किसी ग्रुप के लिए अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब सेट अप करना

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऑफ़िस या स्कूल के खाते से साइन इन करना होगा. आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

मालिक और मैनेजर अपने ग्रुप के लिए, अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब सेट अप कर सकते हैं. अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब, वे मैसेज होते हैं जो ग्रुप को मिले ईमेल के जवाब में भेजे जाते हैं. इन जवाबों से भेजने वालों को पता चलता है कि उनके मैसेज ग्रुप को मिल गए हैं. 

मैसेज मॉडरेशन की सुविधा चालू होने पर, मैसेज को स्वीकार करने के बाद ही अपने-आप जवाब भेजा जाएगा. नए मैसेज को स्वीकार करना या उन्हें ब्लॉक करना पर जाएं.

ऑटो रिप्लाई सेट अप करना

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ग्रुप की सेटिंगऔर फिरईमेल के विकल्प पर जाएं.

  4. अपने-आप जवाब सेक्शन में, उन जवाबों के बगल वाले बॉक्स चुनें जिन्हें आप चालू करना चाहते हैं. इसके बाद, कोई मैसेज डालें.

    आप संगठन और उससे बाहर के सदस्यों के लिए, अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब की सुविधा अलग-अलग सेट अप कर सकते हैं. ऐसे लोग जो इस ग्रुप के सदस्य नहीं हैं उनके लिए भी अपने-आप भेजे जाने जवाब की सुविधा अलग से सेट अप की जा सकती है.

  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2086144883700352854
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false