जनरेटिव कोड से जुड़ी सहायता

Google की कुछ सेवाएं, अब प्रयोग के तौर पर कोड से जुड़ी सहायता वाली सुविधाओं का ऐक्सेस देती हैं. ये सुविधाएं, जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी की मदद से काम करती हैं. इस पेज पर बताई गई बातें, कोड से जुड़ी सहायता देने वाली सेवाओं और सुविधाओं पर लागू होती हैं.

सुविधाओं का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी से करना

जनरेटिव कोड से जुड़ी हमारी सुविधाओं पर अब भी प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए, सुझाए गए कोड या कोडिंग एक्सप्लेनेशंस के इस्तेमाल की ज़िम्मेदारी आपकी ही होगी. आपको समझदारी से काम लेना चाहिए और इस पर भरोसा करने से पहले, इसके सभी कोड के लिए गड़बड़ियों, बग, और जोखिम की आशंकाओं की सावधानी से समीक्षा और जांच करनी चाहिए.

उद्धरण देना

जनरेटिव कोड से जुड़ी हमारी सुविधाएं, ओरिजनल कॉन्टेंट जनरेट करती हैं. इन सुविधाओं को, मौजूदा कॉन्टेंट की पूरी तरह से नकल करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है. हमने अपने सिस्टम को इस तरह के मामलों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया है. साथ ही, हम इन सिस्टम के काम करने के तरीके को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे. अगर ये सुविधाएं किसी वेबपेज से कॉन्टेंट की पूरी तरह से नकल करती हैं, तो ये उस पेज के बारे में बताती हैं.

कभी-कभी एक ही कॉन्टेंट एक से ज़्यादा वेबपेजों पर मौजूद हो सकता है. ऐसा होने पर, हम आपको किसी लोकप्रिय सोर्स पर ले जाने की कोशिश करेंगे. कोड स्टोर करने की जगहों के बारे में बताते समय, लागू होने वाले ओपन सोर्स लाइसेंस की जानकारी भी दी जा सकती है. लाइसेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना, आपकी ज़िम्मेदारी है.

false
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8893467366345992716
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false