सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Looker Studio का इस्तेमाल करके, BigQuery के GEOGRAPHY पॉलीगॉन को दिखाना

स्टॉपवॉच की इमेज

यह ट्यूटोरियल उन लोगों के लिए है जिन्हें Looker Studio का इस्तेमाल करके, BigQuery के GEOGRAPHY डेटा को दिखाना है. इस ट्यूटोरियल को पूरा करने के लिए, आपको एक BigQuery बिलिंग प्रोजेक्ट की ज़रूरत होगी. इसके लिए, ज़रूरी नहीं है कि आपको एसक्यूएल लिखने का तरीका पता हो. इसके अलावा, आपके पास सार्वजनिक डेटा सेट को इस्तेमाल करने का विकल्प भी है.

लक्ष्य

इस ट्यूटोरियल में, आपको एक ऐसी रिपोर्ट बनानी है जिसमें वॉशिंगटन राज्य में किराये पर प्रॉपर्टी लेने के लिए कितने पैसे देने होंगे, इसकी जानकारी दी गई हो. आपको सार्वजनिक BigQuery डेटा सेट से मिलने वाले GEOGRAPHY डेटा को दिखाने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करना होगा.

Google मैप वाली इस इमेज में, BigQuery वाले लाल रंग के GEOGRAPHY पॉलीगॉन दिखाए गए हैं. इनसे वॉशिंगटन राज्य में, अलग-अलग काउंटी में घरों के किराये की जानकारी मिलती है.

शुरू करने से पहले

अगर आपने पहले से कोई BigQuery बिलिंग प्रोजेक्ट सेट अप नहीं किया है, तो यहां बिना कोई शुल्क दिए साइन अप करें.

1 नई रिपोर्ट बनाना

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट चुनें.
  3. रिपोर्ट में डेटा जोड़ें पैनल में जाकर, BigQuery चुनें.

रिपोर्ट में BigQuery डेटा जोड़ें.

  1. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में जाकर, CUSTOM QUERY चुनें.
  2. अपना बिलिंग प्रोजेक्ट आईडी चुनें या डालें.
  3. कस्टम क्वेरी डालें में जाकर, यह एसक्यूएल क्वेरी चिपकाएं:
select
    ct.state_fips_code,
    ct.county_fips_code,
    c.county_name,
    ct.tract_ce,
    ct.geo_id,
    ct.tract_name,
    ct.lsad_name,
    ct.internal_point_lat,
    ct.internal_point_lon,
    ct.internal_point_geo,
    ct.tract_geom,
    acs.total_pop,
    acs.households,
    acs.male_pop,
    acs.female_pop,
    acs.median_age,
    acs.median_income,
    acs.income_per_capita,
    acs.gini_index,
    acs.owner_occupied_housing_units_median_value,
    acs.median_rent,
    acs.percent_income_spent_on_rent,
from `bigquery-public-data.geo_census_tracts.census_tracts_washington` ct
left join `bigquery-public-data.geo_us_boundaries.counties` c
    on (ct.state_fips_code || ct.county_fips_code) = c.geo_id
left join `bigquery-public-data.census_bureau_acs.censustract_2018_5yr` acs
    on ct.geo_id = acs.geo_id
यह क्वेरी, अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के छोटे जनगणना क्षेत्रों (सेंसस ट्रैक्ट) के आंकड़ों के बारे में, BigQuery के सार्वजनिक डेटासेट से डेटा इकट्ठा करती है. सेंसस ट्रैक्ट किसी काउंटी (ज़िला) का एक छोटा सबडिवीज़न होता है. क्वेरी, जनगणना क्षेत्र की सीमाओं के भौगोलिक डेटा को जनगणना के आंकड़ों से जोड़ती है. जैसे, जनसंख्या, आयु, आय, और मकान से जुड़े टैक्स और शुल्क.

इस डेटा को रिपोर्ट में जोड़ने के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें.

2रिपोर्ट में Google मैप जोड़ना

  1. रिपोर्ट पेज पर मौजूद टेबल को मिटाएं.
  2. कोई चार्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. Google Maps सेक्शन में जाकर, भरा हुआ मैप पर क्लिक करें.

3मैप को कॉन्फ़िगर करना

इस इमेज में दिखाया है कि कोई उपयोगकर्ता, Google Maps चार्ट के प्रॉपर्टी पैनल के डेटा टैब में जाकर जगह वाले फ़ील्ड के लिए geo_id और भौगोलिक डेटा के फ़ील्ड लिए tract_geom चुनता है.
 
मैप अब भी नहीं दिखेगा. आपको उस फ़ील्ड को जोड़ना होगा जो हर जगह को खास तौर पर पहचान सके.
 
  1. जगह की जानकारी सेक्शन में जाकर, अमान्य डाइमेंशन पर क्लिक करें. इसके बाद, geo_id चुनें.
    1. यह फ़ील्ड हर एक सेंसस ट्रैक्ट की खास तौर पर पहचान करता है.
  2. भौगोलिक डेटा के फ़ील्ड सेक्शन में जाकर, मेट्रिक जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, tract_geom चुनें.
    1. इस फ़ील्ड में BigQuery का GEOGRAPHY डेटा होता है. यह उन पॉलीगॉन की जानकारी देता है जिन्हें आपको दिखाना है.

मैप को कुछ इस तरह दिखना चाहिए:

Google मैप वाली इस इमेज में वॉशिंगटन राज्य के इलाकों को नीले रंग के GEOGRAPHY पॉलीगॉन के तौर पर दिखाया गया है, जिनसे वहां घरों के किराये की जानकारी मिलती है. हालांकि, इसमें सिर्फ़ कुछ काउंटी के पॉलीगॉन दिखाए गए है.

मैप में पॉलीगॉन क्यों नहीं दिख रहे हैं?
 
Looker Studio में मौजूद Google मैप में डिफ़ॉल्ट रूप से 1,00,000 पॉइंट (पॉलीगॉन वर्टेक्स) हो सकते हैं, लेकिन tract_geom कॉलम में 9,11,364 पॉइंट होते हैं. पॉइंट की संख्या को 10 लाख तक बढ़ाया जा सकता है. पॉइंट की संख्या को कम भी किया जा सकता है. इसके लिए, फ़िल्टर जोड़कर किसी चुनिंदा इलाके पर फ़ोकस करें.
 
चार्ट प्रॉपर्टी पैनल के STYLE टैब में जाएं. इसके बाद, भरी हुई जगह की लेयर सेक्शन में जाकर, पॉलीगॉन वर्टेक्स की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या को 10,00,000 पर सेट करें.

कोई काउंटी फ़िल्टर जोड़ना 

  1. टूलबार में जाकर, कोई कंट्रोल जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन सूची चुनें.
  3. कंट्रोल फ़ील्ड को county_name पर सेट करें. इसके बाद, डिफ़ॉल्ट तौर पर चुनने के लिए, किंग डालें.
इस इमेज में दिखाया गया है कि कोई उपयोगकर्ता 'कोई कंट्रोल जोड़ें' मेन्यू में जाकर ड्रॉप-डाउन सूची चुनता है. इसके बाद, प्रॉपर्टी पैनल के सेटअप टैब में जाकर county_name को कंट्रोल फ़ील्ड के तौर पर चुनता है. यहां किंग को डिफ़ॉल्ट रूप से चुना गया है.

अब आपको किंग काउंटी के लिए ऐसे सभी पॉलीगॉन दिखेंगे जिनमें सिऐटल शहर शामिल होगा:

Google Maps वाले इस चार्ट में वॉशिंगटन राज्य के इलाकों को नीले रंग के GEOGRAPHY पॉलीगॉन के तौर पर दिखाया गया है, जिनसे वहां घरों के किराये की जानकारी मिलती है. हालांकि, इसमें सिर्फ़ किंग काउंटी का डेटा दिखाया गया है.

4मैप की स्टाइल अपने हिसाब से तय करना

मैप के डिफ़ॉल्ट रंग वाली मेट्रिक रिकॉर्ड की गिनती है. आपके पास कोई दूसरी मेट्रिक चुनने का भी विकल्प है.

रंग मेट्रिक सेक्शन में जाकर, percent_income_spent_on_rent चुनें.

5मैप के साथ इंटरैक्ट करना

आपने जो विकल्प चुने हैं उनके आधार पर, उन सेंसस ट्रैक्ट को ज़ूम और पैन किया जा सकता है जहां लोग अपनी आय का आधा हिस्सा किराये में खर्च करते हैं. जैसे, सिऐटल का यूनिवर्सिटी डिस्ट्रिक्ट:

6टूलटिप को बदलना

मैप पर माउस ले जाने के बाद, आपको टूलटिप में geo_id दिखेगा. हालांकि, इससे जगह की सटीक जानकारी नहीं मिलेगी:

इस इमेज में वॉशिंगटन राज्य के लिए, geo_id नाम की एक टूलटिप दिखाई गई है. साथ ही, Google Maps पर घरों के किराये की जानकारी वाला एक चार्ट दिया है गया है, जिस पर 53033005301 percent_income_spent_on_rent: 51 के तौर पर डेटा पॉइंट की जानकारी दी गई है.

टूलटिप डाइमेंशन को बदलकर, दर्शकों को ज़्यादा काम की टूलटिप दी जा सकती है.

  1. दाईं ओर सबसे ऊपर मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. मैप को चुनें.
  3. टूलटिप सेक्शन में जाकर, lsad_name चुनें.
    1. इस फ़ील्ड में सेंसस ट्रैक्ट का नाम डाला जाता है, ताकि लोग उसे आसानी से समझ सकें:
इस इमेज में प्रॉपर्टी पैनल का सेटअप टैब दिखाया गया है. इसमें जगह की जानकारी वाले फ़ील्ड को geo_id, भौगोलिक डेटा वाले फ़ील्ड को tract_geom, टूलटिप वाले फ़ील्ड को lsad_name, और कलर मेट्रिक वाले फ़ील्ड को percent_income_spent_on_rent के तौर पर दिखाया गया है.

7अपनी पसंद के हिसाब से मैप में और स्टाइल जोड़ना

STYLE टैब में, मैप की थीम को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ओपैसिटी (अपारदर्शिता) को 80% किया जा सकता है और कलर ग्रेडिएंट को नीले से लाल में बदला जा सकता है.

इस इमेज में, भरे हुए मैप के स्टाइल टैब पर, भरी हुई जगह की लेयर और रंग सेक्शन के विकल्प दिखाए गए हैं.

Google मैप वाली इस इमेज में वॉशिंगटन राज्य के इलाकों को लाल रंग के GEOGRAPHY पॉलीगॉन के तौर पर दिखाया गया है, जिनसे वहां घरों के किराये की जानकारी मिलती है. मैप पर टूलटिप टेक्स्ट भी लिखा है, जिसमें किसी डेटा पॉइंट के लिए सेंसस ट्रैक्ट 295.02 percent_income_spent_on_rent: 47.5 की जानकारी दी गई है.

बधाई!

आपने Looker Studio में एक Google मैप बनाया है, जो BigQuery के GEOGRAPHY डेटा को दिखाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8877037327676632895
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false