सूचना

छूटी हुई सड़क की जानकारी मैप में जोड़ना

छूटी हुई सड़क की जानकारी Google Maps में जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. ऐसी और जानकारी शामिल करना न भूलें जिससे हमें सड़क के मौजूद होने की पुष्टि करने में मदद मिले. आपने सड़क की जो जानकारी दी है, हम उसकी जांच करेंगे और पुष्टि होने के बाद, सड़क की जानकारी को मैप में जोड़ देंगे.

यह सुविधा iOS डिवाइस पर नहीं मिलती है.

डेस्कटॉप

  1. कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे, मैप में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. छूटी हुई सड़क पर क्लिक करें.
  5. मैप में उस जगह पर क्लिक करें जहां छूटी हुई सड़क की जानकारी होनी चाहिए.
  6. सड़क का नाम और कोई दूसरी जानकारी जोड़ें.
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें.

Android

ज़रूरी बात: Google Maps ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इस्तेमाल करें.​

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर सहायता और सुझाव और फिर सुझाव भेजेंपर टैप करें.
  3. उस सड़क को चुनें जिसकी जानकारी गलत दिख रही है.
  4. सबसे नीचे दी गई सूची से, उस जगह या सड़क पर टैप करें जिसकी जानकारी आप ठीक करना चाहते हैं.
  5. सुझाव देने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14830552209045626180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false