कोई ग्रुप या उसकी ईमेल सदस्यता छोड़ना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अगर आपको किसी ग्रुप में अब हिस्सा नहीं लेना या ग्रुप के ईमेल नहीं पाने, तो आपके पास दो विकल्प हैं:

  • ग्रुप के ईमेल पाने की सदस्यता छोड़ना—ऐसा करने पर, ग्रुप की आपकी सदस्यता खत्म नहीं होगी, लेकिन आपको ग्रुप की गतिविधियों से जुड़े ईमेल नहीं मिलेंगे.
  • ग्रुप छोड़ना—अगर यह सार्वजनिक ग्रुप नहीं है, तो इस कार्रवाई को करने के बाद ग्रुप को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
  • अपनी सेटिंग बदलना—अगर मुझे उनके ग्रुप में जोड़ें सेटिंग चालू है, तो ग्रुप का मैनेजर आपकी अनुमति के बिना, आपको किसी ग्रुप में जोड़ सकता है और आपको उस ग्रुप में मैसेज भेज सकता है. मैं उन ग्रुप में शामिल हूं जिनमें शामिल होने के लिए मैंने अनुरोध नहीं किया था में दिए गए निर्देशों का पालन करके, किसी को भी आपको ग्रुप में सीधे जोड़ने से रोकें.

Google Groups का इस्तेमाल करके, किसी ग्रुप को छोड़ना या उसकी सदस्यता छोड़ना

अगर आपको किसी ग्रुप से ईमेल नहीं पाना है, तो आपके पास ग्रुप छोड़ने या ग्रुप की सेटिंग बदलने का विकल्प होता है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. ग्रुप को चुनेंऔर फिर कोई विकल्प चुनें:
    • अगर ग्रुप में शामिल रहते हुए ईमेल पाना बंद करना है, तो सदस्यता के दिखाए जा रहे विकल्पों पर क्लिक करेंऔर फिरकोई ईमेल नहीं चुनें.
    • अगर ईमेल पाना बंद करने के लिए ग्रुप छोड़ने का विकल्प चुनना है, तो ग्रुप छोड़ें और फिरहां, ग्रुप छोड़ें पर क्लिक करें.

ईमेल का इस्तेमाल करके, कोई ग्रुप और उसकी ईमेल सदस्यता छोड़ना

कोई ग्रुप और उसकी ईमेल सदस्यता छोड़ने के लिए, ग्रुप का नाम+unsubscribe@ग्रुप डोमेन पर ईमेल भेजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, mygroup@googlegroups.com ग्रुप को छोड़ने के लिए, mygroup+unsubscribe@googlegroups.com पर मैसेज भेजें. इसके लिए, आपको ईमेल का विषय या बॉडी टेक्स्ट डालने की ज़रूरत नहीं है.

किसी ग्रुप को छोड़ने में आने वाली समस्याओं को हल करना

अगर आपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन किया है, तो आपके पास किसी ऐसे ग्रुप को छोड़ने का विकल्प नहीं होगा जिसे आपके एडमिन ने, आपके ऑफ़िस या स्कूल के सभी सदस्यों को शामिल करने के लिए सेट किया है. 

अगर ईमेल पाने की सदस्यता छोड़ने के बावजूद आपको ईमेल मिल रहे हैं, तो पक्का करें कि:

  • आपने सदस्यता छोड़ने के लिए, उसी ईमेल पते का इस्तेमाल किया हो जिस पर ग्रुप के ईमेल मिलते हैं.
  • ईमेल किसी ऐसे पते से फ़ॉरवर्ड नहीं किए जा रहे हों जो अब भी ग्रुप से जुड़ा हुआ है. अगर ऐसा है, तो उस ईमेल पते पर मैसेज भेजकर अपना ईमेल पता हटाने का अनुरोध करें.
  • आपने किसी ग्रुप में साइन अप करने के लिए, एक से ज़्यादा ईमेल पतों का इस्तेमाल न किया हो. अगर आपने ऐसा किया है, तो उन ईमेल पतों की सदस्यता भी छोड़ें.
  • आपने जिस ग्रुप को छोड़ा है वह किसी दूसरे ग्रुप में नेस्ट न हो. आपको दूसरे ग्रुप से तब तक ईमेल मिलते रहेंगे, जब तक कि आप उसे भी नहीं छोड़ देते.
  • आपने सदस्यता छोड़ने के लिए, Google Groups के डेस्कटॉप वर्शन का इस्तेमाल किया हो. डेस्कटॉप साइट इस्तेमाल करके ही कोई ग्रुप छोड़ा सकता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18108568717312234742
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false