कॉपीराइट का बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी नीति

कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों या इकाइयों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए Google, कॉपीराइट का बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी एक नीति को लागू करता है. इस नीति के तहत, हम उन उपयोगकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं जो Google के कॉपीराइट मानकों और स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करके, बार-बार हमारी सेवाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं.


बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी हमारी नीति को गंभीरता से लागू किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उन उपयोगकर्ताओं के ख़िलाफ़ समय पर कार्रवाई की जा सके जो इस तरह से बार-बार हमारी सेवाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं. 

बार-बार उल्लंघन करने वाला उपयोगकर्ता कौन होता है और यह कैसे तय किया जाता है कि किसी ने कॉपीराइट का बार-बार उल्लंघन किया है?

Google की नीति के तहत, ऐसा कोई भी उपयोगकर्ता जो कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी Google की नीति का लगातार उल्लंघन करता है, 'बार-बार उल्लंघन करने वाला उपयोगकर्ता' माना जाता है. बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़, एक तय समय के अंदर की गई कई कॉपीराइट की सफल शिकायतों की वजह से ऐसा हो सकता है. ऐसा होने पर, उपयोगकर्ता के खाते पर पाबंदी लगाई जा सकती है.
 

अगर हमें Google के किसी भी प्रॉडक्ट पर प्रकाशित किए गए किसी कॉन्टेंट के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की कोई मान्य शिकायत मिलती है, तो उस कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है. अगर ऐसा अक्सर होता है, तो हम उस खाते के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे और उपयोगकर्ता को इसके बारे में सूचना दी जाएगी. किसी खाते के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बाद, उपयोगकर्ता को Google की सेवाओं को ऐक्सेस करने से रोका जा सकता है या उस पर पाबंदी लगाई जा सकती है. यह स्थिति तब तक रहती है, जब तक इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ कोई सफल अपील नहीं मिलती और उसे प्रोसेस नहीं कर लिया जाता. 

 

कितनी बार उल्लंघन करने पर और किन वजहों से खाते पर कार्रवाई होगी, यह हर प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग होता है. किसी खाते पर पाबंदी लगाने का हमारा फ़ैसला, सभी उपलब्ध सबूतों के आधार पर लिया जाएगा. इन सबूतों में, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों या इकाइयों के आरोप शामिल हैं. साथ ही, इस बात का ध्यान रखा जाता है कि कॉन्टेंट को कितनी जल्दी हटाया गया था और इसका भी कि किसी व्यक्ति के ख़िलाफ़ हुई शिकायत या खाते पर लगी पाबंदी के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक अपील की गई थी या नहीं.

क्या अपील करने के लिए विकल्प मौजूद हैं?

हमारी कोशिश रहती है कि उपयोगकर्ता हमारे प्लैटफ़ॉर्म को आसानी से ऐक्सेस कर पाएं. इसलिए, हम बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी नीति को लागू करते समय, शिकायत वापस लेने के अनुरोधों और अपीलों पर विचार करते हैं.

शिकायत वापस लेने के अनुरोध 

शिकायत वापस लेने का अनुरोध, मूल रूप से की गई कॉपीराइट शिकायत को वापस लेने के लिए किया गया अनुरोध है. शिकायत करने वाला व्यक्ति यह अनुरोध Google को सबमिट करता है. Google, शिकायत वापस लेने के अनुरोधों का आकलन करेगा और जहां भी ज़रूरी होगा वहां, हटाए गए कॉन्टेंट को वापस लाएगा. शिकायत वापस लेने के अनुरोधों पर तब ही विचार किया जाता है, जब उन्हें मूल रूप से शिकायत करने वाले ने सबमिट किया हो और ऐसा करने के लिए एक मान्य वजह दी हो. हम उपयोगकर्ताओं को यह सुझाव देते हैं कि Google से अपील करने से पहले, वे सीधे शिकायत करने वाले व्यक्ति से, शिकायत वापस लेने का अनुरोध करें या समझौते की बातचीत करें. 

अपील

कॉपीराइट के उल्लंघन की किसी एक शिकायत के ख़िलाफ़ अपील करना

अगर कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से, Google के किसी भी प्रॉडक्ट से आपका कॉन्टेंट हटा दिया गया है और आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है या आपने कॉपीराइट से सुरक्षित कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के अधिकार पा लिए हैं, तो बार-बार उल्लंघन की शिकायत से बचने के लिए अपील की जा सकती है. इसके लिए, कृपया इन निर्देशों का पालन करें:

  • अगर आपका कॉन्टेंट डीएमसीए (DMCA) शिकायत के तहत हटाया गया है, तो यहां कानूनी विरोध दर्ज किया जा सकता है. कृपया ध्यान दें कि कानूनी विरोध दर्ज करने से, आपके और शिकायत करने वाले पक्ष के बीच कानूनी कार्रवाइयां शुरू हो सकती हैं. आपका कानूनी विरोध मिलने के बाद, हम इसे कॉपीराइट उल्लंघन का मूल दावा सबमिट करने वाले पक्ष को भेजेंगे. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल में जाकर, कानूनी विरोधों के बारे में और पढ़ा जा सकता है.
  • अगर आपका कॉन्टेंट स्थानीय कॉपीराइट कानून की शिकायत के तहत हटाया गया है, तो सूचना पर विवाद दर्ज करने के लिए यहां जाएं.

खाते पर लगी पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील करना 

अगर कॉपीराइट के उल्लंघन की कई मान्य शिकायतों की वजह से आपके Google खाते पर, बार-बार उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ताओं से जुड़ी हमारी नीति के तहत पाबंदी लगाई गई है, तो यहां अपील दर्ज की जा सकती है. कृपया ध्यान दें कि खाता बहाल करने से पहले, आपको कॉपीराइट के उन सभी उल्लंघनों को ठीक करना पड़ सकता है जिनकी वजह से आपके खाते पर पाबंदी लगाई गई है. 

हम सिर्फ़ कुछ खास परिस्थितियों में ही खातों को पहले जैसा करते हैं. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप समय निकालकर ईमानदारी से, पूरी, और सटीक जानकारी दें. आपकी अपील पर कार्रवाई करने के बाद, अगर हमें लगता है कि अब पाबंदी की ज़रूरत नहीं है, तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा. अगर आपकी अपील अस्वीकार कर दी जाती है, तो आपके खाते पर तब तक पाबंदी लगी रहेगी, जब तक कॉपीराइट के सभी उल्लंघनों को ठीक करके नई अपील दर्ज न की जाए.


 
मुख्य मेन्यू
2165734292825411817
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false