ग्रुप के लोगों पर प्रतिबंध लगाना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

आप किसी ग्रुप के लोगों को उसमें हिस्सा लेने से रोकने के लिए, उन पर पाबंदी लगा सकते हैं. जब आप ग्रुप के किसी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो वह उस ग्रुप को देख सकता है या खोज सकता है. हालांकि, उसे तब तक ग्रुप में नहीं जोड़ा जा सकता या शामिल होने का न्योता नहीं दिया जा सकता, जब तक आप उस पर लगा हुआ प्रतिबंध नहीं हटा लेते.

ग्रुप के लोगों पर पाबंदी लगाना

'सदस्यों को कौन मैनेज कर सकता है' अनुमति ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. किसी मौजूदा सदस्य पर पाबंदी लगाने के लिए:
    1. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
    2. सदस्य के नाम के बगल में बने बॉक्स पर, सही का निशान लगाएं.
    3. सदस्य पर पाबंदी लगाएं  पर क्लिक करें.
  4. जो लोग सदस्य नहीं हैं उन पर पाबंदी लगाने के लिए:
    1. बाएं पैनल में, लोगउसके बादपाबंदी वाले उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
    2. उपयोगकर्ताओं पर पाबंदी लगाएं फ़ील्ड में, नाम या ईमेल पते डालेंउसके बाद उपयोगकर्ताओं पर पाबंदी लगाएं पर क्लिक करें.

पाबंदी वाले उपयोगकर्ताओं को देखना या उन पर लगी पाबंदी हटाना

'सदस्यों को कौन मैनेज कर सकता है' अनुमति ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, लोगउसके बादपाबंदी वाले उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. कोई एक विकल्प चुनें:
    • किसी उपयोगकर्ता पर लगी पाबंदी हटाने के लिए, दाईं ओर मौजूद उपयोगकर्ता एंट्री में, उपयोगकर्ता से पाबंदी हटाएं  पर क्लिक करें.
    • एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं पर लगी पाबंदी हटाने के लिए, उपयोगकर्ता के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएंउसके बाद दाईं ओर मौजूद सूची में ऊपर उपयोगर्ता से पाबंदी हटाएं   पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1891710414086146363
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false