अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर नोट पिन करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Android डिवाइसों के लिए उपलब्ध है.

Android डिवाइस पर, Keep नोट होम स्क्रीन पर विजेट के तौर पर पिन किए जा सकते हैं. नए नोट और सूचियां बनाने के लिए एक विजेट जोड़ा भी जा सकता है.

अपनी होम स्क्रीन पर नोट या सूची जोड़ना

अहम जानकारी: आपके डिवाइस पर Google Keep ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होना चाहिए. 

  1. अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. विजेट विजेट पर टैप करें.
  3. Google Keep ऐप्लिकेशन खोजें.
  4. “Keep नोट” में जाकर, वह विजेट ढूंढें जिसे जोड़ना है.
    • किसी नोट को अपनी होम स्क्रीन पर पिन करने के लिए, "सिंगल नोट" विजेट चुनें.
    • अपनी होम स्क्रीन पर कई नोट पिन करने के लिए, "नोट कलेक्शन" विजेट चुनें.
    • अपनी होम स्क्रीन से तुरंत नोट बनाने के लिए, "क्विक कैप्चर" विजेट चुनें.
  5. विजेट को दबाकर रखें. 
  6. विजेट को जहां चाहें वहां स्लाइड करें. 
  7. अगर आपने Google Keep ऐप्लिकेशन पर एक से ज़्यादा खातों का इस्तेमाल किया है, तो एक खाता चुना जा सकता है.
  8. (ज़रूरी नहीं) अगर आपने:
    • सिंगल नोट विजेट जोड़ा है, तो वह नोट चुनें जिसे आपको अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ना है.
    • नोट कलेक्शन विजेट जोड़ा है, तो चुनें कि आपको कौनसे नोट दिखाने हैं- सभी, पिन किए गए या किसी खास लेबल वाले.

अपने होम पेज पर विजेट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

होम स्क्रीन पर किसी नोट में बदलाव करना

अगर आप सिंगल नोट विजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सीधे होम स्क्रीन से नोट में बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. वह Keep नोट विजेट ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है.
    • सूची में मौजूद आइटम पर सही का निशान लगाने या हटाने के लिए, होम स्क्रीन पर मौजूद चेकबॉक्स पर टैप करें.
    • टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए, नोट के सबसे नीचे दाईं ओर, Keep ऐप्लिकेशन में खोलें Open in Keep पर टैप करें. 

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4006467847731794492
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false