सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

चेकबॉक्स कंट्रोल

सही या गलत वैल्यू चुनें.

चेकबॉक्स कंट्रोल को बूलियन डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर किया जाता है या इसमें बूलियन पैरामीटर की वैल्यू सेट की जाती है.

चेकबॉक्स डेटा के विकल्प

डेटा स्रोत

ऐसे डाइमेंशन और पैरामीटर देता है जिनका इस्तेमाल आप कंट्रोल में कर सकते हैं.

डाइमेंशन

कंट्रोल में दिखने वाले मानों की सूची देता है.

कंट्रोल फ़ील्ड

जिस डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर किया जाना है या वह पैरामीटर जिसका मान इस कंट्रोल से सेट हुआ है.

चेकबॉक्स के स्टाइल के विकल्प

ड्रॉप-डाउन

कंट्रोल को ड्रॉप-डाउन बॉक्स में दिखाता है.

तय साइज़

इससे कंट्रोल, एक तय साइज़ वाले बॉक्स के तौर पर दिखता है.

लेबल की स्थिति

इससे तय होता है कि कंट्रोल का लेबल कैसा दिखेगा.

पैरामीटर के बारे में जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12027860723427143337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false