सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Google Maps API पासकोड जोड़ना

एम्बेड करने लायक रिपोर्ट के लिए, ज़्यादा Google Maps लोड करने की सुविधा चालू करना.
ध्यान दें: यह लेख, एम्बेड की गई बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक वाली रिपोर्ट बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए है. इन रिपोर्ट में Google Maps शामिल होता है. यहां बताए गए काम पूरे करने के लिए, आपको Google Cloud Console की जानकारी होनी चाहिए या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना चाहिए जिसे इसकी समझ हो.

एम्बेड करने की सुविधा चालू होने पर, Looker Studio रिपोर्ट में हर महीने 30,000 Google मैप मुफ़्त में लोड किए जा सकते हैं. रिपोर्ट के एम्बेड किए गए और एम्बेड नहीं किए गए व्यू, के लिए मैप लोड की गिनती की जाती है. PDF डाउनलोड और ईमेल व्यू के लिए भी मैप लोड की गिनती की जाती है. मैप लोड किए जाने का मुफ़्त कोटा खत्म होने पर, आपकी रिपोर्ट में Google Maps गड़बड़ी दिखाता है.

रिपोर्ट में Google Maps API पासकोड जोड़कर, मैप लोड होने की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ज़रूरी जानकारी: एपीआई पासकोड का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट, मुफ़्त में 30,000 मैप लोड होने के कोटे के दायरे में नहीं आती हैं. हर मैप लोड को, आपकी एपीआई पासकोड की कीमत के टियर के हिसाब से गिना जाता है. 

Google Maps API पासकोड बनाना

Google Maps API पासकोड बनाने और उसे मैनेज करने के लिए, एपीआई पासकोड का इस्तेमाल करना पढ़ें (यह Google Maps Platform के दस्तावेज़ में खुलता है). इस चरण को पूरा करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Google Cloud का बिलिंग प्रोजेक्ट सेट अप कर लिया हो.

  1. एपीआई पासकोड का इस्तेमाल पेज पर, क्रेडेंशियल पेज पर जाएं पर क्लिक करें.
  2. अगर कहा जाए, तो अपना बिलिंग प्रोजेक्ट चुनें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, + CREATE CREDENTIALS पर क्लिक करें.
  4. (ज़रूरी नहीं, लेकिन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है) RESTRICT KEY पर क्लिक करें.

एपीआई पासकोड को अपनी रिपोर्ट तक सीमित करें

हमारा सुझाव है कि आप एपीआई पासकोड को सिर्फ़ उन रिपोर्ट तक सीमित करें जिन्हें इस्तेमाल करने की ज़रूरत है. ऐसा करने के लिए, Cloud Console में रिपोर्ट के यूआरएल जोड़े जा सकते हैं.

  1. ऐप्लिकेशन पाबंदियों में जाकर, एचटीटीपी के रेफ़रल देने वाले (वेबसाइटें) चुनें.
  2. वेबसाइट पाबंदियां में जाकर, कोई आइटम जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. Looker Studio की रिपोर्ट का यूआरएल डालें, जो इस एपीआई पासकोड का इस्तेमाल करेगा.
  4. अतिरिक्त यूआरएल जोड़ें, ताकि कई रिपोर्ट इस पासकोड का इस्तेमाल कर सकें.

वाइल्डकार्ड का इस्तेमाल करने से, एक से ज़्यादा पेज वाली रिपोर्ट आपके एपीआई पासकोड के साथ काम कर सकती है. अपनी रिपोर्ट को एम्बेड करने पर, आपको रिपोर्ट के एम्बेड यूआरएल को भी शामिल करना होगा.

उदाहरण के लिए, कई पेज शामिल करने के लिए:

https://lookerstudio.google.com/reporting/<some-report-id>/*

एम्बेड की गई रिपोर्ट शामिल करने के लिए:

https://lookerstudio.google.com/embed/reporting/<some-report-id>/*
Google Cloud Platform, एपीआई कुंजी की स्क्रीन पर पाबंदी लगाता है और उसका नाम बदलता है. इसमें कई पेज पर एचटीटीपी रेफ़रल देने वाले पर पाबंदी लगाने और रिपोर्ट के एम्बेड किए गए वर्शन के उदाहरण दिखाए गए हैं.
सलाह: अगर यूआरएल मौजूद है, तो आपको कई लॉगिन वाले हिस्से हटा देने चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर यूआरएल कुछ ऐसा दिखता है:
https://lookerstudio.google.com/u/0/reporting/…
इसके बाद, आपको /u/0 वाला हिस्सा हटा देना चाहिए, ताकि यह इस तरह दिखे:
https://lookerstudio.google.com/reporting/…

अपनी रिपोर्ट में Google Maps API पासकोड जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. फ़ाइल > रिपोर्ट सेटिंग चुनें.
  3. Google Maps API पासकोड फ़ील्ड में एपीआई पासकोड डालें.

कीमत

आपके बिलिंग खाते से, एपीआई पासकोड को इस्तेमाल करने के पैसे काटे जाएंगे. इसके लिए, नीचे दी गई कीमत के टियर लागू होते हैं:

  • डाइनैमिक Maps > मैप लोड होने के लिए Maps JavaScript API
  • डाइनैमिक स्ट्रीट व्यू > स्ट्रीट व्यू के इस्तेमाल के लिए Maps JavaScript API

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15484913813943853058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false