नॉलेज पैनल में मौजूद जानकारी, वेब पर मौजूद सार्वजनिक जानकारी के आधार पर अपने-आप जनरेट होती है.
कोई भी व्यक्ति खोज के नतीजे पाने की सुविधा के बारे में सुझाव, राय दे सकता है या शिकायत कर सकता है. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी पुष्टि हो चुकी है और नॉलेज पैनल में आपके बारे में जानकारी दी गई है, तो हम आपके सुझाव, शिकायत या राय को प्राथमिकता दे सकते हैं.
पुष्टि किए गए सुझाव, राय या शिकायत को सबमिट करना
अहम जानकारी: पुष्टि किए गए सुझाव, राय या शिकायत को सबमिट करने के लिए, आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. आपकी पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद ही, हम सीधे तौर पर कुछ सुधार कर सकते हैं. जैसे, सोशल प्रोफ़ाइल के लिंक. चुनी गई जानकारी दिखाने के लिए, आपके पास अपनी प्राथमिकताएं अपडेट करने का विकल्प भी है.
- Google Search पर जाएं.
- उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
- जांच लें कि आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू हो.
- Google Search में, अपना नाम या उस इकाई को खोजें जिसने आपको प्रतिनिधि बनाया है.
- नॉलेज पैनल के सबसे ऊपर, बदलाव सुझाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो:
- आपको उसी Google खाते से साइन इन करना होगा जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
- इस नॉलेज पैनल को दिखाने के लिए, आपके Google खाते की पुष्टि होना ज़रूरी है. लोगों को खाते में जोड़ने के लिए, अपनी पहचान की पुष्टि करें या पुष्टि किए गए खाते का इस्तेमाल करें.
- जिस जानकारी की शिकायत करनी है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें
पर क्लिक करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा सुझाव हैं, तो हर जानकारी के लिए अलग से सुझाव सबमिट करें.
- सुझाव देने वाले बॉक्स में, इनके बारे में जानकारी दें:
- मौजूदा जानकारी में क्या गलत है
- ऐसा कोई भी कॉन्टेंट जिसे हमें हटाना चाहिए
- सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस किया जा सकने वाला कोई भी ऐसा यूआरएल जो आपके सुझाव के मुताबिक हो
- भेजें पर क्लिक करें.
Google, पुष्टि किए गए लोगों से मिले सुझाव, राय या शिकायत की समीक्षा कुछ ही दिनों के अंदर करता है. इसके बाद, पुष्टि करने वाला ईमेल भेजता है, जिसमें आपके सुझाव, राय या शिकायत के समाधान की जानकारी होती है. इसमें कभी-कभी ज़्यादा समय लग सकता है.
खास बदलावों के सुझाव देना
दिखाई जाने वाली इमेज अपडेट करना
टाइटल बदलना
सबटाइटल अपडेट करना
जानकारी अपडेट करना
सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ना
निजी जानकारी हटाना
अन्य आइटम अपडेट करना
Google आपके सुझाव, राय या शिकायत की समीक्षा कैसे करता है
अहम जानकारी:
- सुझावों को हमारी निजता नीति के तहत आने वाली Google की सेवा की शर्तों के मुताबिक सबमिट किया जाना चाहिए.
- नॉलेज पैनल में पब्लिश जानकारी, Google की नीतियों के मुताबिक होती हैं.
Google, वेब पर मौजूद अन्य सार्वजनिक जानकारी की तुलना करके आपके सुझाव, राय या शिकायत को ज़्यादा सटीक बनाता है. समीक्षा पूरी होने के बाद, हम आपको समाधान की जानकारी ईमेल से भेजते हैं.
अगर हम आपका सुझाव स्वीकार करते हैं, तो उसे नॉलेज ग्राफ़ में अपडेट कर दिया जाएगा. इस सुझाव से, Google को खोज के ज़्यादा काम के नतीजे दिखाने में मदद मिलती है.
अगर आपका कोई सवाल है, तो हमसे संपर्क करें.