इन कंट्रोल की मदद से, चुनने के लिए मौजूद विकल्पों की सूची देखी जा सकती है. यह सूची किसी डाइमेंशन की वैल्यू से या किसी पैरामीटर के लिए तय की गई वैल्यू की सूची से ली जा सकती है.
सूची कंट्रोल के डेटा के विकल्प
डेटा के ज़्यादातर विकल्प, कंट्रोल पर सिर्फ़ फ़िल्टर के तौर पर लागू होते हैं. पैरामीटर के डेटा विकल्पों को कॉन्फ़िगर करने के लिए, डेटा सोर्स में दिए गए पैरामीटर में बदलाव करें.
डेटा सोर्स
ऐसे डाइमेंशन और पैरामीटर देता है जिनका इस्तेमाल कंट्रोल में किया जा सकता है.
तारीख की सीमा का आयाम
यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके डेटा स्रोत की तारीख का डाइमेंशन सही हो. Google Ads और Analytics डेटा स्रोतों के लिए, यह विकल्प तारीख के डाइमेंशन पर अपने-आप सेट होता है.
तारीख की सीमा के डाइमेंशन के आधार पर, चार्ट की तारीख की सीमा को तय किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आप चार्ट के लिए तारीख की सीमा वाली कोई प्रॉपर्टी सेट करते हैं, तो इस डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, रिपोर्ट देखने वाला व्यक्ति जब समय सीमा को तय करने के लिए तारीख की सीमा पर नियंत्रण का इस्तेमाल करता है, तब भी इस डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जाता है.
डाइमेंशन
कंट्रोल में दिखने वाली वैल्यू की सूची देता है.
कंट्रोल फ़ील्ड
वह डाइमेंशन जिसके हिसाब से फ़िल्टर किया जाना है या वह पैरामीटर जिसकी वैल्यू इस कंट्रोल से सेट हुई है.
डिफ़ॉल्ट रूप से चुना हुआ फ़िल्टर
डिफ़ॉल्ट वैल्यू डालें और उन्हें कॉमा लगाकर अलग करें. ठीक वही वैल्यू डालें जो आपके डेटा में दिख रही हों.
मेट्रिक
यह विकल्प, कंट्रोल में एक रेफ़रंस मेट्रिक दिखाता है. सूची को क्रम से लगाने के लिए, इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, मेट्रिक की वैल्यू के आधार पर इसे फ़िल्टर नहीं किया जा सकता. मेट्रिक को छिपाने के लिए, वैल्यू दिखाएं विकल्प से सही का निशान हटाएं.
दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू
मेट्रिक वैल्यू में दिखाई जाने वाली अंकों की संख्या तय करता है.
क्रम
यह विकल्प, लगाए गए क्रम को कंट्रोल करता है. साथ ही, कंट्रोल में दी गई वैल्यू की संख्या को कंट्रोल करता है. डाइमेंशन की वैल्यू के हिसाब से या किसी मेट्रिक के आधार पर, वैल्यू की सूची को बढ़ते या घटते क्रम में लगाया जा सकता है.
टॉप # वैल्यू दिखाएं
यह कंट्रोल में दिखाए गए आइटम की संख्या को सीमित करता है. अगर मौजूद आइटम की संख्या इस सीमा से ज़्यादा हो जाती है, तो बाकी के आइटम "बाकी सभी" के ग्रुप में रख दिए जाते हैं.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा
इस विकल्प से, कंट्रोल में दिखने वाली वैल्यू आपकी बताई गई सीमा के हिसाब से तय की जाती हैं.
फ़िल्टर
यह आपकी डाली गई वैल्यू को शामिल करके या बाहर रखकर, कंट्रोल में सीमित डेटा दिखाता है.
लिस्ट कंट्रोल दिखाने के स्टाइल के विकल्प
ड्रॉप-डाउन
कंट्रोल को ड्रॉप-डाउन बॉक्स में दिखाता है.
तय साइज़
इससे कंट्रोल, एक तय साइज़ वाले बॉक्स के तौर पर दिखता है.
सिर्फ़ एक विकल्प चुनें
इसमें, आपको सूची से सिर्फ़ एक विकल्प चुनना होगा. ध्यान दें कि पैरामीटर कंट्रोल का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ एक वैल्यू चुनी जा सकती है.
"सभी चुनें" की अनुमति दें
कोई भी विकल्प चुने बिना रिपोर्ट को देखा जा सकता है. इससे सूची में मौजूद सभी वैल्यू का डेटा दिखता है. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब सिर्फ़ एक विकल्प चुनें विकल्प चालू होता है. अगर यह विकल्प बंद है, तो आपको कोई डिफ़ॉल्ट वैल्यू तय करनी होगी.
खोज बॉक्स चालू करें
इसका इस्तेमाल करके, सूची में वैल्यू खोजी जा सकती है.