सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Google Cloud Platform के कानूनी समझौते के साथ, Looker Studio का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह लेख सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Looker Studio के नो-कॉस्ट ऑप्शन यानी बिना शुल्क वाली सदस्यता का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके संगठन में Looker Studio Pro का इस्तेमाल हो रहा है, तो आप पर Google Cloud Platform का कानूनी समझौता लागू होता है.

एडमिन यह चुन सकते हैं कि Google Cloud Platform का कानूनी समझौता उनके संगठन के लिए Looker Studio के इस्तेमाल को कंट्रोल करे. अपने संगठन के लिए, Looker Studio के इस्तेमाल को कंट्रोल करने के लिए Google Cloud Platform के कानूनी समझौते पर सहमत होने के बाद, आपके संगठन के उपयोगकर्ताओं को Looker Studio का इस्तेमाल शुरू करते समय, शर्तों पर हस्ताक्षर करने की ज़रूरत नहीं होगी. ऐसे ग्राहक जिनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एंड अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट (हिपा) से जुड़ी शर्तों का अनुपालन ज़रूरी है उनके लिए Google Cloud Platform के कारोबार सहभागियों के बीच के समझौते में, Looker Studio शामिल होता है.

Google Cloud Platform के कानूनी समझौते के साथ, Looker Studio इस्तेमाल करने का तरीका

इस कार्य को करने के लिए सुपर नियंत्रक के रूप में प्रवेश किए हुए होने की आवश्यकता होती है.

Looker Studio को अपने मौजूदा Google Cloud Platform के कानूनी समझौते में शामिल करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

    1. पक्का करें कि आपने सुपर एडमिन के अधिकारों वाले खाते का इस्तेमाल करके साइन इन किया है. यह खाता, @gmail.com पर खत्म नहीं होता.

  1. Looker Studio के होम पेज की बाईं ओर, एडमिन पैनल की सेटिंग.एंटरप्राइज़ एडमिन पर क्लिक करें.
  2. Looker Studio की सेवा की शर्तें में जाकर, पढ़ें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  3. मुझे स्वीकार है पर क्लिक करें.

Looker Studio को अपने मौजूदा Google Cloud Platform के कानूनी समझौते में शामिल करने की ज़रूरी शर्तें

यह स्वीकार करने के लिए कि Looker Studio, Google Cloud Platform की सेवा की शर्तों के मुताबिक काम करे, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • उपयोगकर्ता खातों को मैनेज करने के लिए, आपके संगठन या कंपनी को Cloud Identity या Google Workspace का इस्तेमाल करना होगा.
  • आपको Cloud Identity या Google Workspace का सुपर एडमिन होना ज़रूरी है.
  • आपके Cloud Identity संगठन से, कम से कम एक बिलिंग खाता जुड़ा होना चाहिए.
  • Google Admin console में, Google Cloud Platform की सेवा को चालू/बंद करने की सेटिंग "चालू" पर सेट होनी चाहिए. Google Admin console में, Looker Studio की सेवा को चालू/बंद करने की सेटिंग "चालू" पर सेट होनी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14767261369755649177
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false