नोट और सूचियां संग्रहित करना

Keep में किसी नोट पर आपका काम पूरा हो जाने पर, आप उस नोट को संग्रहित कर सकते हैं या मिटा सकते हैं.

नोट संग्रहित करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, https://keep.google.com/ पर जाएं.
  2. उस नोट पर माउस घुमाएं जिसे आप संग्रहित करना चाहते हैं.
  3. नोट में सबसे नीचे, 'संग्रहित करें' संग्रहित करें पर क्लिक करें.

सलाह: एक बार में कई नोट संग्रहित करने के लिए, हर नोट पर माउस घुमाकर उसे चुनें और उसके बाद 'संग्रहित करें' संग्रहित करें पर क्लिक करें.

नोट मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, https://keep.google.com/ पर जाएं.
  2. उस नोट पर माउस घुमाएं जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. नोट में सबसे नीचे, 'ज़्यादा' ज़्यादा इसके बाद नोट मिटाएं पर क्लिक करें. मिटाए जाने वाले नोट उन लोगों के लिए भी मिट जाते हैं, जिनके साथ आपने वे नोट शेयर किए थे.

सलाह: एक बार में कई नोट मिटाने के लिए, हर नोट पर माउस घुमाकर उसे चुनें और उसके बाद 'ज़्यादा' ज़्यादा इसके बाद नोट मिटाएं पर क्लिक करें.

संग्रह से नोट बाहर निकालना

  1. अपने कंप्यूटर पर, https://keep.google.com/ पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, 'मेन्यू' मेन्यू इसके बाद 'संग्रहित करें' संग्रहित करें पर क्लिक करें.
  3. नोट को खोलने के लिए उस पर क्लिक करें.
  4. 'संग्रह से निकालें' संग्रह से निकालें पर क्लिक करें.

मिटाए गए नोट वापस पाना

किसी नोट को मिटाने के बाद अगर आप उसे वापस पाना चाहें, तो मिटाने के सात दिनों के अंदर आप ऐसा कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, https://keep.google.com/ पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, 'मेन्यू' मेन्यू इसके बाद 'ट्रैश' ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. नोट खोलने के लिए उस पर क्लिक करें.
  4. किसी नोट को ट्रैश से बाहर ले जाने के लिए, उसे खोलें और 'ज़्यादा' ज़्यादा इसके बाद बहाल करें पर क्लिक करें.

अपना ट्रैश खाली करना

आप जब चाहें ट्रैश को खाली भी कर सकते हैं. इससे ट्रैश में मौजूद सभी नोट हमेशा के लिए मिटा दिए जाएंगे.

  1. अपने कंप्यूटर पर, https://keep.google.com/ पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, 'मेन्यू' मेन्यू इसके बाद 'ट्रैश' ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. ट्रैश खाली करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7407333233827336545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false