तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

अपने नोट के लिए रिमाइंडर सेट करना

किसी खास जगह पर पहुंचने या किसी खास समय से जुड़े नोट के लिए रिमाइंडर सेट किए जा सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Keep ऐप्लिकेशन Google Keep खोलें.
  2. किसी नोट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, मुझे याद दिलाएं बाद में याद दिलाएं पर टैप करें.
  4. आप यह सेट कर सकते हैं कि किसी खास समय या जगह पर रिमाइंडर बंद हो जाए:
    • समय का रिमाइंडर: डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में से किसी एक पर टैप करें या तारीख और समय चुनें पर टैप करें. आप रिमाइंडर को दोहराने के लिए भी सेट कर सकते हैं.
    • जगह का रिमाइंडर: जगह टैप करें. इसके बाद, जगह का नाम या पता डालें और सेव करें पर टैप करें. आपको Keep को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी.
  5. आपके नोट का रिमाइंडर, किसी भी लेबल के बगल में मौजूद नोट टेक्स्ट के नीचे दिखेगा.
  6. अपना नोट बंद करने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  7. अपने रिमाइंडर को बदलने या मिटाने के लिए, नोट के नीचे मौजूद रिमाइंडर का समय या जगह पर टैप करें.

अहम जानकारी: सेट की गई जगह के हिसाब से बिल्कुल सही रिमाइंडर पाने और डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए, वाई-फ़ाई चालू करें.

अपनी Wear OS स्मार्ट वॉच में रिमाइंडर सेट करने का तरीका जानें. 

आगे के लिए सेट किए गए रिमाइंडर देखना

  1. Keep ऐप्लिकेशन Google Keep खोलें.
  2. Keep में सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू उसके बाद रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. आपको वे सभी नोट दिखेंगे जिनके लिए आगे के रिमाइंडर सेट किए गए हैं.

रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर सेट किए गए समय में बदलाव करना

सुबह, दोपहर, और शाम के लिए, पहले से सेट किए गए रिमाइंडर के समय को बदला जा सकता है. रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में बदलाव करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18192755026632555787
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false