BigQuery इंटिग्रेशन

Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ BigQuery और Looker Studio को एक साथ इस्तेमाल करने का तरीका

कुछ Google प्रॉडक्ट, डेटा को सीधे BigQuery टेबल में एक्सपोर्ट करते हैं. BigQuery कनेक्शन जोड़ने पर, Looker Studio कुछ फ़ील्ड में अपने-आप डेटा भर देगा. जैसे सामान्य एग्रीगेशन, कैलकुलेशन, और फ़ील्ड के नाम.

Looker Studio में BigQuery डेटा एक्सप्लोर करना

डेटा ऐनलिस्ट, BigQuery कंसोल में Looker Studio का इस्तेमाल करके, BigQuery डेटा को एक्सप्लोर कर सकते हैं. अपनी क्वेरी चलाएं या कोई टेबल चुनें. इसके बाद, Looker Studio रिपोर्ट में डेटा को विज़ुअलाइज़ करने के लिए, Looker Studio में एक्सप्लोर करें विकल्प का इस्तेमाल करें.

ट्यूटोरियल देखें.

BigQuery बीआई इंजन

BigQuery बीआई इंजन की सुविधा, मेमोरी में मौजूद डेटा का तेज़ी से विश्लेषण करती है. Looker Studio के साथ BigQuery बीआई इंजन का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे आपकी लागत में भी कमी आती है.

बीआई इंजन के साथ Looker Studio का इस्तेमाल शुरू करना.

Google Analytics BigQuery Export

अगर Looker Studio को किसी ऐसी टेबल का पता चलता है जो Google Analytics BigQuery Export से जनरेट की गई है, तो उसके बगल में Google Analytics का आइकॉन दिखेगा. Google Analytics की टेबल को Looker Studio से कनेक्ट करने पर, Google Analytics की कई सामान्य मेट्रिक अपने-आप Looker Studio फ़ील्ड के तौर पर जुड़ जाएंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8129913992112768776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false