डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट

डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट

कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के आरोपों वाली साफ़ तौर पर दी गई सूचनाओं का जवाब देना Google की नीति है. हम इन सूचनाओं के जवाब के तौर पर उस सामग्री के ऐक्सेस को हटा या बंद कर सकते हैं जिसे दावे में उल्लंघन करने वाली सामग्री बताया गया है और/या ग्राहकों की सदस्यता खत्म कर सकते हैं. अगर हम किसी सूचना के जवाब में कार्रवाई करते हैं, तो हो सकता है कि हम कथित रूप से उल्लंघन करने वाले या जिस साइट में समस्या हुई है उसके ऑपरेटर को सूचना देने की कोशिश करें.

हम उस कथित उल्लंघन की सूचनाओं को सेव भी कर सकते हैं जिस पर कार्रवाई करते हैं. हम गैर-लाभकारी संगठन Lumen को आपकी सूचना में मौजूद सामग्री भेज भी सकते हैं. यह संगठन कुछ निजी जानकारी हटाने के बाद इन सूचनाओं को प्रकाशित करता है. आप इस तरह के प्रकाशन का एक उदाहरण यहां देख सकते हैं. 'Google वेब खोज' जैसे उत्पादों के लिए, हम उस सूचना का लिंक देते हैं जिसे Lumen ने हटाई गई सामग्री की जगह पर प्रकाशित किया है.

इस पेज पर ये शिकायतें दर्ज करने के निर्देश मौजूद हैं:

  • उल्लंघन की सूचना
  • कानूनी विरोध

उल्लंघन की सूचना

हमारे पास उल्लंघन की सूचना दर्ज कराने के लिए, कृपया हमारे कानूनी समस्या हल करने वाले टूल पर मौजूद तरीका इस्तेमाल करके शिकायत दर्ज करें. सही उत्पाद को चुनने पर आपको एक फ़ॉर्म दिखेगा. इस फ़ॉर्म में आपको नीचे बताई गई वह सभी जानकारी भरनी होगी जो मान्य डीएमसीए (DMCA) शिकायत सबमिट करने के लिए ज़रूरी हैं. कृपया ध्यान दें कि अगर आप जान-बूझकर इस बात को गलत तरीके से पेश करते हैं कि कोई उत्पाद या गतिविधि, कॉपीराइट के कानून का उल्लंघन करती है, तो इससे होने वाले नुकसान (लागत और वकील की फ़ीस भी शामिल) की भरपाई आपको करनी पड़ सकती है. दरअसल, एक पुराने मामले में (कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए http://www.onlinepolicy.org/action/legpolicy/opg_v_diebold/ देखें), एक कंपनी को कानूनी लड़ाई की लागत और वकील की फ़ीस देने का आदेश दिया गया था. उसने ऐसी ऑनलाइन सामग्री को हटाने के लिए उल्लंघन की सूचना भेजी थी जो उचित उपयोग के सिद्धांत के तहत सुरक्षित थी. कंपनी 1,00,000 डॉलर से ज़्यादा का भुगतान करने पर सहमत हो गई थी. इसलिए, अगर आप पक्के तौर पर नहीं जानते कि उपलब्ध ऑनलाइन सामग्री आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करती है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले किसी वकील से संपर्क करें.

कानूनी विरोध

ऐसी किसी साइट का एडमिन या ऐसी सामग्री देने वाला जिस पर असर पड़ा है वह डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट के सेक्शन 512(जी)(2) और (3) के अनुसार कानूनी विरोध दर्ज कर सकता है. जब हमें कोई कानूनी विरोध मिलता है, तो हम उस सामग्री को फिर से बहाल कर सकते हैं जिस पर आरोप लगाए हैं.

अगर आप नीचे दिए गए किसी एक उत्पाद के लिए कानूनी विरोध दर्ज करना चाहते हैं, तो कृपया उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें:

Blogger
वेब खोज
 

अगर आपकी समस्या किसी ऐसे उत्पाद के बारे में है जो ऊपर दी गई सूची में मौजूद नहीं है, तो कृपया उसे हमारे कानूनी समस्या हल करने वाले टूल पर ढूंढें और "कानूनी विरोध" का विकल्प चुनें. कृपया ध्यान दें कि अगर आप जान-बूझकर इस बात को गलत तरीके से पेश करते हैं कि कोई उत्पाद या गतिविधि किसी दूसरे के कॉपीराइट के कानून का उल्लंघन नहीं करती है, तो इससे होने वाले नुकसान (लागत और वकील की फ़ीस भी शामिल) की भरपाई आपको करनी पड़ सकती है. इसलिए, अगर आप पक्के तौर पर नहीं जानते कि कुछ खास सामग्री दूसरे लोगों के कॉपीराइट का उल्लंघन करती है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले किसी वकील से संपर्क करें. 

कानूनी विरोध के लिए दिया गया हमारा फ़ॉर्म भरते समय, कृपया ऐसी सामग्री जिसे Google ने हटा दिया है या जिसका ऐक्सेस रद्द कर दिया है उसके खास यूआरएल या पहचान करने की खास जानकारी की खोज करें.

खाता बंद कर देना

Google की कई सेवाओं के खाता धारक या सदस्य नहीं होते हैं. जिन सेवाओं के खाता धारक या सदस्य होते हैं उनके लिए सही परिस्थितियों में, Google बार-बार उल्लंघन करने वालों के खाते बंद कर देगा. अगर आपको लगता है कि खाता धारक या सदस्य बार-बार उल्लंघन करता है, तो कृपया Google से संपर्क करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, इस बात की पुष्टि करने के लिए हमें ज़रूरी जानकारी दें कि खाता धारक या सदस्य बार-बार उल्लंघन करता है.

false
मुख्य मेन्यू
15661742595871576066
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false