सूचना

समुदाय की नीति

लोकल गाइड होने के क्या मायने हैं

Local Guides, Google Maps को जीवंत बनाने में मदद करते हैं. लोकल गाइड, जगहों के बारे में समीक्षाएं लिखते हैं, फ़ोटो पोस्ट करते हैं, और अप-टू-डेट जानकारी देते हैं. इससे दुनिया भर की जगहों के बारे में जानने में आसानी होती है. लोकल गाइड तरह-तरह की कहानियां शेयर करते हैं, जैसे कि सबसे मशहूर पकवान की फ़ोटो पोस्ट करना या फिर किसी छोटे-मोटे कारोबार के बारे में बताना. इससे इन जगहों के बारे में आस-पास रहने वाले लोगों और यात्रियों को बेहतर जानकारी मिलती है.

Local Guides कम्यूनिटी का लक्ष्य सबसे भरोसेमंद और मददगार ग्रुप बनना है और वह इस मिशन को लेकर पूरी तरह गंभीर है. अगर किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल इमेज पर, लोकल गाइड बैज दिखता है, तो इसका मतलब है कि वह लोकल गाइड है.

Local Guides प्रोग्राम से अपनी पोस्ट को हटाए जाने से बचने के लिए, नीचे दिए गए दिशा-निर्देश और यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.

ऐसी सलाह और समीक्षाएं शेयर करें जो काम की हैं

किसी जगह और अपने अनुभव के बारे में हमेशा अहम जानकारी शामिल करें. इस तरह की टिप्पणियों और समीक्षाओं से बचें जो अस्पष्ट, आम, और एक ही तरह की हों, जैसे कि “ठीक,” “अच्छा” या “लज़ीज़”.

मददगार समीक्षाओं में इन बातों की जानकारी दी जाती है:

  • सेटिंग
  • डिज़ाइन
  • माहौल
  • आपको क्या "सबसे ज़्यादा पसंद" आया और क्या "पसंद नहीं" आया
  • काम की अन्य जानकारी

उदाहरण के लिए:

  • रेस्टोरेंट, कैफ़े, और बार: यह बताएं कि आपने क्या ऑर्डर किया और इसे दूसरों को सुझाएंगे या नहीं.
  • दुकानें: यह बताएं कि आपने इसे क्यों चुना है. साथ ही, कीमत और सेवा की जानकारी दें. उन ग्राहकों के बारे में बताएं जिनके लिए यह जगह उपयोगी हो सकती है.

जगहों की समीक्षाओं को डुप्लीकेट करने वाले लोकल गाइड को प्रोग्राम से हटा दिया जाएगा. बनावटी दिलचस्पी से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

साफ़ और सटीक फ़ोटो लें

फ़ोटो से किसी जगह की कहानी आसानी से बताई जा सकती है. स्थानीय गाइड के तौर पर, आपकी लोड की गई इमेज प्रासंगिक होनी चाहिए. साथ ही, उनका फ़ोकस सही होना चाहिए.

अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो लेने के सबसे सही तरीके यहां दिए गए हैं:

  • प्राकृतिक रोशनी का फ़ायदा उठाएं.
  • अलग-अलग ऐंगल से शॉट लें और फिर सबसे अच्छी फ़ोटो अपलोड करें.
  • किसी सब्जेक्ट की पूरी तस्वीर लेने के लिए, ज़ूम आउट करें. उदाहरण के लिए, किसी इमारत का बाहरी हिस्सा दिखाने के लिए हॉरिज़ॉन्टल फ़ोटो लें या किसी रेस्टोरेंट में पकवान की फ़ोटो ऊपर से लें.

फ़ोटो लेते समय, अन्य लोगों की निजता का ध्यान रखें. स्कूल और अस्पताल जैसी जगहों पर फ़ोटो लेने से पहले लोगों से अनुमति ले लें या ऐसी फ़ोटो लेने से बचें जिनमें लोगों को आसानी से पहचाना जा सकता है. निजता से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

बहुत ज़्यादा गहरी, धुंधली, और ग़ैर-ज़रूरी फ़ोटो हटा दी जाएंगी. फ़ोटो या वीडियो में बदलाव करने से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसे उपयोगकर्ताओं को प्रोग्राम से हटा दिया जाता है जो सभी जगहों पर डुप्लीकेट फ़ोटो अपलोड करते हैं या कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली इमेज पोस्ट करते हैं. गैर-कानूनी या बार-बार दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

भरोसेमंद बनें

योगदान असल अनुभवों और जानकारी के मुताबिक होना चाहिए. हमारी नीति के तहत आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने की पाबंदी है. इसमें ये बातें शामिल हैं:

  • कॉन्टेंट में जान-बूझकर बनावटी बदलाव करना
  • कॉपी की गई या चुराई गई फ़ोटो
  • विषय से हटकर दिए गए जवाब
  • मानहानि वाली भाषा
  • निजी हमले वाला कॉन्टेंट
  • कॉन्टेंट में गै़र-ज़रूरी या गलत बदलाव करना

अगर आपको ऐसा कुछ दिखता है, तो कृपया उसकी शिकायत करें:

इस भरोसे का गलत इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को Local Guides प्रोग्राम से हटा दिया जाएगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7764754339186145958
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false