Lumen के बारे में जानकारी

Google LLC को अपनी कई सेवाओं से कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध से जुड़े कानूनी नोटिस मिलते हैं. इनमें से चुनिंदा कानूनी नोटिस को वह Lumen नाम के तीसरे पक्ष के प्रोजेक्ट के साथ शेयर करता है. Google LLC, ऑनलाइन कॉन्टेंट मॉडरेशन से जुड़े अपने तरीकों में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी को बढ़ाने के लिए ऐसा करता है. Lumen एक स्वतंत्र रिसर्च प्रोजेक्ट है, जिसे हार्वर्ड लॉ स्कूल की बर्कमेन क्लाइन सेंटर फ़ॉर इंटरनेट ऐंड सोसायटी मैनेज करती है. यह प्रोजेक्ट, ऑनलाइन कॉन्टेंट हटाने के लिए मिले अनुरोधों को इकट्ठा करता है, उनका आकलन करता, और उनकी कॉपी पब्लिश करता है. Google LLC जैसी कई कंपनियां अपनी मर्ज़ी से, ये अनुरोध Lumen के साथ शेयर करती हैं. इसका मकसद दुनिया भर में, नोटिस एंड टेकडाउन की “इकोलॉजी” के बारे में लोगों को शिक्षित करना, पत्रकारिता, शिक्षा या नीति पर केंद्रित रिसर्च की सुविधा देना, और वेब पर कॉन्टेंट उपलब्ध कराना है.

हम Lumen के साथ जानकारी शेयर क्यों करते हैं?

Google पारदर्शिता को बहुत अहमियत देता है. खास तौर पर, अपनी सेवाओं में मौजूद जानकारी और कॉन्टेंट की उपलब्धता के मामले में. ऑनलाइन कॉन्टेंट मॉडरेशन के हमारे तरीकों का गलत इस्तेमाल और उनके ज़रिए धोखाधड़ी होने पर, हम उसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं. हम इस तरह के मामलों को रोकने के लिए लगातार काम भी कर रहे हैं. इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, हम कई अहम तरीके अपनाते हैं. इनमें, कॉन्टेंट हटाने के लिए हमें मिले चुनिंदा कानूनी नोटिस की कॉपी को पब्लिश करने के लिए, Lumen प्रोजेक्ट के साथ शेयर करने का काम शामिल है. Lumen प्रोजेक्ट के ज़रिए, इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों, कॉन्टेंट के मालिकों, और रिसर्च करने वाले लोगों को कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों से जुड़ी जानकारी मिलती है. ये अनुरोध, इंटरनेट पर मौजूद प्लैटफ़ॉर्म (जैसे कि Google) को भेजे जाते हैं. Lumen का लक्ष्य, “कॉन्टेंट हटाने के लिए की गई अलग-अलग तरह की शिकायतों और अनुरोधों से जुड़ी रिसर्च को आसान बनाना है, चाहे वे मान्य हों या संदिग्ध हों. ये शिकायतें और अनुरोध सर्च इंजन, सेवा देने वाले लोगों या संगठनों, और इंटरनेट पर मौजूद पब्लिशर को भेजे जाते हैं. ऐसे नोटिस की ‘इकोलॉजी’ के बारे में जितनी हो सके उतनी पारदर्शिता के साथ जानकारी उपलब्ध कराना भी Lumen का लक्ष्य है. इसमें, नोटिस भेजने वाले व्यक्ति, नोटिस भेजने की वजह, और नोटिस के असर से जुड़ी जानकारी शामिल होती है.”

Lumen के साथ कौनसा डेटा शेयर किया जाता है?

हमें ऐसे कानूनी नोटिस भी मिलते हैं जिनमें हमारे कई प्रॉडक्ट और सेवाओं से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया जाता है. इन अनुरोधों में मौजूद, किन कैटगरी की जानकारी को हम Lumen के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके बारे में यहां बताया गया है. इनमें, Search, Blogger, Local Reviews, और Groups जैसे प्रॉडक्ट और सेवाएं शामिल हैं. कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध सबमिट करने की वजह के आधार पर, Google आम तौर पर, Lumen के साथ यहां बताई गई जानकारी शेयर करता है:

  • अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम
  • उस व्यक्ति का नाम जिसके पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक है
  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह
  • अनुरोध के साथ अटैच किया गया कोई भी दस्तावेज़

Google कभी भी, संपर्क जानकारी के फ़ील्ड में दी गई कोई भी जानकारी Lumen के साथ शेयर नहीं करता है. जैसे, कॉन्टेंट हटाने के किसी भी अनुरोध में दिया गया ईमेल पता.

मानहानि से जुड़े अनुरोध

आम तौर पर, Google मानहानि के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम, Lumen के साथ शेयर नहीं करता.

आम तौर पर, Google मानहानि के कथित दावे के आधार पर कॉन्टेंट हटाने से जुड़े अनुरोधों के लिए, Lumen के साथ यह जानकारी शेयर करता है:

  • अनुरोध किस तरह का है (मानहानि)
  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • गोपनीय नहींं होने पर, अनुरोध के साथ अटैच किया गया कोई भी दस्तावेज़
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह. हालांकि, अगर बताई गई वजह में निजी जानकारी शामिल होती है, तो उसे शेयर करने से पहले छिपा दिया जाता है. जैसे, ईमेल पता

ऊपर बताई गई जानकारी के अपवाद के तौर पर, Google उस व्यक्ति का नाम भी Lumen के साथ शेयर कर सकता है जिसने कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया है. इस जानकारी को ऐसी स्थितियों में शेयर किया जाता है जिनसे बड़े पैमाने पर लोगों के हित जुड़े होते हैं. हालांकि, Google हर मामले की जांच करके, यह तय करता है कि यह जानकारी शेयर की जाए या नहीं.

कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के कानूनों से जुड़े अनुरोध

डीएमसीए (DMCA), अन्य कॉपीराइट कानूनों या ट्रेडमार्क कानूनों के तहत सबमिट किए गए, कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों के लिए, Google आम तौर पर Lumen के साथ यह जानकारी शेयर करता है:

  • अनुरोध किस तरह का है (कॉपीराइट या ट्रेडमार्क)
  • अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम
  • उस व्यक्ति का नाम जिसके पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक है
  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • अनुरोध के साथ अटैच किया गया कोई भी दस्तावेज़
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह
  • उस कॉन्टेंट का एक हिस्सा जिस पर कथित तौर पर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है

स्थानीय कानूनों से जुड़े अनुरोध

Google, अनुरोध करने वाले का नाम या संपर्क जानकारी Lumen के साथ शेयर नहीं करता.

स्थानीय कानूनों के आधार पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों के लिए, Google आम तौर पर Lumen के साथ यह जानकारी शेयर करता है:

  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • गोपनीय नहींं होने पर, अनुरोध के साथ अटैच किया गया कोई भी दस्तावेज़
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह. हालांकि, अगर बताई गई वजह में निजी जानकारी शामिल होती है, तो उसे शेयर करने से पहले छिपा दिया जाता है. जैसे, ईमेल पता

ऊपर बताई गई जानकारी के अपवाद के तौर पर, Google उस व्यक्ति का नाम भी Lumen के साथ शेयर कर सकता है जिसने कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया है. इस जानकारी को ऐसी स्थितियों में शेयर किया जाता है जिनसे बड़े पैमाने पर लोगों के हित जुड़े होते हैं. हालांकि, Google हर मामले की जांच करके, यह तय करता है कि यह जानकारी शेयर की जाए या नहीं.

अदालत के आदेशों से जुड़े अनुरोध

अदालत के आदेश के आधार पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों के लिए, Google आम तौर पर Lumen के साथ यह जानकारी शेयर करता है:
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किस तरह का है (अदालत का आदेश)
  • अनुरोध करने वाले व्यक्ति का नाम
  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह. हालांकि, अगर बताई गई वजह में निजी जानकारी शामिल होती है, तो उसे शेयर करने से पहले छिपा दिया जाता है. जैसे, ईमेल पता
  • गोपनीय नहींं होने पर, अनुरोध के साथ अटैच किया गया अदालत का आदेश

सरकारी एजेंसियों और इकाइयों से मिले अनुरोध

कॉन्टेंट हटाने के लिए किसी सरकारी इकाई या एजेंसी से अनुरोध मिलने पर, Google आम तौर पर Lumen के साथ यह जानकारी शेयर करता है:

  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किस तरह का है (सरकारी अनुरोध)
  • सरकारी इकाई या एजेंसी का नाम
  • ऐसे यूआरएल जिनकी शिकायत की गई है
  • वह देश जहां से अनुरोध किया गया है
  • अनुरोध करने की तारीख
  • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉर्म में, अनुरोध के लिए बताई गई वजह
  • गोपनीय नहींं होने पर, अनुरोध के साथ अटैच किया गया कोई भी दस्तावेज़

Google Search के नतीजों वाले पेज पर दिखने वाली सूचनाएं

जब Google Search के नतीजों वाले पेज से किसी कॉन्टेंट को कानूनी वजहों से हटाया जाता है, तो उस पेज पर सबसे नीचे इससे जुड़ी एक सूचना दिख सकती है. यह सूचना, कॉन्टेंट हटाने के उस अनुरोध से जुड़ी होती है जिसे Google ने Lumen के साथ शेयर किया है और उस पर पब्लिश किया है. साथ ही, इसमें ऊपर बताई गई जानकारी भी शामिल होती है.

मुख्य मेन्यू
13970289933568495367
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false