सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स को शेयर करना

अन्य लोगों को, फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स में बदलाव करने या उसे अपनी रिपोर्ट में जोड़ने की अनुमति दें.
इस लेख में, फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स के बारे में बताया गया है. एम्बेड किए गए डेटा सोर्स तब शेयर किए जाते हैं, जब उस रिपोर्ट को शेयर किया जाता है जिसमें उन्हें एम्बेड किया गया है. डेटा सोर्स के टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
दूसरे लोग आपकी रिपोर्ट देख सकें, इसके लिए आपको उनके साथ डेटा सोर्स शेयर करने की ज़रूरत नहीं है. डेटा क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि रिपोर्ट में डेटा देखने की अनुमति किसे मिले. किसी रिपोर्ट के व्यूअर उस डेटा को देख सकते हैं जिसे देखने की उन्हें अनुमति दी गई है. भले ही, डेटा सोर्स उनके साथ शेयर किया गया हो या नहीं.

फिर से इस्तेमाल होने वाले डेटा सोर्स शेयर करने के लिए, Looker Studio के होम पेज का इस्तेमाल करें: 

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, डेटा सोर्स चुनें.
  3. वह डेटा सोर्स ढूंढें जिसे आपको शेयर करना है. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद ज़्यादा ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  4. शेयर आइकॉन शेयर करें पर क्लिक करें. दूसरों के साथ शेयर करें वाला डायलॉग बॉक्स दिखता है.
  5. लोगों को शामिल करें में, उन लोगों के नाम या ईमेल पते डालें जिनके साथ आपको रिपोर्ट शेयर करना है. आपके पास Google Groups के साथ भी शेयर करने का विकल्प है.
  6. उन लोगों और ग्रुप के लिए ऐक्सेस की अनुमति चुनें जिनके बारे में आपने बताया है:
    • बदलाव कर सकते हैं: उपयोगकर्ता एसेट में बदलाव कर सकते हैं और इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं.

    • देख सकते हैं: उपयोगकर्ता एसेट देख सकते हैं और उसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, लेकिन उसमें बदलाव नहीं कर सकते.
  7. अलग-अलग लोगों के लिए अलग अनुमतियां सेट करने के लिए, ऐक्सेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
  8. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके ज़रिए जिन लोगों को न्योता मिलता है उन्हें आपके शेयर किए गए एसेट के लिंक वाला ईमेल मिलता है. ईमेल के ज़रिए सूचना नहीं भेजने के लिए, लोगों को सूचना दें से सही का निशान हटाएं.
  9. भेजें पर क्लिक करें.

डेटा सोर्स को शेयर करने की सुविधा किस तरह काम करती है

  • डेटा सोर्स शेयर करने से, मौजूदा डेटा सेट के ऐक्सेस की अनुमति नहीं मिलती.
  • किसी डेटा सोर्स को देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, Google के खाते से लॉगिन करने की ज़रूरत होती है.
  • किसी डेटा सोर्स को देखने की अनुमति के साथ शेयर करने पर, व्यूअर को डेटा सोर्स की स्कीमा (स्ट्रक्चर) देखने की अनुमति मिलती है, लेकिन बदलाव करने की नहीं.
  • बदलाव करने की अनुमति के साथ डेटा सोर्स शेयर करने पर, बदलाव करने वाले लोग स्कीमा में बदलाव कर सकते हैं: वे फ़ील्ड का नाम बदल सकते हैं और उन्हें बंद कर सकते हैं, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़ सकते हैं, डेटा का टाइप और डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन बदल सकते हैं, और जानकारी जोड़ सकते हैं.
  • सिर्फ़ डेटा सोर्स के मालिक, डेटा सोर्स कनेक्शन में बदलाव कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10634026814719436872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false