कथित कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत करना

हम कथित कॉपीराइट उल्लंघन से सीधे तौर पर जुड़ी हुई सूचनाओं का जवाब देते हैं. यह हमारी नीति है. इस पेज पर उस जानकारी के बारे में बताया गया है जो इन सूचनाओं में मौजूद होनी चाहिए. इसे कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि Google को कथित उल्लंघन की सूचनाएं ज़्यादा से ज़्यादा आसान तरीके से सबमिट की जा सकें. साथ ही, हमने ऐसी सूचनाओं की संख्या कम करने की कोशिश की है जो धोखाधड़ी वाली होती हैं या जिन्हें समझना या जिनकी पुष्टि करना मुश्किल होता है. नीचे दिए गए सूचना फ़ॉर्म को अमेरिकी डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट में सुझाए गए फ़ॉर्म के मुताबिक तैयार किया गया है. इसके टेक्स्ट को अमेरिकी कॉपीराइट विभाग की वेबसाइट https://www.copyright.gov/ पर देखा जा सकता है. हालांकि, हम उन सूचनाओं का जवाब भी देंगे जिन्हें इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अन्य अधिकार क्षेत्राें से भेजा गया है.

चाहे हम देश के स्थानीय कानून या अमेरिका के कानून के तहत ऐसे उल्लंघन के लिए कानूनी तौर पर जवाबदेह हों या न हों, हम ग्राहकों की सदस्यता खत्म कर सकते हैं और/या उस कॉन्टेंट का ऐक्सेस हटा सकते हैं या बंद कर सकते हैं जिसे दावे में उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट बताया गया है. अगर हम ऐसी किसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कॉन्टेंट का ऐक्सेस हटाते या बंद करते हैं, तो हम उस साइट या कॉन्टेंट के मालिक या एडमिन को सूचना दे सकते हैं जिस पर इसका असर पड़ा है, ताकि वे कानूनी विरोध दर्ज कर सकें. हम अपनी नीति के तहत, कथित उल्लंघन की ऐसी सभी सूचनाओं का रिकॉर्ड भी रखते हैं जिन्हें हमें भेजा गया है. इसमें एक या एक से ज़्यादा तीसरे पक्षों को सूचना की एक कॉपी भेजना या उसे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने का काम शामिल है. उदाहरण के लिए, आप https://www.lumendatabase.org/notices/2069 पर जाकर देख सकते हैं कि हम सार्वजनिक तौर पर किस तरह से सूचना उपलब्ध कराते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपकी सूचना में किसी कॉन्टेंट या गतिविधि से होने वाले उल्लंघन के बारे में गलत दावा किया जाता है, तो इसकी वजह से होने वाले संभावित नुकसान (इसमें वकील की फ़ीस और लागत शामिल हैं) के लिए आप कानूनी तौर पर खुद जवाबदेह होते हैं. अदालतों का कहना है कि किसी सूचना को भेजने से पहले, आपको कॉपीराइट की सुरक्षाओं, उसकी सीमाओं या अपवादों को ध्यान में रखना चाहिए. ऑनलाइन कॉन्टेंट के एक मामले में, एक कंपनी को खर्च और वकील की फ़ीस के तौर पर 1,00,000 डॉलर से ज़्यादा की रकम चुकानी पड़ी. इस कंपनी ने ऐसे कॉन्टेंट पर कॉपीराइट के उल्लंघन का दावा किया था जो अमेरिका के फ़ेयर यूज़ के सिद्धांत के तहत सुरक्षित था. इसलिए, अगर आपको पक्के तौर पर यह जानकारी नहीं है कि उपलब्ध ऑनलाइन कॉन्टेंट आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले किसी वकील से संपर्क करें.

* आवश्यक खाना

आपकी जानकारी

आपका नाम, भले ही आपका अनुरोध किसी ऐसे व्यक्ति के लिए हो जिनकी ओर से काम करने की आपको अनुमति दी गई हो. अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से काम करना हो, तो आपके पास उनकी ओर से काम करने का कानूनी अधिकार होना चाहिए.
अगर लागू हो.

कॉपीराइट किया गया आपका काम

विशिष्टता सुनिश्चित करने के लिए, कृपया ठीक वही सामग्री दर्शाएँ जिसे बातचीत एजेंट की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा है और जो आपके अनुसार आपके अधिकारों का उल्लंघन करती है.
कृपया हर लाइन में सिर्फ़ एक आइटम डालें

कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री

Assistant पर उल्‍लंघन के दावों की जांच करने के लिए, आपको उस बातचीत कार्रवाई का खास बोले जाने वाला नाम बताना होगा जिसमें कथित रूप से उल्‍लंघन करने वाला कॉन्टेंट है. यह बोला जाने वाला नाम होता है जिसका उपयोग कार्रवाई को ट्रिगर करने के लिए किया जाता है और यह निर्देशिका में कार्रवाई की प्रविष्टि में पाया जा सकता है.

शपथपत्र में दी गई जानकारी (स्वोर्न स्टेटमेंट)

मेरा मानना है कि ऊपर जिस कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के कथित तौर पर उल्लंघन करने का दावा किया गया है उसे इस्तेमाल करने की अनुमति कॉपीराइट के मालिक, उसके एजेंट या कानून ने नहीं दी है. *
इस सूचना में दी गई जानकारी पूरी तरह सही है. साथ ही, झूठी गवाही के लिए मिलने वाले दंड को ध्यान में रखते हुए, मैं यह शपथ लेता/लेती हूं कि उस कॉन्टेंट का मालिकाना हक मेरे पास है या उस कॉन्टेंट के मालिक ने मुझे बतौर एजेंट काम करने की अनुमति दी है जिसके इस्तेमाल के खास अधिकार का कथित तौर पर उल्लंघन हुआ है. *
कृपया ध्यान दें कि हमें जो भी कानूनी नोटिस मिलता है, हम उसकी एक कॉपी तीसरे पक्ष को भेजते हैं. तीसरा पक्ष उस कानूनी नोटिस को (आपकी निजी जानकारी को हटाकर) प्रकाशित कर सकता है और उसकी व्याख्या कर सकता है. जैसे, इस फ़ॉर्म में सबमिट किए गए कॉन्टेंट को पब्लिश करने के लिए Lumen (http://www.lumendatabase.org) को भेजा जाएगा. इस तरह के पब्लिकेशन का उदाहरण http://www.lumendatabase.org/dmca512/notice.cgi?NoticeID=861 पर देखा जा सकता है. Google Web Search जैसे प्रॉडक्ट के लिए, Google के खोज नतीजों में, हटाए गए कॉन्टेंट की जगह पर आपकी पब्लिश की गई सूचना का लिंक दिखेगा.

हस्ताक्षर

नीचे अपना पूरा नाम लिखकर, आपने हमें अपना डिजिटल हस्ताक्षर दिया है. इसे कानूनी तौर पर, हाथ से किए गए हस्ताक्षर के बराबर ही माना जाएगा. आपने इस फ़ॉर्म के सबसे ऊपरी हिस्से में जो नाम और उपनाम डाले हैं उनसे आपका हस्ताक्षर पूरी तरह मेल खाना चाहिए. ऐसा होने पर ही आपका यह फ़ॉर्म सबमिट हो पाएगा.
आपने इस फ़ॉर्म के ऊपरी हिस्से में जो नाम और उपनाम डाले हैं उनसे आपका हस्ताक्षर पूरी तरह मेल खाना चाहिए
Sat, 27 Apr 2024 को हस्ताक्षर किए गए
कृपया ध्यान दें कि अगर फ़ॉर्म में आपकी शिकायत सही तरीके से नहीं भरी गई है या उसे अधूरा छोड़ दिया गया है, तो हम आपकी शिकायत को प्रोसेस नहीं करेंगे. अगर एक से ज़्यादा Google प्रॉडक्ट पर असर पड़ता है, तो आपको ऐसे हर प्रॉडक्ट के लिए अलग से नोटिस सबमिट करना होगा. http://support.google.com/legal/answer/1120734 पर जाकर, हर प्रॉडक्ट के लिए डीएमसीए (DMCA) सूचना फ़ाइल करने से जुड़े निर्देश देखे जा सकते हैं (पेज की बाईं ओर मौजूद साइडबार देखें).

खाता बंद करना

Google की कई सेवाओं में खाता मालिक या सदस्य नहीं होते. जिन सेवाओं में खाता मालिक या सदस्य होते हैं उनके लिए सही परिस्थितियों में, Google बार-बार उल्लंघन करने वालों के खाते बंद कर देगा. अगर आपको लगता है कि किसी खाता मालिक या सदस्य ने बार-बार उल्लंघन किया है, तो कृपया Google के डीएमसीए एजेंट से संपर्क करने के लिए ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, हमें इस बात की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराएं कि किसी खाता मालिक या सदस्य ने बार-बार उल्लंघन किया है.
यह फ़ील्ड आवश्यक है.
https://myaccount.google.com/privacypolicy?hl=$0
खाते और सिस्टम की कुछ जानकारी Google को भेजी जाएगी. साथ ही, हो सकता है कि मदद के लिए किए गए कॉल और चैट रिकॉर्ड की जाएं. हम इस जानकारी का इस्तेमाल अपनी निजता नीति और सेवा की शर्तों के मुताबिक करेंगे. इस जानकारी का इस्तेमाल सहायता करने के तरीके और ट्रेनिंग को बेहतर बनाने, तकनीकी समस्याएं ठीक करने, और उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. चैट और ईमेल में अनुवाद की सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अतिरिक्त जानकारी
मुख्य मेन्यू
8645050289277936975
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false