नॉलेज पैनल जानकारी के बॉक्स होते हैं, जो Google पर तब दिखाई देते हैं, जब आप 'ज्ञान के ग्राफ़' में मौजूद इकाइयां (लोग, जगह, संगठन, चीज़ें) खोजते हैं. इनका मकसद किसी विषय पर आपको खास जानकारी कम शब्दों में दिखाना है. Google यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद सामग्री में से अपनी समझ के हिसाब से चुनकर परोसता है.
नॉलेज पैनल अपने आप बनते हैं और इन पर दिखाई देने वाली जानकारी वेब पर मिलने वाले कई स्रोतों से ली जाती है. कुछ मामलों में, हम मूवी या संगीत जैसे विषयों पर आधिकारिक डेटा देने वाले दूसरे डेटा पार्टनर से मदद भी ले सकते हैं और उस डेटा को वेब पर सबके लिए मौजूद दूसरे स्रोतों से जोड़कर परोस सकते हैं.
साथ ही, हम यह जानते हैं कि जिन इकाइयों (जैसे लोकप्रिय व्यक्ति या टीवी शो के निर्माता) की जानकारी इस नॉलेज पैनल में शामिल की जाती है, वे इस जानकारी के सही होने की ज़िम्मेदारी लेते हैं. साथ ही, हम इन इकाइयों को सीधे सुझाव देने के विकल्प देते हैं. इसलिए, हो सकता है कि दिखाई देने वाली कुछ जानकारी पुष्टि की गई ऐसी इकाइयों से ली गई हो, जिन्होंने अपने नॉलेज पैनल पर जानकारी में बदलाव करने का सुझाव दिया है.
नॉलेज पैनल पर दिखाई देने वाली इमेज कई स्रोतों से ली जा सकती हैं. एक स्रोत वे लोग होते हैं, जिन्होंने अपने नॉलेज पैनल का दावा किया हो और वेब पर उपलब्ध इमेज से कोई फ़ीचर्ड इमेज चुनी हो. बाकी इमेज (खास तौर पर इमेज का संग्रह), इकाई के लिए 'Google इमेज' की झलक होती हैं और उन्हें अपने आप पूरे वेब से दिखाया जाता है.
जब वेब पर उपलब्ध जानकारी में बदलाव होता है, तब नॉलेज पैनल अपने आप अपडेट हो जाते हैं, लेकिन Google इन दो तरीकों से किए गए बदलावों को भी मंज़ूरी देता है: नॉलेज पैनल पर सीधे इकाइयों के बदलाव और सामान्य उपयोगकर्ताओं के सुझाव.
अगर आप नॉलेज पैनल में मौजूद किसी इकाई की ओर से पैनल को प्रबंधित करते हैं या उसके प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद हैं, तो आप इस पैनल का दावा कर सकते हैं और बदलावों का सुझाव दे सकते हैं. इन प्रक्रियाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे दिए गए लेखों में मौजूद है:
ध्यान दें: अगर आप दिए गए कारोबार के आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं हैं, तो आप नॉलेज पैनल के सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद सुझाव लिंक का इस्तेमाल करके समीक्षा के लिए बदलावों का सुझाव दे सकते हैं.
'Google सर्च' पर कारोबार की प्रोफ़ाइल
कारोबार की प्रोफ़ाइल, नॉलेज पैनल जैसी ही दिखती हैं. मगर ये सिर्फ़ उन कारोबारों के लिए होती हैं, जो किसी खास जगह पर ग्राहकों को सेवाएं देते हैं या जिनके सेवा क्षेत्र तय होते हैं. Google पर दिखाई देने वाली कारोबार की प्रोफ़ाइल बनाने या उस पर दावा करने के लिए Google मेरा व्यवसाय का इस्तेमाल करें.