Google Reminders से अपना डेटा एक्सपोर्ट करना

Reminders में, आपको डेटा एक्सपोर्ट और डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है. ऐसा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है जिसे मिटाया न गया हो. आप डेटा का रिकॉर्ड अपने पास रखने या किसी दूसरी सेवा में डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, एक संग्रह बना सकते हैं. अपना डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि कुछ डेटा डाउनलोड न हो. अगर आप अपने Google डोमेन के सुपर एडमिन हैं, तो अपने संगठन का डेटा डाउनलोड कर सकते हैं या उसे दूसरी जगह भेज सकते हैं. अपने संगठन के Google Workspace डेटा को एक्सपोर्ट करने का तरीका जानें.

Google Reminders से एक्सपोर्ट किए गए डेटा में यह जानकारी हो सकती है:

  • टाइटल
  • बनाए जाने का समय
  • संग्रहित, आने वाले, और चालू रिमाइंडर
  • खत्म होने की तारीख
  • दोहराव की जानकारी
  • वह ऐप्लिकेशन जिससे रिमाइंडर बनाया गया था. जैसे, Keep
  • जगह की जानकारी
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16416509574311533328
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false