बातचीत को लॉक करना

'कॉन्टेंट कौन मॉडरेट कर सकता है' अनुमति ज़रूरी है.

जब आप किसी बातचीत को लॉक करते हैं, तो पोस्ट पर जवाब देने और दूसरी गतिविधि करने की सुविधा भी ब्लॉक हो जाती है.

नई बातचीत को लॉक करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • अगर ग्रुप में कोई बातचीत नहीं की गई है, तो बातचीत शुरू करें पर क्लिक करें.
    • अगर आप नई बातचीत शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर बाईं ओर, नई बातचीत पर क्लिक करें.
  4. विषय के दाईं ओर, बातचीत लॉक करें पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा बातचीत को लॉक करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • किसी एक बातचीत को लॉक करने के लिए—उस बातचीत पर क्लिक करें.
    • एक से ज़्यादा बातचीत को लॉक करने के लिए—हर एक बातचीत पर माउस ले जाएंऔर फिरपोस्ट करने वाले के नाम के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. ऊपर दाईं ओर, बातचीत लॉक करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18242355138981381369
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false