अभिभावकों के लिए, Kids Space के बारे में ज़रूरी जानकारी

Google Kids Space आपके बच्चे के लिए, Family Link और Google खाते के साथ कैसे काम करता है
Google Kids Space, Family Link के साथ काम करता है. इसकी मदद से, माता-पिता अपने बच्चों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के कुछ बुनियादी नियम तय कर सकते हैं, ताकि बच्चे सीखने, खेलने, और एक्सप्लोर करने के लिए इंटरनेट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकें. Google Kids Space का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने बच्चे के लिए Google खाता सेट अप करना होगा और Family Link की मदद से उसे मैनेज करना होगा. Family Link की मदद से कई तरह के काम किए जा सकते हैं. जैसे: ऐप्लिकेशन मैनेज करना और डिवाइस इस्तेमाल करने की समयसीमा सेट करना. Family Link में आपके चुने गए विकल्प, आपके बच्चे के Google खाते से इस्तेमाल किए जाने पर उनके सभी डिवाइस पर लागू हो जाएंगे (उदाहरण के लिए, Google Kids Space में और बच्चे के Chromebook पर). फ़िलहाल, Google Kids Space निगरानी में रखे गए उन Google खातों के साथ ही काम करता है जिनका इस्तेमाल करने वाले बच्चों की उम्र, उनके देश या इलाके में लागू मान्य उम्र से कम है.
Google Kids Space, कॉन्टेंट का सुझाव देने के लिए YouTube Kids और Google Play Books का भी इस्तेमाल करता है. आपको अपने बच्चे के खाते का इस्तेमाल करके YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि वह 'देखें' और 'बनाएं' टैब में सुझाए गए वीडियो ऐक्सेस कर सके. साथ ही, आपको Google Play Books भी इंस्टॉल करना होगा, ताकि आपका बच्चा 'पढ़ें' टैब में मौजूद किताबों को ऐक्सेस कर सके. Google Kids Space का इस्तेमाल शुरू करने पर, आपको इन ऐप्लिकेशन को सेट अप करने या इंस्टॉल करने का सुझाव मिलेगा.
क्या Google Kids Space इस्तेमाल करने के लिए, मेरे बच्चे के पास Google खाता होना ज़रूरी है?
हां. Google Kids Space का इस्तेमाल Family Link के साथ करके, अपने बच्चों को सीखने, खेलने, और एक्सप्लोर करने में मदद करें. डिवाइस पर Google Kids Space का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले अपना मौजूदा खाता हटाएं. इसके बाद, अपने बच्चे के लिए नया खाता बनाएं. साथ ही, अपने बच्चे के लिए, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले खाते से साइन इन किया जा सकता है. अपने बच्चे के लिए, Google खाता बनाने का तरीका जानें.
मेरे बच्चे का खाता, Google Kids Space के साथ काम क्यों नहीं करता है?
जब आपका बच्चा 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) का हो जाएगा, तो वह अपना खाता खुद मैनेज कर पाएगा. इसके बाद, वह Google Kids Space का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
Google Kids Space में बच्चे क्या ऐक्सेस कर सकते हैं? क्षेत्र के हिसाब से उपलब्धता अलग-अलग होगी.
खेलें: देश या इलाके के हिसाब से, 'खेलें' टैब में बच्चों को उनके डिवाइस में, पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन मिलते हैं. साथ ही, बच्चों को Google Kids Space से शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन के सुझाव भी मिलते हैं. इन ऐप्लिकेशन को बिना किसी शुल्क के इंस्टॉल किया जा सकता है. आपके पास अपने बच्चे को Google Kids Space से, शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन को बिना शुल्क के डाउनलोड करने और उन्हें इंस्टॉल करने की अनुमति देने का विकल्प होता है. इससे, आपके बच्चे को इन ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने या इनका इस्तेमाल करने के लिए, माता-पिता की मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होती. सुझाए गए ऐप्लिकेशन चुनने का तरीका नीचे बताया गया है. आपके पास Google Kids Space के सुझाए गए ऐप्लिकेशन के अलावा, Google Play Store से अन्य ऐप्लिकेशन भी इंस्टॉल करने का विकल्प होता है. इसके लिए, 'माता-पिता' मेन्यू में जाएं.
पढ़ें: देश या इलाके के हिसाब से, 'पढ़ें' टैब में बच्चे ऐसी किताबें बिना किसी शुल्क के ऐक्सेस कर सकते हैं जिन्हें विशेषज्ञों ने चुना है. इनमें से कुछ किताबों का लाइसेंस, पब्लिशर से खास तौर पर Google Kids Space के लिए लिया गया है. इन किताबों को किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ऐक्सेस करने के लिए पैसे चुकाने होंगे. बच्चे, Google Play Books से खरीदी गई किताबें या अपनी फ़ैमिली लाइब्रेरी में जोड़ी गई बच्चों की किताबों को भी ऐक्सेस कर पाएंगे.
देखें: इस टैब में बच्चे, सुझाए गए YouTube Kids वीडियो ऐक्सेस कर सकते हैं. इन वीडियो के सुझाव, इलाके के हिसाब से दिए जाते हैं. आपको YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि आपका बच्चा 'देखें' टैब में सुझाया गया कॉन्टेंट देख सके.
बनाएं: इस टैब में बच्चे, सुझाए गए ऐसे YouTube Kids वीडियो ऐक्सेस कर सकते हैं जो उन्हें प्रैक्टिस करके सीखने में मदद करते हैं. इन वीडियो के सुझाव, इलाके के हिसाब से दिए जाते हैं. आपको YouTube Kids सेट अप करना होगा, ताकि आपका बच्चा 'बनाएं' टैब का कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सके.
Google Kids Space में 'माता-पिता' मेन्यू दिया गया है. इसकी मदद से Google Play पर जाकर, Google Kids Space में ऐसा कॉन्टेंट जोड़ा जा सकता है जो इसमें पहले से मौजूद नहीं है. Family Link की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि अगर आपका बच्चा कभी 'माता-पिता' मेन्यू, तीसरे पक्ष के विज्ञापन या कुछ ऐप्लिकेशन में दिखने वाली पॉप-अप सूचनाओं पर क्लिक करके Google Play ऐक्सेस कर ले, तो वहां से किन ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकता है.
Google Kids Space के लिए, किस तरह की 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा उपलब्ध है?
Family Link की मदद से Google Kids Space के इस्तेमाल को मैनेज करने में अपने बच्चे की मदद की जा सकती है. इसकी मदद से, अपने बच्चे के डिवाइस के इस्तेमाल में बिताए गए समय पर नज़र रखी जा सकती है. साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि आपका बच्चा किन ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकता है. इसके अलावा, इस तरह के और भी कई काम किए जा सकते हैं.
Family Link कंट्रोल के अलावा, Google Kids Space आपको बच्चे की ज़रूरत के हिसाब से, इन सेटिंग में बदलाव की सुविधा देता है.
  • ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की अनुमति देना: बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से, Google Kids Space की ओर से सुझाए गए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति दी जा सकती है. इसके अलावा, किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किए जाने से पहले उसकी समीक्षा करने का विकल्प भी चुना जा सकता है. ऐसा करने पर, हर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले आपकी अनुमति ज़रूरी होगी. इसके लिए, आपको अपना पासवर्ड डालना होगा या अपने डिवाइस पर Family Link इस्तेमाल करके, अनुमति के अनुरोध स्वीकार करने होंगे. ध्यान रखें कि पहले से डाउनलोड किए गए या फ़ैमिली लाइब्रेरी में मौजूद ऐप्लिकेशन के लिए, अनुमतियों की ज़रूरत नहीं होगी.
  • विज्ञापन वाले ऐप्लिकेशन: ऐसे ऐप्लिकेशन के सुझाव छिपाने का विकल्प चुना जा सकता है जिनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ऐसा करने पर, Google Kids Space से सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन के सुझाव मिलेंगे जिनमें विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं. यह विकल्प चुनने से, सुझाए गए ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. इस सेटिंग का असर, डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए उन ऐप्लिकेशन पर नहीं पड़ता है जिनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं. Family Link में, आपके बच्चे के लिए उपलब्ध उन ऐप्लिकेशन को देखा जा सकता है जिनमें विज्ञापन दिखाए जाते हैं. आपके पास ऐसे ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करने का विकल्प होता है.
देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग कॉन्टेंट
Google Kids Space में कुछ कॉन्टेंट, देश या इलाके और भाषा के हिसाब से अलग होगा. 'देखें' और 'बनाएं' टैब सिर्फ़ उन देशों या इलाकों में दिखेंगे जहां YouTube Kids उपलब्ध है. 'पढ़ें' टैब सिर्फ़ उन देशों या इलाकों में दिखेगा जहां Google Play Books उपलब्ध है. किसी खास देश में उपलब्धता के आधार पर किताबें, ऐप्लिकेशन, और ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट भी अलग-अलग हो सकता है.
'खेलें' टैब में ऐप्लिकेशन कैसे चुने जाते हैं?
Google Kids Space पर मौजूद ऐप्लिकेशन को शिक्षकों के साथ ही बच्चों की शिक्षा और मीडिया के विशेषज्ञों ने मंज़ूरी दी है. सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए, मज़ेदार, और उम्र को ध्यान में रखकर बनाए गए ऐप्लिकेशन को ही मंज़ूरी मिलती है.
Google Kids Space, बच्चों की उम्र के हिसाब से ऐप्लिकेशन का सुझाव देता है. आपके बच्चे को जो ऐप्लिकेशन दिखेंगे वे उनके Google खाते में बताई गई उम्र के हिसाब से तय होंगे.
शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन की सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. ऐसा करने के लिए, ऐप्लिकेशन जोड़े या हटाए जाते हैं. ऐप्लिकेशन की उपलब्धता बिना किसी सूचना के बदल सकती है. शिक्षकों की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन की सूची से हटाए गए ऐप्लिकेशन, आपके बच्चे के डिवाइस से अपने-आप नहीं मिटेंगे. अगर आपको अपने बच्चे को Google Kids Space से हटाए गए किसी ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस नहीं देना है, तो उस ऐप्लिकेशन को Google Kids Space या Family Link की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है.
'पढ़ें' टैब में किताबें कैसे चुनी जाती हैं?
'पढ़ें' टैब का "सभी" सेक्शन और दिलचस्पी के मुताबिक फ़िल्टर में शामिल किया गया कॉन्टेंट Google Play Books से लिया गया होता है. यह Google Kids Space पर बच्चों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होता है. Google Kids Space के उपयोगकर्ताओं के लिए अभी उपलब्ध किताबें विशेषज्ञों ने चुनी हैं. इनमें से कुछ किताबों का लाइसेंस, पब्लिशर से खास तौर पर Google Kids Space के लिए लिया गया है. इन किताबों को किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर ऐक्सेस करने के लिए पैसे चुकाने होंगे.
'पढ़ें' टैब का कॉन्टेंट, इलाके के हिसाब से अलग-अलग होता है. 'पढ़ें' टैब के "मेरी किताबें" सेक्शन में वे किताबें शामिल होती हैं जो आपके बच्चे को Google Play Books या फ़ैमिली लाइब्रेरी से मिलती हैं. कोई बच्चा "सभी" सेक्शन में मौजूद जिन किताबों को खोलेगा वे अपने-आप "मेरी किताबें" में जुड़ जाएंगी.
Google Kids Space, किन डिवाइसों पर काम करता है?

Google Kids Space, इन टैबलेट पर उपलब्ध है:

Lenovo:

  • Lenovo Tab HD M10 (2nd Gen)
  • Lenovo SmartTab M10 HD (2nd Gen)
  • Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट
  • Lenovo Tab P11 टैबलेट

onn.:

  • onn. Tablet Gen 2 7"
  • onn. Tablet Gen 2 8"
  • onn. Tablet Gen 2 10.1"
  • onn. Tablet Pro 8"
Google Kids Space, इन टैबलेट पर उपलब्ध है.

आम तौर पर, टैबलेट में आने वाली समस्याएं हल करने के लिए, उसे बनाने वाली कंपनी से मदद लेना बेहतर विकल्प होता है.

अपने टैबलेट को बनाने वाली कंपनी की जानकारी यहां देखें. ऐसा हो सकता है कि इस सूची में, टैबलेट बनाने वाली आपके इलाके की सभी कंपनियां शामिल न हों.

Google:

  • Pixel Tablet

Lenovo:

  • Lenovo Tab HD M10 (2nd Gen)
  • Lenovo SmartTab M10 HD (2nd Gen)
  • Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट
  • Lenovo Tab P11 टैबलेट

Medion:

  • LIFETAB® E10440 Kids टैबलेट

Multilaser:

  • Tablet Ultra U10 4G - 27/10 को लॉन्च हुआ
  • Tablet Multilaser M8 4G - 27/10 को लॉन्च हुआ
  • Tablet Multilaser M8 Wi-Fi - 03/11 को लॉन्च हुआ

Nokia:

  • Nokia T20

onn.:

  • onn. Tablet Gen 2 7"
  • onn. Tablet Gen 2 8"
  • onn. Tablet Gen 2 10.1"
  • onn. Tablet Gen Pro 8"
Google Kids Space कहां उपलब्ध है?
Google Kids Space उन डिवाइसों पर मौजूद है जिनमें बच्चों के लिए Google खाते और Family Link की 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा उपलब्ध है.
Google Kids Space पर जानकारी और निजी डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल करना
डेटा इस्तेमाल करने के हमारे तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया Family Link निजता नोटिस पढ़ें.
Google Kids Space पर YouTube Kids
Google Kids Space, 'देखें' और 'बनाएं' टैब में कॉन्टेंट शामिल करने के लिए, YouTube Kids का इस्तेमाल करता है जो खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है. 'देखें' और 'बनाएं' टैब उन देशों में नहीं दिखेंगे जहां YouTube Kids अभी उपलब्ध नहीं है. माता-पिता तय कर सकते हैं कि अपने बच्चों को YouTube Kids का ऐक्सेस देना है या नहीं.
जब Google Kids Space के उपयोगकर्ता, YouTube Kids ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करते हैं, तो YouTube Kids की सेटिंग लागू होती हैं. माता-पिता/अभिभावक के लिए YouTube Kids की गाइड में YouTube Kids की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है. इसमें, यह भी बताया गया है कि YouTube Kids, कॉन्टेंट का सुझाव कैसे देता है.
YouTube Kids ऐप्लिकेशन में माता-पिता का कंट्रोल सुविधा दी गई है. इसकी मदद से बच्चे की ज़रूरत के मुताबिक, इस ऐप्लिकेशन की सेटिंग को बदला जा सकता है. इसकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि आपका बच्चा किस तरह का कॉन्टेंट देखे. साथ ही, डिवाइस के इस्तेमाल में बिताए गए समय को कंट्रोल करने के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है और किसी वीडियो या चैनल को ब्लॉक किया जा सकता है. इसके अलावा, इस तरह के और भी कई काम किए जा सकते हैं. अपने परिवार के लिए, YouTube Kids ऐप्लिकेशन से जुड़ी सलाह और टूल के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
Google Kids Space में Google Play Books
Google Kids Space, 'पढ़ें' टैब में कॉन्टेंट शामिल करने के लिए, Google Play Books का इस्तेमाल करता है. 'पढ़ें' टैब उन देशों में नहीं दिखेगा जहां Google Play Books का कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं है.
Google Kids Space में Chrome और Google Search
आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा Google Chrome का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं. ऐसा डिवाइस को सेटअप करने के दौरान, पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की समीक्षा करते समय या डिवाइस सेटअप करने के बाद Google Chrome को ब्लॉक करके किया जा सकता है. साथ ही, Family Link से ऐसा किसी भी समय किया जा सकता है. बच्चे को Google Chrome का इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर, वेबसाइटों और डोमेन पर जाने से पहले उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी अनुमति लेनी होगी. Family Link का इस्तेमाल करके, Chrome की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.
डिवाइस को सेटअप करने के दौरान, पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की समीक्षा करते समय, Google Search को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास Family Link से किसी भी समय ऐसा करने का विकल्प होता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके बच्चे के खाते के लिए सेफ़ सर्च की सुविधा चालू होती है. सेफ़ सर्च की मदद से, Google Search पर पोर्नोग्राफ़ी जैसे अश्लील खोज के नतीजों को फ़िल्टर किया जाता है.
Google Kids Space में Google Assistant
Google Kids Space में Google Assistant उपलब्ध नहीं है.
क्या Google Kids Space में विज्ञापन दिखते हैं?
Google Kids Space में कुछ ऐप्लिकेशन और वीडियो में विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. Google Kids Space में मौजूद ऐप्लिकेशन के डेवलपर, बच्चों के लिए विज्ञापन से जुड़े कानूनों और नियमों के साथ-साथ हमारी परिवार के लिए बनाई गई नीति जैसी Google नीतियों का पालन करते हैं. यह नीति, डेवलपर पर विज्ञापन से जुड़ी खास पाबंदियां लगाती है.
डिवाइस सेट अप के दौरान ऐसे ऐप्लिकेशन के सुझाव हटाए जा सकते हैं जिनमें विज्ञापन दिखते हैं. इसके अलावा, Family Link का इस्तेमाल करके किसी भी समय ऐसा किया जा सकता है. यह बदलाव करने से, उपलब्ध ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. पहले से इंस्टॉल किया गया, विज्ञापन दिखाने वाला कोई भी ऐप्लिकेशन तब तक काम करता रहेगा, जब तक उसे ब्लॉक नहीं किया जाता. Family Link की मदद से, उन ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जा सकती है और उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है जिनमें विज्ञापन दिखते हैं.
YouTube Premium (जहां उपलब्ध है) की सदस्यता लेकर भी, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को YouTube Kids से हटाया जा सकता है (ज़्यादा जानें).
Google Kids Space और Google Play Store
'माता-पिता' मेन्यू में जाकर माता-पिता, Google Play Store को पूरी तरह से ऐक्सेस कर सकते हैं. यह मेन्यू, स्क्रीन के सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद 'माता-पिता' आइकॉन के पीछे दिखता है. Google Play से ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जा सकते हैं जो आपके बच्चे के लिए, Google Kids Space में उपलब्ध नहीं होते. Google Play पर जाने के लिए, 'माता-पिता' मेन्यू में जाकर "कॉन्टेंट जोड़ें" पर टैप करें.
Google Play, Google Kids Space से अलग है. आपका बच्चा कुछ ऐप्लिकेशन में दिखने वाले विज्ञापन या पॉप-अप सूचनाओं पर क्लिक करके या 'माता-पिता' मेन्यू से Google Play पर जा सकता है. Google Play Store से नए ऐप्लिकेशन और अन्य कॉन्टेंट डाउनलोड करने के लिए, आपकी अनुमति लेना डिफ़ॉल्ट रूप से ज़रूरी है. आपके पास इन सेटिंग को Family Link से मैनेज करने का विकल्प होता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16302150678733929503
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false