सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

गेज चार्ट का रेफ़रंस

गेज चार्ट को कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

गेज चार्ट की मदद से, आसानी से देखा जा सकता है कि टारगेट के लक्ष्य तक पहुंचने में, किसी मेट्रिक की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. गेज चार्ट के कॉम्पोनेंट:

  • एक सेंटर बार. यह उस मेट्रिक की असली वैल्यू दिखाता है जिसका ग्राफ़ बनाया जा रहा है.
  • एक वैकल्पिक वर्टिकल लाइन. इसमें टारगेट की गई वैल्यू दिखती है.
  • एक वैकल्पिक कंपैरिज़न वैल्यू.
  • वैकल्पिक रंगीन बैंड. ये थ्रेशोल्ड रेंज दिखाते हैं, जैसे कि खराब, औसत, और अच्छी रेंज.

"स्वास्थ्य" या परफ़ॉर्मेंस केपीआई (प्रदर्शन के मापदंड) से जुड़ी अलग-अलग मेट्रिक पर नज़र रखने के लिए, गेज चार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Looker Studio में गेज चार्ट

Looker Studio में, अलग-अलग गेज चार्ट एक ही मेट्रिक को दिखाते हैं. विकल्प के तौर पर, सबसे कम और सबसे ज़्यादा वैल्यू, टारगेट वैल्यू, और कंपैरिज़न वैल्यू दिखाई जा सकती है. साथ ही, ज़्यादा से ज़्यादा पांच रेंज सेट की जा सकती हैं. आपके पास चार्ट का रंग बदलने और डेटा फ़िल्टर लागू करने का विकल्प भी है.

उदाहरण:

नीचे दिया गया गेज चार्ट, Google मर्चंडाइज़ के स्टोर से हुई 28 दिनों की कुल आय दिखाता है.

A gauge chart displays a range from $0 to $200,000 with a center bar at $150.43 K and an upward arrow indicates a growth of 20.88% in revenue over the last 28 days.

टारगेट, रेंज, और 28 दिनों की तुलना वाला, Google मर्चंडाइज़ के स्टोर की आय का गेज चार्ट.

उदाहरण में क्या है:

  1. शेड किए गए चार बैंड, जो रेंज दिखाते हैं.
  2. पिछले 28 दिनों की तुलना.
  3. एक सेंटर बार, जो आय दिखाता है.
  4. दो लाख डॉलर का टारगेट.

चार्ट कॉन्फ़िगर करना

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट की सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह कैसे दिखेगा.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. (यह आइकॉन देखने के लिए आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.)
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मेट्रिक

मेट्रिक, डाइमेंशन में शामिल डेटा मेज़र करती हैं और आपके चार्ट के न्यूमेरिक स्केल और डेटा सीरीज़ के लिए वैल्यू मुहैया कराती हैं.

मेट्रिक, एग्रीगेट की गई ऐसी खास जानकारी होती हैं जो मौजूदा डेटाबेस के डेटा सेट से बनती हैं. इसके अलावा, ये COUNT(), SUM() या AVG() जैसे एग्रीगेशन फ़ंक्शन को सीधे तौर पर या किसी और तरह से लागू करने से बनती हैं. मेट्रिक में वैल्यू का कोई तय सेट नहीं होता, इसलिए इसके आधार पर डेटा का ग्रुप नहीं बनाया जा सकता. हालांकि, डाइमेंशन का इस्तेमाल करके डेटा का ग्रुप बनाया जा सकता है.

एग्रीगेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

अलग-अलग गेज चार्ट में एक ही मेट्रिक हो सकती है. चार्ट में वैकल्पिक मेट्रिक भी जोड़ी जा सकती हैं. ये मेट्रिक, ड्रॉप-डाउन विकल्पों के तौर पर उपलब्ध होती हैं.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना इससे डेटा की तुलना करने के लिए चुनी गई समयावधि के बीच का डेटा देखा जा सकता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

 

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसके लिए, आपकी बताई वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
फ़िल्टर जोड़ना इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

Google Analytics सेगमेंट

यह विकल्प Universal Analytics डेटा सोर्स के आधार पर बनाए गए चार्ट के लिए दिखता है.

सेगमेंट, आपके Analytics डेटा का सबसेट होता है. अपने Looker Studio चार्ट में सेगमेंट लागू करके यह पक्का किया जा सकता है कि Looker Studio और Google Analytics रिपोर्ट में एक ही डेटा दिखे. Looker Studio में Analytics सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

 

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

प्राइमरी मेट्रिक

इन विकल्पों की मदद से, यह कंट्रोल किया जाता है कि मौजूदा डेटा किस तरह दिखे.

कंपैक्ट नंबर

नंबर पूरे (राउंड फ़िगर) करके, यूनिट इंडिकेटर दिखाता है. उदाहरण के लिए, 553,939 को 553.9K कर दिया जाता है.

दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू मेट्रिक वैल्यू में दशमलव के बाद के अंकों की संख्या सेट करता है.

बार के रंग

इस सेक्शन में यह कंट्रोल किया जाता है कि सेंटर वैल्यू बार और रेंज किस तरह दिखे.

बार का रंग यहां वैल्यू बार का रंग सेट किया जाता है.
रेंज का रंग यहां रेंज का रंग सेट किया जाता है.

 

तुलना वाली मेट्रिक

इन विकल्पों की मदद से यह कंट्रोल किया जाता है कि गेज में तुलना दिखाने वाला डेटा किस तरह दिखे.

पॉज़िटिव बदलाव दिखाने वाला रंग यह विकल्प, तारीख की तुलना चालू होने पर दिखता है. पॉज़िटिव बदलाव वाले (यानी ऊपर की ओर रुझान वाले) डेटा को दिखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फ़ॉन्ट का रंग बदलता है.
नेगेटिव बदलाव वाला रंग यह विकल्प, तारीख की तुलना चालू होने पर दिखता है. नेगेटिव बदलाव वाले (यानी नीचे की ओर रुझान वाले) डेटा को दिखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फ़ॉन्ट का रंग बदलता है.
कंपैक्ट नंबर

नंबर पूरे (राउंड फ़िगर) करके, यूनिट इंडिकेटर दिखाता है. उदाहरण के लिए, 553,939 को 553.9K कर दिया जाता है.

दशमलव के बाद की सटीक वैल्यू मेट्रिक वैल्यू में दशमलव के बाद के अंकों की संख्या सेट करता है.
पूरी तरह हुए बदलाव को दिखाना यह विकल्प, तारीख की तुलना चालू होने पर दिखता है. तुलना के डिसप्ले को, बदलाव के प्रतिशत से पूरे अंतर में बदलता है.

रेंज की सीमाएं

रेंज की सीमाओं से चार्ट की थ्रेशोल्ड वैल्यू की जानकारी मिलती है. रेंज अक्सर "खराब", "औसत" और "अच्छे" थ्रेशोल्ड को दिखाती हैं और गेज चार्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती हैं. गेज चार्ट में ज़्यादा से ज़्यादा पांच रेंज जोड़ी जा सकती हैं.

रेंज 1 "खराब" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करती है.
रेंज 2 "औसत" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करती है.
रेंज 3

"अच्छी" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करती है.

रेंज 4 "बहुत अच्छी" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करती है.
रेंज 5 "शानदार" रेंज के लिए थ्रेशोल्ड सेट करती है.

ऐक्सिस

यह कंट्रोल किया जाता है कि चार्ट ऐक्सिस किस तरह दिखे.

ऐक्सिस दिखाएं चार्ट ऐक्सिस को दिखाता या छिपाता है.
ऐक्सिस मिनिमम सबसे कम वैल्यू सेट करता है.
ऐक्सिस मैक्सिमम सबसे ज़्यादा वैल्यू सेट करता है.

टारगेट

इससे चार्ट की टारगेट वैल्यू तय की जा सकती है.

टारगेट दिखाएं वर्टिकल टारगेट बार को दिखाता या छिपाता है.
टारगेट वैल्यू टारगेट वैल्यू सेट करता है.
 

डेटा उपलब्ध नहीं है

टाइम डाइमेंशन में डेटा उपलब्ध न होने पर, यह विकल्प दिखता है. ऐसी स्थिति में, Looker Studio तीन विकल्प देता है.

ध्यान दें: इस विकल्प से बार सीरीज़ पर कोई असर नहीं पड़ता. हालांकि, 'लाइन टू ज़ीरो' विकल्प से ट्रेंडलाइन पर असर पड़ता है.

लाइन से लेकर शून्य तक यह विकल्प चुनने पर, लाइन सीरीज़ में उन तारीखों के लिए शून्य नज़र आएगा जो मौजूद नहीं हैं. यह डिफ़ॉल्ट विकल्प है.
लाइन ब्रेक यह विकल्प चुनने पर, डेटा सीरीज़ में उस डेटा की जगह पर ब्रेक दिखेगा जो उपलब्ध नहीं है.
लीनियर इंटरपोलेशन यह विकल्प चुनने पर Looker Studio, सीरीज़ को जारी रखेगा. Looker Studio इसके लिए, डेटा पॉइंट को उस डेटा के दोनों में से किसी एक ओर से कनेक्ट करेगा जो उपलब्ध नहीं है.
 

लेबल

 
इसकी मदद से उस मेट्रिक का फ़ॉन्ट टाइप, रंग, और साइज़ तय किया जा सकता है जिसे गेज में मेज़र किया जा रहा है. आपके पास मेट्रिक के नाम को छिपाने का विकल्प भी होता है.
 
 

बैकग्राउंड और बॉर्डर

ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.

बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% करने पर, चार्ट दिखना बंद हो जाता है.
बॉर्डर का रंग चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के ये विकल्प उपलब्ध हैं:

कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन बिंदुओं पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7406804186912380344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false