अपने नोट के लिए रिमाइंडर सेट करना

किसी खास जगह पर पहुंचने या किसी खास समय से जुड़े नोट के लिए रिमाइंडर सेट किए जा सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, keep.google.com पर जाएं.
  2. किसी नोट पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, मुझे याद दिलाएं बाद में याद दिलाएं पर क्लिक करें. 
  4. आप यह सेट कर सकते हैं कि किसी खास समय या जगह पर रिमाइंडर बंद हो जाए:
    • समय का रिमाइंडर: डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में से किसी एक पर क्लिक करें या तारीख और समय चुनें Pick a date and time पर क्लिक करें. आप रिमाइंडर को दोहराने के लिए भी सेट कर सकते हैं.
    • जगह का रिमाइंडर: कोई जगह चुनें Pick a place पर क्लिक करें. इसके बाद, जगह का नाम या पता डालें. आपको, Keep को अपनी जगह की जानकारी का ऐक्सेस देना होगा.
  5. अपना नोट बंद करने के लिए, हो गया पर या नोट के बाहर क्लिक करें.

अपना रिमाइंडर बदलने के लिए, नोट के नीचे मौजूद रिमाइंडर के समय या जगह पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: कोई रिमाइंडर मिटाने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, रिमाइंडर मिटाएं Delete reminder पर क्लिक करें.

आगे के लिए सेट किए गए रिमाइंडर देखना

  1. अपने कंप्यूटर पर, keep.google.com पर जाएं.
  2. Keep में सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद, रिमाइंडर पर क्लिक करें.
  3. आपको वे सभी नोट दिखेंगे जिनके लिए आगे के रिमाइंडर सेट किए गए हैं.

ऐसे रिमाइंडर देखना जो नोट के साथ अटैच नहीं हैं

हो सकता है कि कुछ रिमाइंडर अब नोट में अटैच न हों. ऐसे रिमाइंडर को देखा और मैनेज किया जा सकता है.

  1. keep.google.com पर जाएं.
  2. Keep में सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद, रिमाइंडर पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, आपको सूचना  दिखेगी. 
  4. ऐसे रिमाइंडर जो नोट के साथ अटैच नहीं हैं, उन्हें देखने के लिए, देखें पर क्लिक करें.
  5. सूचना को खारिज किया जा सकता है या ऐसे किसी भी रिमाइंडर को मिटाया जा सकता है जो नोट के साथ अटैच नहीं हैं.

रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर सेट किए गए समय में बदलाव करना

सुबह, दोपहर, और शाम के लिए, पहले से सेट किए गए रिमाइंडर के समय को बदला जा सकता है. रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में बदलाव करने का तरीका जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1151344156144608154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false