बुरे बर्ताव या कानूनी मामले की शिकायत करना

आपके शिकायत सबमिट करने के बाद हम उसकी जांच करेंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. हम आपसे तभी संपर्क करेंगे, जब हमें ज़्यादा जानकारी चाहिए होगी या हमें आपको कोई और जानकारी देनी होगी.

ध्यान दें: किसी ग्रुप या उसके कॉन्टेंट की शिकायत करने से, उस ग्रुप में आपकी सदस्यता खत्म नहीं होती है. सदस्यता छोड़ने के लिए, किसी ग्रुप को छोड़ना या ईमेल की सदस्यता छोड़ना लेख में बताया गया तरीका अपनाएं.

नफ़रत या हिंसा को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट, शेयर की गई निजी जानकारी या कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाओं के प्रचार की शिकायत करना

आप नफ़रत या हिंसा को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट, शेयर की गई निजी जानकारी या कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाओं के प्रचार की शिकायत कर सकते हैं. ये शिकायत किसी ग्रुप, बातचीत या मैसेज के ख़िलाफ़ हो सकती है.

ग्रुप की शिकायत करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. ग्रुप खोजें या ब्राउज़ करेंइसके बादग्रुप पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा इसके बादबुरे बर्ताव वाले ग्रुप की शिकायत करें पर क्लिक करें.

बातचीत की शिकायत करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. बातचीत खोजें या ब्राउज़ करेंइसके बादबातचीत पर क्लिक करें.
  3. ऊपर दाईं ओर, बुरे बर्ताव की शिकायत करें पर क्लिक करें.

मैसेज की शिकायत करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. मैसेज खोजें या ब्राउज़ करेंइसके बादमैसेज पर क्लिक करें.
  3. मैसेज की तरफ़ पॉइंट करके दाईं ओर, ज़्यादा इसके बादमैसेज की बुरे बर्ताव के रूप में शिकायत करें पर क्लिक करें.

गैरकानूनी गतिविधि की शिकायत करना

आपको जो मैसेज गैरकानूनी लगते हैं उनकी शिकायत करें.

किसी नाबालिग की फ़ोटो की शिकायत करना

फ़ोटो में शामिल नाबालिग आप खुद हैं या आप उस नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक हैं, तो आप उस फ़ोटो को शेयर करने से रोकने का अनुरोध कर सकते हैं.

Google की सेवा की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11532715993295414838
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false
false
false