अपने नोट के लिए रिमाइंडर सेट करना

किसी खास जगह पर पहुंचने या किसी खास समय से जुड़े नोट के लिए रिमाइंडर सेट किए जा सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Keep ऐप्लिकेशन Google Keep खोलें.
  2. किसी नोट पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, मुझे याद दिलाएं बाद में याद दिलाएं पर टैप करें.
  4. आप यह सेट कर सकते हैं कि किसी खास समय या जगह पर रिमाइंडर बंद हो जाए:
    • समय का रिमाइंडर: डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में से किसी एक पर टैप करें या तारीख और समय चुनें पर टैप करें. आप रिमाइंडर को दोहराने के लिए भी सेट कर सकते हैं.
    • जगह का रिमाइंडर: जगह चुनें पर टैप करें. इसके बाद, जगह का नाम या पता डालें और हो गया हो गया पर टैप करें. आपको Keep को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी.
  5. आपके नोट का रिमाइंडर, किसी भी लेबल के बगल में मौजूद नोट टेक्स्ट के नीचे दिखेगा.
  6. अपना नोट बंद करने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

अपने रिमाइंडर को किसी भी समय बदलने या मिटाने के लिए, नोट के नीचे मौजूद रिमाइंडर के समय या जगह पर टैप करें.

अहम जानकारी: सेट की गई जगह के हिसाब से बिल्कुल सही रिमाइंडर पाने और डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए, वाई-फ़ाई चालू करें.

आगे के लिए सेट किए गए रिमाइंडर देखना

  1. Keep ऐप्लिकेशन Google Keep खोलें.
  2. Keep में सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू उसके बाद रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. आपको वे सभी नोट दिखेंगे जिनके लिए आगे के रिमाइंडर सेट किए गए हैं.

रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर सेट किए गए समय में बदलाव करना

सुबह, दोपहर, और शाम के लिए, पहले से सेट किए गए रिमाइंडर के समय को बदला जा सकता है. रिमाइंडर के लिए डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए समय में बदलाव करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5914452376874811634
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false