सूचना

मुझे 'स्थानीय गाइड' से क्यों हटाया गया?

अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल पर 'स्थानीय गाइड' बैज नहीं दिख रहा और 'स्थानीय गाइड कनेक्ट' पर पोस्ट करने के लिए साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो शायद आपको 'स्थानीय गाइड' कार्यक्रम से हटा दिया गया है.

खाते हटाने की वजहें

यह पक्का करने के लिए कि लोगों को 'Google मैप' पर उनके मनमुताबिक चीज़ें मिल सकें, हम अक्सर जांचते हैं कि 'स्थानीय गाइड' के योगदान मददगार, सटीक और सही हों. हमारे किसी भी नियम और नीतियों का उल्लंघन करने वाले 'स्थानीय गाइड' खाते को हटाया जा सकता है, चाहे वो अनजाने में ही क्यों न हो.

हमारी नीतियां समय-समय पर बदलती रहती हैं. इस वजह से पक्का कर लें कि आपको मौजूदा नियम पता हैं:

ध्यान दें: हम हर बार आपका खाता हटाने से पहले यह नहीं बता सकते कि क्या आपने किसी नीति का उल्लंघन किया है. हालांकि, जब भी 'कनेक्ट' के सबसे सक्रिय योगदान देने वाले किसी नीति का उल्लंघन करते हैं, तो हम उनसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं.

उदाहरण

आपके खाते को हटाए जाने की आम वजहों में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:
  • कारोबार के तौर पर 'स्थानीय गाइड' में हिस्सा लेना
  • 'कनेक्ट' पर गलत व्यवहार करना
  • डुप्लीकेट समीक्षाएं या फ़ोटो पोस्ट करना
  • अपमानजनक सामग्री या स्पैम पोस्ट करना
  • जाली जगहें जोड़ना
  • सही कारोबार का नाम बदलना
  • ऐसे कीवर्ड जोड़ना जो ज़रूरी न हों

अपने हटाए गए खाते के लिए अपील करें

अगर ऊपर की नीतियां पढ़ने के बाद आपको लगता है कि आपको गलत तरीके से 'स्थानीय गाइड' से हटाया गया है और खाते को हटाए हुए 10 दिन से ज़्यादा हो गया है, तो Twitter में @localguides को टैग करें या अपने Facebook पेज पर टिप्पणी लिखें. अपनी पोस्ट में अपने 'Google मैप' प्रोफ़ाइल का यूआरएल डालना न भूलें.

ध्यान दें: अगर आपका खाता हटा दिया गया है, तो 'कनेक्ट' पर पोस्ट करने के लिए कोई दूसरा खाता न बनाएं. कोई दूसरा खाता बनाना हमारे कार्यक्रम के नियमों के ख़िलाफ़ है. ऐसा करने पर दूसरा खाता भी हटाया जा सकता है.

हमारी टीम को समस्या की पड़ताल करने और निजी तौर पर जवाब देने में 3 हफ़्तों तक का समय लग सकता है. ज़्यादातर मामलों में, हम आपके खाते को हटाने की वजहें नहीं बता सकते.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
451973181773072512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false