बेहतर फ़िल्टर, इनपुट बॉक्स की तरह होते हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल सिर्फ़ फ़िल्टर के तौर पर किया जा सकता है. बेहतर फ़िल्टर, पैरामीटर वैल्यू सेट नहीं कर सकते.
बेहतर फ़िल्टर के डेटा के विकल्प
डेटा सोर्स
ऐसे डाइमेंशन और पैरामीटर उपलब्ध कराता है जिनका इस्तेमाल कंट्रोल में किया जा सकता है.
डाइमेंशन
कंट्रोल में दिखने वाली वैल्यू की सूची देता है.
कंट्रोल फ़ील्ड
जिस डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर किया जाना है या वह पैरामीटर जिसकी वैल्यू इस कंट्रोल से सेट हुआ है.
बेहतर फ़िल्टर को दिखाने के स्टाइल के विकल्प
ड्रॉप-डाउन
कंट्रोल को ड्रॉप-डाउन बॉक्स में दिखाता है.
तय साइज़
इससे कंट्रोल, एक तय साइज़ वाले बॉक्स के तौर पर दिखता है.
इनपुट बॉक्स की चौड़ाई अपने-आप सेट होना
इसे चुने जाने पर एंट्री फ़ील्ड की चौड़ाई अपने-आप ही उपलब्ध जगह के हिसाब से हो जाती है. एंट्री फ़ील्ड की चौड़ाई को मैन्युअल तौर पर सेट करने के लिए, इस विकल्प से सही का निशान हटाएं और अपने हिसाब से चौड़ाई को वर्णों में डालें.
लेबल पोज़िशन
इससे तय होता है कि कंट्रोल का लेबल कैसा दिखेगा.
खोज टाइप
इससे डिफ़ॉल्ट खोज ऑपरेटर तय होता है:
- बराबर (डिफ़ॉल्ट). वैल्यू, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द से पूरी तरह मैच करती है.
- इसमें शामिल है. वैल्यू में खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द शामिल होते हैं.
- इससे शुरू होता है. वैल्यू, खोज के लिए डाले गए शब्द से शुरू होती है.
- Regexp. वैल्यू, रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाती है
- इससे मेल खाता है. वैल्यू, खोज के लिए डाले गए एक या उससे ज़्यादा शब्दों से मेल खाती है (खोज के लिए डाले गए एक से ज़्यादा शब्दों को कॉमा से अलग करें).
डाइमेंशन के संख्या वाली वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, इन ऑपरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- इनके बीच. वैल्यू, इस शुरुआत और आखिरी संख्या के बीच है.
- >= वैल्यू इस संख्या से ज़्यादा या इसके बराबर है.
- > वैल्यू इस संख्या से ज़्यादा है.
- <= वैल्यू इस संख्या से कम या इसके बराबर है.
- < वैल्यू इस संख्या से कम है.
- इससे मेल खाता है. वैल्यू, खोज के लिए इस्तेमाल हुए एक या उससे ज़्यादा शब्दों से मेल खाती है (खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों को कॉमा से अलग करें)